मेकअप करने में कई बार छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं. मेकअप मिस्टेक्स किसी से भी हो सकती है, लेकिन जरूरी है उसे समय पर सुधार लेना. जानते हैं कुछ ऐसे ही कॉमन मेकअप मिस्टेक के बारे में.
ब्लशर की लेयर
ब्लशर आपके चेहरे को डिफाइन करता है, लेकिन जरूरत से अधिक ब्लशर लगाने या सही ढंग से ब्लेंड न करने के कारण यह आपकी उम्र को बढ़ा देता है. पीच, पिंक, गोल्डन या ब्राउन शेड्स में से आपकी स्किन के साथ कौन सा शेड सबसे अधिक फबेगा, यह जानना भी जरूरी है.
डार्क आई मेकअप
रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन डार्क मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है. यह आंखों के चारों तरफ के पार्ट को ब्लैक कर देता है, जिससे आंखों के अंदर का वाइट पार्ट दिखाई नहीं देता और आंखें छोटी लगने लगती हैं.
अधिक फाउंडेशन का यूज
कभी-कभी जल्दबाजी में ज्यादा फाउंडेशन लग जाता है. सूखने पर पता चलता है ढेर सारे फाउंडेशन से आपको चेहरा केकी लग रहा है. अगर आपका फेस ड्राई है, तो पाउडर फाउंडेशन का यूज न करें. बजाय इसके लिक्विड या क्रीमी फॉमूर्ला यूज करें. मिक्स स्किन के लिए क्रीम टू पाउडर फाउंडेशन का यूज करें.
ये भी पढ़ें- Face Scrub: कुछ बातों का रखें ध्यान
हेयर कलर
एक बात का ध्यान रखें कि जिस तरह हेयर का कलर मैग्जीन में दिख रही मॉडल, एक्ट्रेस या आपके किसी कलिग के बालों पर नजर आ रहा है, जरूरी नहीं कि वह कलर आपके बालों पर भी उतना ही अच्छा लगे. दरअसल, हर किसी के बालों का टेक्सचर अलग होता है. इसलिए हेयर कलर चुनते समय हेयर टेक्सचर को जरूर ध्यान में रखें. इसमें प्रोफेशनल आपकी मदद बखूबी कर सकते हैं. वह आपके बालों को देखने के बाद आपको सही कलर की जानकारी दे देंगे.
ब्लीचिंग क्रीम
चेहरे की कलर को क्लीन करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले ब्यूटीशियन से सलाह लेना बेहद जरूरी है. अगर आप कोई भी ब्लीचिंग क्रीम खरीदकर अपने चेहरे पर अप्लाई करेंगे, तो चेहरे पर दाने, खुजली व स्किन बर्न की दिक्कत से गुजर सकते हैं. इसे खरीदते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें.
होम मेड ब्यूटी मास्क
यह नैचुरल चीजों को मिलाकर तैयार किया जाता है. इसमें कोई केमिकल्स नहीं मिलाया जाता. लेकिन कभी-कभार यह आपकी स्किन पर रैशेज की वजह भी बन सकता है. अगर ऐसा होता है, तो एक साफ कपड़े को दूध में भिगोएं और इसे स्किन की उन जगहों पर लगाएं. यह आपकी स्किन पर होने वाली इरिटेशन को कम कर देगा.
ये भी पढ़ें- Diwali 2021: इस दिवाली अपनी आंखों को दें ये नायाब तोहफा
वैक्सिंग
गर्म वैक्स से बालों को निकालना बेहद दर्द देने वाली प्रोसेस है. लेकिन यह तब ज्यादा पैनफुल हो जाता है, जब वैक्स जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाए. यह स्किन को बर्न कर दाग-धब्बे छोड़ देता है. इसलिए वैक्स को सही टेंपरेचर में गर्म करें. जब आप यह करवा रही हों, तो चेहरे व आईब्रो वाली जगह का खास ख्याल रखें. क्योंकि अगर गलती से भी यह वैक्स चेहरे पर लगा जाए, तो चेहरा बर्न हो सकता है.