फैस्टिव सीजन के शुरू होते ही लोगों के दिलों में उत्साह और ऊर्जा का संचार होने लगता है. ऐसे समय में हर लड़की चाहती है कि उस का मेकअप कुछ खास हो ताकि वह दूसरों से अलग दिखे. आइए, एल्पस ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी की डाइरैक्टर भारती तनेजा से जानते हैं फैस्टिव मेकअप के डीआईवाई टिप्स:
1. मेकअप प्राइमर
मेकअप की शुरुआत में आप पहले अपने स्किन की क्लींजिंग व टोनिंग कर के तैयार करें. फैस्टिव मूड ऐक्साइटमैंट से भरा होता है, जिस कारण पसीना भी काफी आता है. अत: मेकअप का वाटरप्रूफ होना जरूरी है. इसलिए आप फैस्टिव मेकअप के लिए वाटरप्रूफ प्रोडक्ट यूज करें.
स्किन की क्लीजिंग व टोनिंग करने के बाद आप मेकअप सीरम या प्राइमर (प्री बेस) अप्लाई करें. उस के बाद बेहद लाइट बेस लगाएं ताकि आप की अनइवन स्किन टोन नजर न आए. मेकअप बेस के लिए मार्केट में कई तरह के फाउंडेशन उपलब्ध हैं, जो स्किन को अलगअलग फिनिश देते हैं. फाउंडेशन आप की स्किन टोन से ज्यादा लाइट या ज्यादा डार्क नहीं होना चाहिए. इसे अप्लाई करने के लिए उसे उंगलियों पर लगा कर छोटेछोट डौट चेहरे पर, माथे पर, गालों पर, ठोड़ी पर लगाइए. अब ब्लैंडिंग स्पंज से फाउंडेशन को अच्छी तरह स्किन पर ब्लैंड कर लीजिए. यह बिना धब्बे छोड़े फाउंडेशन को अच्छी तरह पूरे चेहरे पर लगाने में मददगार रहता है. फाउंडेशन के बाद ब्लैंडिंग स्पंज से हलका पाउडर लगाएं ताकि आप का फांडेशन सैट हो जाए.
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल्स पर आई मेकअप से दिखें ग्लैमरस
2. बोल्ड आई मेकअप
बेस तैयार करने के बाद बारी आती है आई मेकअप की. दीवाली पर बोल्ड मेकअप करने से कतराएं नहीं, क्योंकि फैस्टिवल्स पर ऐसा मेकअप ही अच्छा लगता है. काजल, आईलाइनर और आईशैडो का प्रयोग कर अपनी आंखों को और खूबसूरत बनाएं. यदि आंखों के पास के काले घेरों को छिपाना है तो एक शेड डार्क कंसीलर लगाएं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन