अंबिका पिल्लई दुनिया भर में मशहूर एक ऐसी सौंदर्य विशेषज्ञा हैं, जिन्होंने ब्यूटी और स्टाइलिंग के क्षेत्र में अपना ब्रैंड नेम बनाया है.

आइए, जानते हैं उन से ही उन की कुछ खास बातें.

कठिन दौर : पति से तलाक होने के बाद मैं अकेली और निराश हो गई थी. फिर भी मैं अपनी बेटी के साथ दिल्ली आई और शहनाज हुसैन के यहां से ब्यूटी कोर्स किया. कोर्स खत्म होने के बाद मैं ने अपने जन्मस्थान से ही बिजनैस शुरू करने का विचार किया, लेकिन शहनाज हुसैन ने मुझे अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने की जौब औफर की. मुझे वह प्रस्ताव नहीं जंचा क्योंकि उस में सैलरी बहुत कम थी.

पहली जौब: तभी अचानक मुझे एक जौब मिली. वहां पर मेरी सैलरी क्व 2,000 थी. मैं ने यह बात अपने पेरैंट्स को बताई, तो वे खुश नहीं हुए. उन्होंने कहा कि हम तुम्हें क्व 2,000 देंगे, तुम घर वापस आ जाओ. पर मैं इस के लिए तैयार नहीं थी. मैं ने दिल्ली में ही रहने का फैसला कर लिया. हालांकि मैं ने ब्यूटीशियन का कोर्स किया था पर मुझे वैक्सिंग वगैरह करना कभी पसंद नहीं आया, इसलिए मैं ने हेयर कटिंग और स्टाइलिंग सीखने की सोची. फिर ब्लौसम कोचर के पिवोट पौइंट से हेयर कटिंग सीखी. बाद में जब मैं प्रसिद्ध ब्रैंड बन गई, तब मैं ने शहनाज हुसैन के साथ कई प्रोग्रामों में भागीदारी की.

पहला हेयरकट: जब मैं ने पहला हेयरकट किया तो वह इतना खराब था कि मुझे वहां से फौरन बाहर कर दिया गया. यानी वहां से मेरी जौब छूट गई. फिर मैं अपनी फ्रैंड सिल्वी के पास गई. वहां उन्होंने अपने बौस से रिक्वैस्ट किया तो मुझे वहां जौब मिल गई.

पहला सैलून: एक दिन मैं ने सोचा कि अपना सैलून खोलना चाहिए तो इस के बारे में सिल्वी से बात की. फिर अपने पिता की आर्थिक मदद से अपना सैलून खोला. पर यह सैलून सिल्वी ब्रैंड था. यह 7 साल चला लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ, इसलिए मैं ने पार्टनरशिप खत्म कर दी. मुझे अपना निवेश किया पैसा वापस नहीं मिला, तो मुझे गंभीर आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा.

फिर मैं ने अपने फ्रैंड मोहित के साथ एक सैलून खोला. हालांकि मेरे पिता मुझे आर्थिक मदद करते रहते थे, पर मैं ने भी कठिन परिश्रम किया और अपना अंबिका पिल्लई ब्रैंड बनाया. पर यहां भी पहले की तरह हुआ तो फिर पाटर्नरशिप खत्म की और अपना नया सैलून शुरू किया, जिस का उद्घाटन सुष्मिता सेन ने किया. शुरू में बिजनैस बहुत धीमा था पर बाद में यह सैलून बिजी सैलून हो गया.

डिजाइनर हेमंत त्रिवेदी के लिए काम: प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर हेमंत त्रिवेदी ने अपनी मौडलों की हेयर ड्रैसिंग के लिए मुझे बुलाया और एक मौडल की हेयर सैटिंग करने को कहा तो मैं ने 2 मिनट में यह काम कर दिया. फिर मैं ने उन के लिए मुंबई में काम किया.

मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय का मेकअप: मुझे ऐश्वर्या राय का मेकअप करने का भी मौका मिला और मैं ने उसे इतनी अच्छी तरह से किया कि कोई सोच ही नहीं सकता. यहां तक कि खुद ऐश्वर्या बहुत रोमांचित हो गईं. उस समय मैं ने मेकअप आर्टिस्ट आईफा अवार्ड भी जीता.

फेमस हुआ अंबिता पिल्लई ब्रैंड: मैं ने दिल्ली में 2 सैलून और खोले, क्योंकि अंबिका पिल्लई ब्रैंड बहुत फेमस हो गया था और उस की मांग बहुत थी. मैं ने बहुत से प्रसिद्ध व्यक्तियों का मेकअप किया जैसे सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन, दीपिका पादुकोण आदि का.

अंबिका पिल्लई प्रोडक्ट्स: जब मुझे लगा कि मेरे किए मेकअप में अपेक्षित प्रभाव नहीं आ रहा है, तो मैं ने अपने प्रोडक्ट्स बनाने का निश्चय किया और बनाए भी.

अरब फैमिलीज का मेकअप: मुझे सऊदी अरब, दुबई, कुवैत आदि के शाही परिवार के सदस्यों का मेकअप करने का भी मौका मिला. जब मैं सऊदी अरब में एक शाही परिवार में गई तो उस परिवार के लोगों का गहरा मेकअप देख कर आश्चर्यचकित हो गई. मैं उन से सहमत नहीं थीं, लेकिन उन्होंने मुझ से कहा कि राजकुमारी सारा को ज्यादा मेकअप पसंद नहीं है, इसीलिए आप को यहां बुलाया गया. मुझे हंसी इस बात पर आई कि राजकुमारी सारा तो पूरे दिन सोती थीं और रात को जागती थीं.

नए सैलून: अब दिल्ली में मैं मेरे सैलून्स की संख्या 4 है. इन के अलावा केरल में 2, कोच्चि में 1 और कालीकट में 1 है. मैं ने अभी हाल ही में दुबई में भी अपना नया सैलून शुरू किया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...