गरमी के मौसम में त्वचा में कुछ बदलाव दिखने लगते हैं क्योंकि त्वचा के सैल्स इस बदलते मौसम के अनुसार बदलने लगते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप न केवल अपने मेकअप में बदलाव करें, बल्कि ट्रैंड और रंगों आदि पर भी ध्यान दें.
डीप औरेंज, पल्म औरेंज, पिंक, कोरल पिंक, पेल रैड आदि रंग गरमी के मौसम के लिए आदर्श मानते जाते हैं और आजकल फिर इन का चलन भी है.
वैसे तो गरमी के मौसम में किसी भी तरह की त्वचा पर मेकअप करना कठिन काम होता है, लेकिन तैलीय त्वचा पर यह खासतौर पर बेहद कठिन होता है.
अन्य फाउंडेशन की तुलना में क्रीम फाउंडेशन अधिक मेहनत मांगता है और साथ ही इस के कारण त्वचा अधिक तैलीय भी हो जाती है. इसलिए तैलीय त्वचा वाले इसे इस्तेमाल करने से पहले मैटिफाइंग प्राइमर का या फिर औयलफ्री मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से त्वचा का तैलीय तत्त्व सूख जाएगा और मेकअप के बाद वह ठीक दिखेगी.
इस के अलावा लिक्विड फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन यह त्वचा को सुखाता है और तैलीय त्वचा पर तो लिक्विड फाउंडेशन बहुत ही कम समय टिक पाता है. इसलिए सर्वश्रेष्ठ उपाय यही होगा कि आप क्रीम फाउंडेशन को ही त्वचा में ज्यादातर स्थानों पर कवच की तरह इस्तेमाल करें.
तैलीय त्वचा के लिए पाउडर फाउंडेशन की भी सलाह नहीं दी जाती, क्योंकि वह चिपका सा नजर आता है.
लिप बाम भी इस्तेमाल करना जरूरी होता है. ऐसा इसलिए नहीं कि इस मौसम में आप के होंठ सूखते हैं, बल्कि इसलिए कि होंठों पर सूखे का निशान न पड़े. इसलिए होंठों पर लिप बाम लगाएं और उन्हें सुरक्षित रखें.
होंठों पर कोरल पिंक/स्किन कलर पैंसिल का इस्तेमाल करें और होंठों की आउटलाइन इस से सुरक्षित रखें. जितना हो सके इसे होंठों की प्राकृतिक सीमा के निकट खींचें और फिर उसे ध्यान से लिप पैंसिल से भरें.
लिपस्टिक इस्तेमाल करने के बजाय लिप टिंटेड बाम/ग्लौस इस मौसम में अधिक कारगर रहता है. आप औरेंज बेस्ड लिप टिंट या पिंक बेस्ड लिप टिंट इस्तेमाल कर सकती हैं. गरमी के मौसम में चटक रंग से बचें. हलके रंग ही इस मौसम में ज्यादा अच्छे लगते हैं.
यदि आप कौपर, औरेंज कलर जैसे वार्म शैडो के इस्तेमाल का मन बना रही हैं तो चमकरहित टैक्स्चर वाले आईशैडो का इस्तेमाल करें. चमकदार आईशैडो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन इस का इस्तेमाल सिर्फ शाम और रात के समय ही करें. दिन का मेकअप मैट कलर और टैक्स्चर के साथ बेहतर दिखता है और यह त्वचा के भी अनुकूल लगता है.
मेकअप में बहुत ही कम पाउडर इस्तेमाल करें, अत्यधिक पाउडर का इस्तेमाल त्वचा को और अधिक शुष्क बना सकता है या फिर मेकअप को दिखावटी भी बना सकता है.
इन दिनों आईलाइनर बेहद लोकप्रिय है और लड़कियां आंखों को शेप देने के लिए अलगअलग तरह की शेप वाले आईलाइनर आजमा रही हैं.
आईलाइनर इन दिनों काफी लोकप्रिय है और इस आईलाइनर के लिए श्रेष्ठ तरीका जैल आधारित आईलाइनर इस्तेमाल करना है. एक नुकीले ब्रश पर थोड़ा सा जैल ले कर इसे आंख के अंत में हाई पौइंट पर लगाएं और बिना रुके हुए इसे आंख के आखिर तक बिलकुल सीधा लगाएं.
– शिवल घई, एक्सप्रैशन सैलून