शरीर की खूबसूरती में नाखूनों की सुंदरता का अलग ही महत्त्व है. इस महत्त्व को महिलाएं भी बखूबी समझती हैं. इसीलिए अब सिर्फ ब्रैंडेड और कलरफुल नेलपेंट लगा कर उन का दिल नहीं भरता, बल्कि वे अब डिजाइनर नेलआर्ट करवा कर अपने नाखूनों को अपटूडेट लुक में देखना ज्यादा पसंद कर रही हैं.
पार्टी हो या फिर घर पर ही रहना हो, हर दिन एक नई नेलआर्ट के साथ इन के नाखून तैयार रहते हैं. इस बात का खुलासा कुछ अरसा पहले दिल्ली प्रैस भवन के गृहशोभा फेब इवेंट के नेलआर्ट एवं नेल ऐक्सटैंशन कंपिटिशन में हुआ जब जज पम्मी कौल (सेलिब्रिटी नेलआर्ट ऐक्सपर्ट)को यह तय करने में मुश्किल आई कि विनर का ताज किसे पहनाया जाए.
वानिया ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ओरीफ्लेम्स, आदया ब्यूटी हब द्वारा स्पौंसर किए गए इस कंपिटिशन में कई नेल आर्टिस्टों ने हिस्सा लिया.
1 घंटे की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के नेलआर्ट बना कर अपने हुनर का परिचय दिया. प्रतियोगिता की विनर रहीं पूजा तनेजा ने अपनी मौडल के नाखूनों पर 3डी लुक वाली नेलआर्ट बना कर सब को चकित कर दिया.
पूजा ने बताया कि नाखूनों को कुछ अलग स्टाइल देने के लिए 3डी नेलआर्ट का प्रयोग किया जा सकता है. इस आर्ट मेंनाखूनों पर 3-4 रंगों को ब्लैंड किया जाता है. साथ ही रंगों से ही नाखूनों पर ऐसी डिजाइन उकेरी जाती है कि देखने वालों को लगता है कि वे आकृति के तीनों भागों को देख पा रहे हैं. जबकि यह भ्रम होता है.
3डी नेलआर्ट बनाने का तरीका
इस तरह की आर्ट बनाने के लिए सब से पहले डिजाइन तय किया जाता है. इस के बाद नाखूनों पर कवर बेस लगाया जाता है. फिर 3-4 रंगों के नेलपेंट से नाखूनों पर उभरी डिजाइन बनाई जाती है. यह डिजाइन कैसी भी हो सकती है बस, रंगों के तालमेल और कलर ब्लैंडिंग से इसे 3डी लुक दिया जाता है.