भारी या गहरा मेकअप न करें: औफिस में भारी या गहरा मेकअप सही नहीं होता. प्रोफेशनल लुक के लिए हल्का, नेचुरल दिखने वाला मेकअप ही चुनें.

गाढ़े या चमकीले रंग न पहनें: ऑफिस में चमकीले या बोल्ड रंग बहुत अच्छे नहीं लगते. कॉर्पोरेट लुक के लिए न्यूट्रल और प्राकृतिक रंगों के कपड़े पहनें और वैसा ही मेकअप लगाएं.

आईलाइनर या मस्कारा का ज्यादा इस्तेमाल न करें: थोड़ा सा आईलाइनर और मस्कारा आपकी आंखों को निखारने में मदद कर सकता है लेकिन बहुत ज्यादा लगाना अव्यवसायिक होता है. ज्यादा आईलाइनर और मस्कारा लगाने से आपकी आंखें हैवी और काली दिखाई देती हैं जिससे वे छोटी नजर आएंगी. यह आपकी आंखों की प्राकृतिक सुंदरता को कम कर सकता है.

बहुत ज्यादा परफ्यूम न लगाएं: कौर्पोरेट माहौल में बहुत ज्यादा परफ्यूम या कोलोन लगाना आपके आस-पास के लोगों के लिए परेशानी पैदा करने वाला हो सकता है. यह उन लोगों के लिए भी एक समस्या हो सकती है जिन्हें तेज गंध से एलर्जी या संवेदनशीलता हो सकती है. हल्की, कान के पीछे और गरदन जैसे पल्स पाइंट पर परफ्यूम लगाने से भी ज्यादा खुशबू नहीं आएगी.

कौर्पोरेट जौब में प्रोफेशनल और कौफिडेंट दिखना अत्यंत महत्वपूर्ण है. सही मेकअप आप के चेहरे को तरोताजा और तराशा हुआ दिखा सकता है, जिससे आप अधिक कॉन्फिडेंस से भरी हुई महसूस करती हैं. मेकअप आपके लुक को पूरा करता है और आपके व्यक्तित्व को निखारता है. विशेषकर तब जब आप महत्वपूर्ण मीटिंग्स या प्रेजेंटेशंस में भाग ले रही होती हैं. एक अच्छा मेकअप आपको और भी प्रभावी बनाता है. एक सुव्यवस्थित और खूबसूरत मेकअप यह दिखाता है कि आप अपनी भूमिका को गंभीरता से लेती हैं और हर स्थिति के लिए तैयार हैं.

कौर्पोरेट लुक के लिए मेकअप के स्टेप्स

सबसे पहले, अपनी स्किन को अच्छी तरह साफ करें, टोन करें और एक अच्छी क्वालिटी का मॉइस्चराइजर लगाएं. यह आपकी स्किन हाइड्रेटेड और तैयार करेगा.

अपने स्किन टोन से मेल खाता हुआ फाउंडेशन चुनें. इसे छोटे डॉट्स में चेहरे पर लगाएं और ब्लेंडिंग स्पॉन्ज या ब्रश का उपयोग करके अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि आपकी त्वचा एक समान और नैचुरल दिखे.

कंसीलर का प्रयोग आंखों के नीचे, नाक के किनारों और अन्य डार्क एरिया पर करें. यह आपके चेहरे के दाग-धब्बों और काले घेरे को छिपाने में मदद करेगा.

फाउंडेशन सेट करने के लिए हल्के हाथों से ट्रांसलूसेंट पाउडर या कम्पैक्ट पाउडर का प्रयोग करें. यह आपके चेहरे को एक मैट फिनिश देगा और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखेगा, खासकर अगर आपकी त्वचा तैलीय है.

आंखों पर न्यूट्रल या हल्के रंगों का आईशैडो चुनें, जैसे ब्राउन, बेज या हल्का गुलाबी. आईशैडो को अपनी पलकों पर हल्के हाथों से या ब्रश से लगाएं. अगर आप थोड़ा डेफिनेशन चाहती हैं तो क्रीज पर हल्का डार्क शेड भी लगा सकती हैं.

आईलाइनर का प्रयोग करके अपनी आंखों को और उभारें. ब्लैक या ब्राउन आईलाइनर का पतला सा स्ट्रोक ज़रा ऊपर जाते हुए लगाएं ताकि आंखें बड़ी और खुली दिखें.

लौंग लैश मस्कारा लगाकर अपनी पलकें को उभारें. 2 कोट्स लगाएं ताकि पलकें लंबी और घनी दिखें.

आईब्रो पेंसिल या पाउडर का उपयोग करके अपनी ऑय ब्राउज को हल्के से भरें और उन्हें नेचुरल लुक दें. सुनिश्चित करें कि वे साफ और अच्छी तरह से आकार दी गई हों, क्योंकि अच्छी ऑय ब्राउज आपके चेहरे को फ्रेम करती हैं और आपको अधिक खूबसूरत लुक देती हैं.

हल्के गुलाबी या पीच रंग के ब्लश का इस्तेमाल करें. इसे गालों की हाई बोनस पर हल्के हाथों या ब्लशिंग ब्रश से लगाएं ताकि आपके चेहरे पर एक ताजगी भरा निखार आ सके. ब्लश को अच्छी तरह से ब्लेंड करें ताकि यह नेचुरल लगे.

हाइलाइटर का हल्का सा टच अपने चीकबोन्स, नाक के ब्रिज और माथे के बीच वाले हिस्से पर लगाएं. यह आपके चेहरे को एक हेल्दी और ग्लोइंग लुक देगा.

न्यूट्रल या हल्के पिंक शेड का लिपस्टिक या लिपग्लॉस चुनें. पहले लिप लाइनर से अपने होंठों की आउटलाइन बनाएं ताकि लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे और फैलने न पाए. फिर लिपस्टिक या लिपग्लॉस लगाएं ताकि आपके होंठ प्रोफेशनल और सॉफिस्टिकेटेड दिखें.

मेकअप को बनाए रखने के और देर तक सेट रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. यह आपके मेकअप को पूरे दिन ताजा बनाए रखेगा और उसे फैलने से रोकेगा.

दिन में एक या दो बार टू वे केक या फिर कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग करें ताकि चेहरे का अतिरिक्त तेल हटाया जा सके. यह आपके चेहरे को चमकदार और तेल रहित बनाए रखेगा.

औफिस के पर्स में दिनभर टच-अप के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर या टू वे केक साथ रखें. यह आपके चेहरे को ताजा और मैट बनाए रखेगा.

अपने पर्स में लिप बाम या लिपस्टिक जरूर रखें जो लिप्स को फ्रेश और मॉइस्चराइज रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

मिनी परफ्यूम या बौडी मिस्ट का इस्तेमाल बौडी को फ्रेश और खुशबूदार महसूस करने के लिए साथ रखें.

पर्स में मिरर और कंघी अपने लुक को चेक और ठीक करने के लिए रखें.

मिनी मेकअप ब्रश भी फटाफट टचअप के लिए रख सकते हैं.

इस प्रकार सही मेकअप और कुछ आसान टिप्स से आप ऑफिस में हमेशा प्रोफेशनल, कॉन्फिडेंट और खूबसूरत दिख सकती हैं. कौर्पोरेट लुक के लिए मेकअप को सरल और सजीव रखें, ताकि आप हर दिन प्रभावी और आत्मविश्वास से भरी रहें.

-भारती तनेजा, सौंदर्य विशेषज्ञा 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...