‘मुझे तो बहुत ज्यादा टैंशन हो रही है कि मैं अपनी बर्थडे पार्टी के दिन कैसी लगूंगी, सभी की नजरें मेरी तरफ होंगी,’ ऐसा हर उस लड़की के मन में चल रहा होता है जो अपने लुक्स के लिए कौंशियस होती है. इस के लिए जरूरी है कि आप का मेकअप ऐसा हो कि सभी की नजरें आप के खूबसूरत चेहरे पर टिक जाएं. ऐसे में जिस से भी आप मेकअप कराएं उस से मेकअप के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें. उसे मेकअप के बारे में पूरी जानकारी होनी बेहद आवश्यक है. आप को भी पता होना चाहिए कि आजकल क्या ट्रैंड चल रहा है. चाहे वह पार्टीज में हों, शादी में या कालेज कैंपस में. जानिए, आजकल के मेकअप ट्रैंड्स के बारे में :

ऐसा हो मेकअप

हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा ब्राइट दिखने के चक्कर में आप डार्क मेकअप करा लेती हैं, जो बेहद भद्दा नजर आता है. ऐसे में आप का मेकअप ऐसा हो कि वह नैचुरल लुक दे. आजकल नैचुरल मेकअप की काफी डिमांड है. अपनी ब्यूटीशियन से कहें कि मेकअप ऐसा हो कि जो न तो ज्यादा लाइट लगे और न ही डार्क.

डिमांडिंग मेकअप

शिमर मेकअप, ट्रैंडी मेकअप, ग्लौसी मेकअप, चौकलेटी, वैट लुक मेकअप, मैट फिनिश, टिंट मेकअप आदि चलन में हैं.

लिपस्टिक

लिपस्टिक के वार्म शेड्स कोरल और बैरी काफी जीवंत और खिलेखिले लगते हैं, जबकि कूल टोन्स पर्पल और ब्लू थकान भरे लगते हैं. यदि आप के लिप्स छोटे हैं तो उन्हें लाइनर से आउटलाइन कर के शेप बढ़ाएं ताकि वे उभर कर दिखें. लिप्स बड़े हैं तो अंदर की ओर आउटलाइन करें. यदि आप ड्रैस के मुताबिक लिपस्टिक लगाएंगी तो अच्छी लगेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...