जिस तरह से अब समय के साथ जिंदगी जीने से ले कर रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों में बदलाव आ रहा है, ठीक उसी तरह अब फैशन भी काफी बदल गया है. अब लाइफस्टाइल के हिसाब से हमारी स्किनकेयर, ब्यूटी और ग्रूमिंग नीड्स भी बदल रही हैं, जो जरूरी भी है. ऐसे में इस फैस्टिवल सीजन जरूरी है कि हम अलग व कुछ नया ट्राई करें ताकि हमारी खुशियां भी दोगुनी हो जाएं. इस के लिए जरूरी है न्यू ऐज कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स से न्यू व अमेजिंग लुक देने की.

तो आइए जानते हैं इस बारे में डर्मैटोलौजिस्ट डाक्टर भारती तनेजा से:

1. न्यू ऐज कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स

अब महिलाएं व लड़कियां न्यू ऐज कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स की ओर रुख कर रही हैं ताकि उन की स्किन ज्यादा अट्रैक्टिव, ग्लोइंग लगने के साथसाथ हैल्दी भी बनी रहे क्योंकि ये न्यू ऐज कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स ऐंटीऔक्सीडैंट्स से भरपूर होने के साथसाथ नैचुरल चीजों जैसे विटामिंस व ऐसैंशियल औयल इत्यादि से ज्यादा बने होते हैं ताकि स्किन को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. ये प्रोडक्ट्स हैं इस लिस्ट में:

2. एडवांस्ड ऐंटीरिंकल रैटिनोल फेस क्रीम

आज चेहरे पर रिंकल्स किसी को गवारा नहीं हैं. महिलाएं चाहती हैं कि उन की स्किन हमेशा स्वीट 16 जैसी बनी रहे. लेकिन कभी गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कारण, तो कभी स्किन की प्रौपर केयर नहीं करने के कारण तो कई बार हारमोंस में बदलाव होने के कारण स्किन पर ऐजिंग जैसी समस्या हो जाती है. ऐसे में न्यू ऐज कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स में एडवांस्ड ऐंटीरिंकल्स रैटिनोल फेस क्रीम का नाम भी आता है, जो नैचुरल और क्लीनिकली टैस्टेड होने के साथसाथ यह फेशियल मसल्स को रिलैक्स करने का काम करता है.

इस में विटामिन सी की प्रौपर्टीज स्वाभाविक रूप से कोलेजन का निर्माण कर के आप की उम्र बढ़ाने वाली त्वचा कोशिकाओं को हैल्दी रखने का काम करती है, जिस से स्किन पर  झुर्रियों का असर नहीं दिखता है. विटामिन सी युक्त फेशियल मौइस्चराइजर स्किन में विटामिंस के लैवल्स को बैलेंस में बनाए रखने का काम करता है. इस फेस क्रीम को चेहरे पर लगाने से चेहरा सौफ्ट दिखने के साथसाथ इस पर फैस्टिवल के लिए किया गया मेकअप भी काफी अच्छा लगेगा. इस की खास बात यह होती है कि यह हर तरह की स्किन पर सूट करने के साथसाथ इसे किसी भी ऐज ग्रुप के लोग लगा सकते हैं.

3. विटामिन सी सीरम

जब तक स्किन अंदर से हील नहीं होती है, तब तक चाहे उस पर कैसा भी मेकअप कर लें वह निखार व लुक नहीं आ पाता, जो आना चाहिए. ऐसे में यह विटामिन सी सीरम स्किन को सुपर हाइड्रेट करता है, जिस से स्किन नैचुरली ग्लो करने लगती है. इस में नैचुरल इनग्रीडिएंट होने के कारण यह स्किन को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. इसे रोज व हरकोई अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकता है. इस का वाटरी टैक्स्चर स्किन में आसानी से ऐब्जौर्ब होने के कारण यह इजी टू यूज होने के साथ स्किन के लिए किसी मैजिक से भी कम नहीं होता.

