गरमी के मौसम में त्वचा में कुछ बदलाव दिखने लगते हैं क्योंकि त्वचा के सैल्स इस बदलते मौसम के अनुसार बदलने लगते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप न केवल अपने मेकअप में बदलाव करें, बल्कि ट्रैंड और रंगों आदि पर भी ध्यान दें.

डीप औरेंज, पल्म औरेंज, पिंक, कोरल पिंक, पेल रैड आदि रंग गरमी के मौसम के लिए आदर्श मानते जाते हैं और आजकल फिर इन का चलन भी है.

वैसे तो गरमी के मौसम में किसी भी तरह की त्वचा पर मेकअप करना कठिन काम होता है, लेकिन तैलीय त्वचा पर यह खासतौर पर बेहद कठिन होता है.

अन्य फाउंडेशन की तुलना में क्रीम फाउंडेशन अधिक मेहनत मांगता है और साथ ही इस के कारण त्वचा अधिक तैलीय भी हो जाती है. इसलिए तैलीय त्वचा वाले इसे इस्तेमाल करने से पहले मैटिफाइंग प्राइमर का या फिर औयलफ्री मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से त्वचा का तैलीय तत्त्व सूख जाएगा और मेकअप के बाद वह ठीक दिखेगी.

इस के अलावा लिक्विड फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन यह त्वचा को सुखाता है और तैलीय त्वचा पर तो लिक्विड फाउंडेशन बहुत ही कम समय टिक पाता है. इसलिए सर्वश्रेष्ठ उपाय यही होगा कि आप क्रीम फाउंडेशन को ही त्वचा में ज्यादातर स्थानों पर कवच की तरह इस्तेमाल करें.

तैलीय त्वचा के लिए पाउडर फाउंडेशन की भी सलाह नहीं दी जाती, क्योंकि वह चिपका सा नजर आता है.

लिप बाम भी इस्तेमाल करना जरूरी होता है. ऐसा इसलिए नहीं कि इस मौसम में आप के होंठ सूखते हैं, बल्कि इसलिए कि होंठों पर सूखे का निशान न पड़े. इसलिए होंठों पर लिप बाम लगाएं और उन्हें सुरक्षित रखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...