Makeup Tips : गर्मियों का मौसम आते ही जहां एक तरफ लाइट, फ्रेश और ब्राइट लुक की चाहत होती है, वहीं पसीना, गर्म हवाएं और चिपचिपापन हमारे मेकअप के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं. सुबहसुबह किया गया परफेक्ट मेकअप चंद घंटे में बहकर चेहरे पर धब्बे या पैच छोड़ देता है. लेकिन कुछ स्मार्ट ट्रिक्स और सही प्रोडक्ट्स की मदद से आप अपने मेकअप को पूरा दिन टिकाऊ और स्मज-फ्री बना सकती हैं.
1. क्लीन स्किन से करें शुरुआत
मेकअप लगाने से पहले चेहरे की सफाई बेहद जरूरी है, ध्यान रखें-
• फेस वाश: चेहरे को किसी माइल्ड फेसवॉश से धोएं ताकि एक्स्ट्रा ऑयल और पसीना साफ हो जाए.
• आइस क्यूब या टोनर: चेहरे को ठंडा करने के लिए आइस क्यूब को कपड़े में लपेट कर हल्के हाथों से चेहरे पर रब करें. इससे पोर्स टाइट हो जाएंगे और पसीना कम आएगा.
• टोनर: औयली स्किन के लिए एल्कोहल-फ्री टोनर इस्तेमाल करें, इससे स्किन फ्रेश रहती है.
2. औयल-फ्री मौइस्चराइज़र और सनस्क्रीन लगाएं
गर्मी में स्कीन वैसे ही इतना औयल रिलिज करती है, ऐसे में और तेल अपने चेहरे पर न मलें. मौइस्चराइजर जरूरी है, बस हल्का और औयल-फ्री होना चाहिए. इसके बाद मैट फिनिश सनस्क्रीन लगाएं ताकि स्किन सुरक्षित भी रहे और चिपचिपी न लगे. SPF वाला प्राइमर भी एक बेहतरीन औप्शन है, जो दो काम एक साथ कर देगा. कम से कम एसपीएफ 50 प्लस के प्रोडक्ट ही चुनें.
3. प्राइमर – मेकअप को लौक करने का सीक्रेट
अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप पसीने में भी न बहे, तो प्राइमर को स्किप न करें. यह मेकअप को स्किन पर अच्छे से सेट करता है और पसीने से प्रोटेक्ट करता है. वॉटर बेस्ड प्राइमर चुनें. खासकर T-zone (माथा, नाक और ठुड्डी) पर जरूर लगाएं क्योंकि सबसे ज्यादा पसीना वहीं आता है.
4. लिक्विड और क्रीम प्रोडक्ट्स से बचें
गर्मियों में पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट्स बेहतर होते हैं क्योंकि ये जल्दी ड्राई होते हैं और स्किन पर लंबे समय तक टिकते हैं. मैट फिनिश और औयल-फ्री फाउंडेशन चुनें, BB/CC क्रीम या मूज़ भी हल्के विकल्प होते हैं. ब्लश और हाइलाइटर में भी पाउडर फौर्म लें.
5. फाउंडेशन को सेट करें लूज़ पाउडर से
फाउंडेशन लगाने के बाद एक पतली लेयर ट्रांसलूसेंट पाउडर या कंपैक्ट पाउडर लगाएं. इससे फाउंडेशन लॉक हो जाता है और स्किन मैट बनी रहती है. आप चाहें तो ब्लौटिंग पेपर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं ताकि एक्स्ट्रा औयल सोख लिया जाए.
6. आई मेकअप को बनाएं स्मज-प्रूफ
आप अगर आईलाइनर और काजल पसंद करती हैं तो हमेशा वाटरप्रूफ और जेल बेस्ड फौर्मूला चुनें. डे टाइम में आइशैडो को स्किप किया जा सकता है लेकिन अगर इस्तेमाल करना है तो क्रीम या मेटालिक की जगह पाउडर बेस आईशैडो को ही चुनें. वाटरप्रूफ मस्कारा लगाएं ताकि पसीने में बह न जाए. वैसे गर्मी में आप आईमेकअप पर ज्यादा फोकस न करें. सिर्फ मस्कारा से ही आपको लाइट और अच्छी लुक मिल जाएगी.
7. लिपस्टिक हो लौन्ग-लास्टिंग
लिप्स पर पहले हल्का लिप बाम लगाएं ताकि ड्राई न हों, उसके बाद लिप लाइनर से आउटलाइन करके लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाएं. चाहें तो टिशू पेपर से हल्का दबाकर दो कोट लगाएं, इससे लिपस्टिक ज्यादा देर टिकेगी. आप अगर हैवी लिप्स्टिक न लगाना चाहें तो मार्केट में उपलब्ध लिप टिंट लगा सकती हैं. इससे आपको लिप्स पर हेवीनैस भी नहीं लगेगी और होठों पर हल्का रंग भी आ जाएगा.
8. सेटिंग स्प्रे – फिनिशिंग टच जो मेकअप को सील करता है
सेटिंग स्प्रे गर्मी के लिए एक वरदान है. मेकअप के बाद हल्के हाथ से पूरे चेहरे पर स्प्रे करें. इससे मेकअप पूरे दिन फ्रेश दिखेगा और स्मज नहीं होगा.
9. इन बातों का रखें खास ध्यान
बार-बार चेहरे को रगड़ें नहीं, इससे चेहरे पर पैच पड़ सकते हैं. फेस पर टिशू या ब्लौटिंग पेपर से हल्के हाथ से पसीना साफ करें. हैवी लेयरिंग से बचें, जितना मिनिमल मेकअप उतना अच्छा. टचअप किट भी अपने साथ रखना न भूलें. जिसमें आप सेटिंग पाउडर जरुर रखें. साथ ही जो शैड आपने लिप्स पर कैरी किया है उसको जरुर रखें. साथ ही आप डायरेक्ट धूप में जाने के टाइम पर छतरी या दुप्पटे से अपना फेस जरुर कवर कर लें. एक छोटा मिरर भी अपने पास रखें, बहरहाल आपका मोबाइल भी शीशे की तरह यूज हो सकता है लेकिन कई बार आपके कैमरे के फिल्टर आपको असल स्थिति बयां नहीं करते, इसलिए मिनी मिरर जरुर कैरी करें.
गर्मी में पसीना आना स्वाभाविक है, लेकिन सही स्किन प्रेप, सही प्रोडक्ट और कुछ आसान ट्रिक्स की मदद से आप अपने मेकअप को पूरे दिन टिकाऊ बना सकती हैं. तो अगली बार जब बाहर जाने की प्लानिंग हो, तो इन टिप्स को जरूर आज़माएं.