4. ऐज डिफाइंग क्रीम

ऐज डिफाइंग क्रीम, न्यू ऐज कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स की लिस्ट में आजकल काफी क्रेज में है क्योंकि यह स्किन के मौइस्चर को रिस्टोर करने के साथसाथ स्किन को नौरिश करता है, साथ ही स्किन पर होने वाली फाइन लाइंस को भी कम कर के स्किन को यूथफुल बनाने का काम करता है. यह सैल्युलर टिशूज व कोलेजन का पुनर्निर्माण कर के स्किन ऐजिंग को स्लो करने का काम करता है.

इस की खास बात यह है कि यह स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रख कर स्किन पर होने वाले डार्क पैचेज,  झुर्रियों को काफी हद तक कम करने में सहायक है. यह क्रीम फ्री रैडिकल्स से फाइट करने के साथसाथ औक्सिडेशन डैमेज से स्किन को बचाने का काम भी करती है. इस में विटामिन सी, ई, विटामिन बी3, ऐसैंशियल औयल जैसे इनग्रीडिएंट्स होने के कारण यह क्रीम स्किन को काफी फायदा पहुंचाती है. ऐसे में आप इसे अपने डे व नाइट रूटीन में शामिल कर के फैस्टिवल्स के लिए स्किन को नए अंदाज में तैयार कर सकती हैं.

5. कोजिक ऐसिड फौर व्हाइटनिंग 

फेशियल में इस इनग्रीडिएंट का इस्तेमाल स्किन व्हाइटनिंग के लिए किया जाता है. यह आजकल काफी चलन में है. जैसे अगर आप की स्किन को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से नुकसान पहुंचाता है, चेहरे पर दागधब्बे हो जाते हैं या फिर ऐज स्पौट्स दिखने लगते हैं, तब फेशियल में कोजिक ऐसिड का इस्तेमाल कर के इन समस्याओं को ठीक करने के साथ ही स्किन में इस ट्रीटमैंट से ब्राइटनैस भी आती है क्योंकि यह इनग्रीडिएंट लाइटनिंग एजेंट के रूप में काम करता है.

कोजिक ऐसिड टैरोसाइन नामक अमीनो ऐसिड को ब्लौक करने का काम करता है, जो मैलानिन के उत्पादन को रोकता है. इस में ऐंटीबैक्टीरियल व ऐंटीफंगल प्रौपर्टीज होने के कारण स्किन को बैक्टीरियल इन्फैक्शन से बचाने के साथसाथ स्किन पर होने वाले धब्बों को कम करने में भी मददगार है.

ऐसे में इन फैस्टिवल्स स्किन वाइटनिंग के लिए कोजिक एसिड युक्त इंग्रीडिएंट वाला फेशियल करवाना न भूलें ताकि त्योहारों पर स्किन खिलीखिली व चमकती दिखे.

6. बीबी ग्लो ट्रीटमेंट

यह एक खास तरह का ट्रीटमैंट होता है, जो स्किन को फाउंडेशन की तरह इवन टोन देने का काम करता है. यह एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो असमान स्किन टोन, काले धब्बों व निशानों को कम करने में मददगार है. यह प्रक्रिया न सिर्फ स्किन पिगमैंटेशन को कम करने का काम करती है, बल्कि स्किन की इलास्टिसिटी को भी बेहतर करती है. यह सेमी परमानैंट मेकअप ट्रीटमैंट है, जो कम इनवेसिव व नौनसर्जिकल प्रोसीजर है. इस में नैनो नीडल्स को त्वचा पर पेनिट्रेट किया जाता है.

