थोड़ी उम्र बढ़ने पर शरीर में कोलोजन कम होने लगता है और स्किन टैक्स्चर में परिवर्तन आ जाता है. इस का परिणाम यह होता है कि स्किन पहले जैसी मुलायम और लचीली नहीं रहती और नमी कम होने से झुर्रियां दिखने लगती हैं. ऐसे में इन बदलावों को छिपाने और सुंदर दिखने के लिए मेकअप की बहुत जरूरत होती है. किंतु मेकअप करने की सही जानकारी न होने से चेहरा सुंदर दिखने की जगह भद्दा दिखने लगता है. अत: इन टिप्स पर गौर कर बढ़ती उम्र में भी अपनी सुंदरता से सब को मंत्रमुग्ध कर सकती हैं:

1. स्किन की नमी बनी रहे, इस के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करना ठीक होगा.

2. फाउंडेशन या बेस क्रीम स्किन से मेल खाते रंग से 1 शेड कम चुनी जाए तो उम्र कई गुना कम दिखेगी.

3. बीबी क्रीम को अपना साथी बना लें. मेकअप से पहले चेहरा इस से कवर करें.

4. चेहरे पर दागधब्बे अधिक हों तो बीबी की जगह सीसी क्रीम का प्रयोग करें.

5. फाउंडेशन लगाने के लिए ब्रश या ब्यूटी ब्लैंडर स्पंज का इस्तेमाल करते हुए तब तक ब्लैंड करें जब तक वह स्मूद न हो जाए तथा चेहरे की बारीक धारियां छिप न जाएं. हाथ के प्रयोग से फाउंडेशन ऊपरी सतह पर ठहर जाएगा और चेहरा जवां दिखने की जगह असामान्य दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें- फटी एड़ियां: अब कल की बात

6. फेस पाउडर का प्रयोग कम ही करें और ऐसे स्थान पर तो बिलकुल ही न करें जहां उम्र की लकीरें दिख रही हों जैसेकि आंखों के आसपास. वहां पाउडर अप्लाई करने से ‘क्रो फीट’ साफसाफ दिखने लगते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...