आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में किसी के पास भी अपने लिए समय नहीं है, खासकर के महिलाओं के पास . कभी बच्चों को तैयार करने की जल्दी , तो कभी आफिस पहुंचने में देरी , तो तभी घर आफिस का स्ट्रैस , इसी कारण महिलाएं खुद के लुक पर ध्यान नहीं दे पाती हैं. और जब खुद के लिए थोड़ा समय होता है तब खुद की तुलना अन्य महिलाओं से करती हैं तो बस यही सोचती है कि काश मेरा भी लुक इनकी तरह होता और पता नहीं इनके पास इतना टाइम कैसे होता है कि ये खुद पर फोकस कर पाती हैं. तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे मेकअप हैक्स के बारे में , जिन्हें करके हर बिजी महिला खुद को कभी भी कहीं भी सवार सकती हैं

हैक 1 –  झट से पाएं लैशेस पर मस्कारा जैसा टच 

पूरे दिन सिस्टम या फिर घर पर काम करते करते आंखें थक जाती हैं. खासकर पलके जो हमारी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में अहम रोल निभाती हैं,  वो थकान की वजह से केयर के अभाव में अपनी सुंदरता खो देती हैंऐसे में अगर आपके पास मस्कारा से अपनी पलकों को टचअप देने का टाइम नहीं है तो आपके पास वैसलीन तो जरूर होगी ही, जो सिर्फ लिप्स को मोइस्चर प्रदान करती है बल्कि आपकी लैशेस को भी सेकंडों में फ्रैश लुक देने का काम करती है. बस आप अपनी फिंगर पर थोड़ा सा वैसलीन लेकर उसे अपनी पलकों पर अप्लाई करके पाएं फ्रैश  खूबसूरत लुक

ये भी पढ़ें- 5 TIPS: सर्दियों में बड़े काम का है ग्लिसरीन

हैक 2 – पाएं लौंग लास्टिंग लिपस्टिक का इफेक्ट 

क्या आप चाहती हैं कि आफिस में आपके लिप्स पर हमेशा लिपस्टिक टिकी रहे. लेकिन आपके पास हर समय लिप्स को रंगने का समय नहीं होता है तो हम आपको आसान सा हैक बताते हैं , जिससे आपकी लिपस्टिक आपके लिप्स पर लंबे समय तक चलने के साथसाथ आपका  फेस भी  हर समय फ्रैश फ्रैश नजर आएगा. क्योंकि कहते हैं कि लिपस्टिक मेकअप की जान होती है. ऐसे में आपको थोड़ा अपना लिपस्टिक लगाने का तरीका बदलना होगा. इसके लिए आप सबसे पहले लिपस्टिक का एक कोट लगाएं, फिर उस पर ब्रश की मदद से  थोड़ा सा पाउडर लगाकर उस पर लिपस्टिक का दूसरा कोट भी अप्लाई करें. इससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकेगी भी और आपको गौर्जियस लुक भी देने का काम करेगी

हैक 3 – लिप पिगमेंटेशन से पाएं छुटकारा 

क्या आपको लिप्स पर पिगमेंटेशन की शिकायत है. जब भी आप लिप्स पर लिपस्टिक अप्लाई करती हैं तो लिप्स पर वो ग्रेस नहीं पाता , जो आना चाहिए. ऐसे में कंसीलर आपके बड़े काम  का साबित होगा. बता दें कि कंसीलर कलर को ठीक करने, डार्क सर्कल्स  दागधब्बो को छुपाने का काम करता है. बस जरूरत होती है इसे अच्छे से स्किन पर ब्रश से ब्लेंड करने की. ऐसे में आप अपने लिप्स की पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए सबसे पहले लिप्स पर अच्छे से कंसीलर अप्लाई करें , फिर उस पर लिपस्टिक अप्लाई करें. आपको तुरंत ही रिजल्ट नजर जाएगाइसे अप्लाई करने में समय भी कम लगता है और समस्या भी सेकंडों में दूर हो जाती है

हैक 4 –  पिंक ब्यूटी इन योर हैंड्स 

हर कोई चाहता है कि उसका फेस पिंकीपिंकी  नजर आए. लेकिन कहते हैं कि ये तो नैचुरली ही स्किन पर होता  है. लेकिन हम आपको बताते कि अगर आप अपनी स्किन पर पिंकिश सा टच चाहती हैं तो आप मेकअप जैसे फाउंडेशन या फिर प्राइमर लगाने से पहले कुछ सैकंड चेहरे पर बर्फ से मसाज करें , फिर अप्लाई करें मेकअप. यकीन मानिए आपके चेहरे पर पिंक ब्यूटी नजर आने लगेगी, जिसे देखकर लोग आपसे पूछे बिना नहीं रह पाएंगे

ये भी पढ़ें- फेशियल: बढ़ती उम्र में भी ग्लो रखें बरकरार

हैक 5 –  आईब्रो को बनाएं परफेक्ट 

हर महिला चाहती है कि उसकी आईब्रो परफेक्ट हो, लेकिन चाहते हुए भी कई बार उन्हें काफी पतली आईब्रो को फेस करना पड़ता है, जो उन्हें बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता. ऐसे में जब भी उनकी नजर अपनी ब्रो पर पड़ती है तो वे बस यही सोचती हैं कि कांश मेरी  आईब्रो भी परफेक्ट होती, मोती होती . ऐसे में आप मिनटों में काजल पेंसिल जो आंखों की रौनक को बढ़ाने का काम करती  है, उससे अपनी ब्रोस को परफेक्ट शेप दे सकती हैं. इस हैक से आपको मनचाहा लुक भी मिल जाएगा और देखने वाले भी देखकर पहचान नहीं पाएंगे कि ये काजल पेंसिल का कमाल है

हैक 6 –  सीसी क्रीम जो दे फ्रेश लुक 

फ्रैंड की पार्टी में जाना है , लेकिन आफिस से निकलते निकलते देर हो गई , जिस कारण खुद को खूबसूरत बनाने के लिए टाइम ही नहीं है. लेकिन आप यह भी नहीं चाहतीं कि आप अपना मुरझाया थकाथका चेहरा लेकर पार्टी में जाएं , तो आप अपने बैग से या फिर अपनी किसी फ्रैंड से  सीसी क्रीम मांगें  और फिर उसे चेहरे पर अप्लाई कर लें. आपको तुरंत ही चेहरे पर मोइस्चर , स्किन टोन इम्प्रूव होने के साथसाथ चेहरे पर फ्रैशनेस नजर आने लगेगी. आप भी अपने चेहरे पर इस रौनक को देखकर हैरान रह जाएंगी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...