यह स्किन रिजुविनशन और कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने का काम करता है. बीबी ग्लो सीरम स्किन में जरूरी न्यूट्रिएंट्स को पहुंचा कर स्किन टोन को इंप्रूव करने का काम करता है. यह फाइन लाइंस, ब्लैकहेड्स,  झुर्रियों को भी कम कर के स्किन को तुरंत ग्लोइंग बनाने में मददगार है. इस ट्रीटमैंट को लेने के बाद आप को 1 महीने तक कोई मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ती है. स्किन पर इंस्टैंट ग्लो नजर आता है. यह ट्रीटमैंट सभी स्किन व कंप्लैक्सन पर सूट करता है.

7. कौपर पेपटाइड फेशियल

इस ट्रीटमैंट में स्किन पर सीरम के साथ थ्रैड को अप्लाई किया जाता है और उस के ऊपर अल्ट्रा सोनिक मशीन से कौपर पेपटाइड के थ्रैड्स को स्किन में पेनिट्रेट किया जाता है, जिस से फेस अपलिफ्ट हो जाता है. यह स्किन की फर्मनैस को इंप्रूव करने व स्किन को स्मूद बनाने के साथसाथ कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है, जिस से  झुर्रियां, फाइन लाइंस कम होने के साथसाथ स्किन की इलास्टिसिटी भी इंपू्रव होती है.

साथ ही यह स्किन को हाइड्रेट कर के उस पर यूथफुल ग्लो देने का काम करता है. असल में इस में ऐंटीऔक्सीडैंट्स प्रौपर्टीज होती हैं, जो फ्री रेडिकल्स से स्किन को बचाने के साथसाथ कोलेजन और स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में मदद करता है. इस फेशियल को लेने मात्र से ही स्किन प्रौब्लम्स दूर हो कर स्किन फूलों की तरह खिल उठती है. फिर फैस्टिवल्स हों या नौर्मल डेज हर किसी को ऐसी ही स्किन की चाह जो होती है.

8. ट्रैंडी नेलआर्ट

फैस्टिवल्स की बात हो, न्यू ड्रैस के साथ लेटैस्ट मेकअप हो और हाथों को न सजाया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता. ऐसे में इन फैस्टिवल्स लेटैस्ट नेलआर्ट तकनीक का इस्तेमाल करें.

आजकल ट्रैडिंग में हैं डौटेड डिजाइन, मैट लुक शाइन डिजाइन, रोज गोल्ड ग्लिटर नेल्स, प्ले विद टू कलर्स औन नेल्स, ग्लिटरी डिजाइन. इस से नेल्स खूबसूरत लगने के साथसाथ पूरे फैस्टिवल्स के दौरान इस नेल आर्ट को ऐंजौय कर सकती हैं और अगर आप फैस्टिवल्स पर नेलआर्ट नहीं बल्कि बदलबदल कर नेलपैंट लगाना चाहती हैं तो बता दें कि 2022 में ट्रैंड में हैं, इलैक्ट्रिक ब्लू, चैरी, ज्वैल टोन्स, शेड्स औफ पिंक जैसे शेड्स, जिन्हें आप अपनी ड्रेस के साथ मैच कर के फैस्टिवल्स के चार्म को और बढ़ा सकती हैं.

9. लिपस्टिक बढ़ाए चेहरे का चार्म

चाहे कितना भी अच्छा मेकअप कर लें या कितना भी फेस पर ग्लो लाने के लिए फेस ट्रीटमैंट ले लें, अगर लिप्स पर मैचिंग या मिलतीजुलती लिपस्टिक न लगाई जाए तो सारी मेहनत बेकार होने के साथसाथ फेस फीकाफीका ही नजर आता है. ऐसे में इन फैस्टिवल्स ट्रैंडी लिपस्टिक्स अप्लाई करना न भूलें. इस के लिए चैरी रैड, डार्क पिंक, न्यूड पिंक, न्यूड ब्राउन, कोरल, पर्पल, कूल टोंड पिंक, पल्म, चौकलेट ब्राउन, ब्राइट औरेंज जैसे शेड्स अप्लाई कर के खुद को ट्रैंडी दिखाने के साथसाथ ब्यूटीफुल लुक भी पा सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...