बाजारों में मिलने वाली ब्‍लीच क्रीम चेहरे के लिए काफी हानिकारक होती है. उसमें तरह तरह के रसायनों के अलावा ऐसे तत्‍व होते हैं जो बाद में त्‍वचा पर प्रभाव डालते हैं.

अगर आपके पास थोड़ा सा टाइम हो तो क्‍यूं न घर में ही ब्‍लीच तैयार कर लिया जाए. इसको लगाने पर आपका चेहरा तो निखरेगा ही और साथ में ब्‍लीच जैसी चमक भी आ जाएगी. चलिए जानते हैं घर में ब्‍लीच बनाने की विधि.

ब्‍लीच तैयार करने की विधि

  • जैतून और चीनी का स्‍क्रब: इस स्‍क्रब को बनाने के लिए ऑवि ऑयल और चीनी को मिलाएं और फिर अपने चेहरे को थोडी देर तक स्‍क्रब करें. इससे चेहरा बिल्‍कुल चमक उठेगा.
  • औरेंज पील एंड क्रीम: किसी भी प्रकार का स्ट्रिस फल या सब्‍जी का प्रयोग प्राकृतिक रुप से ब्‍लीच का कार्य करती है. संतरे के छिलकों को धूप में सुखा कर मिक्‍सर में ग्राइंड कर लें और उस पाउडर में थोडी से मलाई मिला कर पेस्‍ट बना लें. अब इस पेस्‍ट को अपने चेहरे और गदर्न पर 10 मिनट लगाएं.
  • टमाटर-नींबू का जूस: टमाटर के गूदे में ताजे नींबू के रस को मिलाएं और उसे अपने चेहरे को साफ करें. कुछ दिन तक ऐसा करने से चेहरे में काफी निखार आ जाएगा क्‍योंकि यह एक अम्‍लीय मिश्रण है.
  • नींबू, कुकुंबर और गेंहू: एक मिक्‍सर में कुकुंबर को ग्राइंड करें और उसमें नींबू का रस मिला दें. अब एक कटोरे इस पेस्‍ट को डालें और उसमें थोडा सा बेसन या फिर गेहूं के आटे को मिला कर अपनी त्‍वचा पर लगा लें.
  • हल्‍दी-नींबू पेस्‍ट: खड़ी हल्‍दी को ग्राइंडर में पीस कर फिर उस पाउडर में नींबू का रस मिला लें. अब इस मिश्रण को अपनी त्‍वचा पर लगा लें. ध्‍यान रखें कि बाज़ार में मिलने वाले हल्‍दी पाउडर को न खरीदें क्‍योकि इससे चेहरे पर लगाने से रैश पड़ जाते हैं.
  • सफेद सिरका: आपने इसका प्रयोग पिंपल को हटाने के लिए जरुर किया होगा. पर अगर आपको सर बर्न या चेहरा बुझा बुझा सा रहता है तो विटामिन सी से भरा यह सफेद सिरका लाजवाब है. इसको एक टोनर के रुप में इस्‍तमाल करें. यानी की एक कौटन बॉल लें और सिरके में भिगोकर उससे चेहरा साफ करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...