अगर आप भी गरमियों के मौसम में बीच वैकेशन का प्लान कर रही हैं और खुद को सब से जुदा अंदाज में दिखाना चाहती हैं तो अपने मेकअप को ले कर बिलकुल भी टैंशन लेने की जरूरत नहीं है. इस संदर्भ में बस आप सैलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गुंजन अघेरा पटेल के इन मेकअप टिप्स को फौलो करें:

फाउंडेशन करें स्किप

समुद्र किनारे लंबा समय बिताने के लिए मेकअप में फाउंडेशन का इस्तेमाल करना सही विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि स्किन में फाउंडेशन लगाने के बाद बीच में जाने के कुछ देर बाद ही चेहरे पर लंबी धारियां नजर आ सकती हैं.

फाउंडेशन के बजाय स्किन को नैचुरल चमक देने के लिए एक टिंटेड मौइस्चराइजर या फिर बीबी क्रीम का औप्शन बेहतर रहता है. इन दोनों में ही एसपीएफ के गुण होते हैं जिस से आप को धूप से दोगुनी सुरक्षा मिलती है. अगर आप फाउंडेशन के बिना नहीं रह सकतीं तो इस की पतली सी लेयर अप्लाई कर सकती हैं.

ऐक्नों को करें ब्रौंजर

बीच में जाने से पहले अपने ऐकनों को अच्छी तरह से ब्रोंज कर लें ताकि आप अपनी बीच वाली तसवीरें अच्छे से क्लिक कर पाएं. हालांकि ब्रौंजर नैचुरल तरीके से आप के लुक को सैट रखने में मदद करता है. इस के बिना आप का बीच मेकअप भी अधूरा सा लगेगा. आप मैट और ऐक्स्ट्रा मैट वाले ब्रौंजर का विकल्प भी चुन सकती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि ब्रौंजर क्रीम बेस हो. इसे चीकबोंस, हेयरलाइंस के पास और नोज टिप पर लगाएं. इसे तभी अप्लाई करें जब आप को अपनी तसवीर सन किस वाली चाहिए हो.

सबकुछ हो वाटरप्रूफ

कंसीलर, मसकारा, आईलाइनर, ब्रो वाटरप्रूफ हो तो ज्यादा अच्छा होगा. अगर आप वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करेंगी तो गरमी और पसीने में मेकअप बहने की टैंशन नहीं रहेगी. अगर आप ने वाटरपू्रफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया होगा तो समुद्र में पानी के साथ मौजमस्ती करने से पहले आप को सोचने की जरूरत नहीं. पानी में भी आप का मेकअप नहीं बिगड़ेगा और आप खूबसूरत नजर आएंगी. आप निश्चिंत हो कर खूबसूरत पलों का आनंद ले सकेंगी. इसलिए बीच में वैकेशन पर जाने से पहले इन प्रोडक्ट्स पर इन्वैस्ट करना अकलमंदी है. सिलिकौन बेस मेकअप प्रोडक्ट्स वाटरप्रूफ मेकअप में सब से अच्छे माने जाते हैं.

होंठों को रखें नैचुरल

फुल औन लिपस्टिक लगाने से आप अपने पूरे सन किस्ड और रैडिएंट लुक के साथ खिलवाड़ कर सकती हैं. इस से बचने के लिए लिप स्टेन या फिर लिप बाम का चयन बीच में वैकेशन लिए काफी अच्छा हो सकता है. उंगलियों की मदद से इसे होंठों पर लगाएं ताकि नैचुरल लुक मिल सके.

ब्लौटिंग पेपर रखें साथ

गरमी के दिनों में समुद्रतट पर बारबार मेकअप सैट करने के लिए कौंपैक्ट न खोलना पड़े या बारबार टचअप न करना पड़े. इस के लिए ब्लौटिंग पेपर की मदद से आप ऐक्स्ट्रा औयल और पसीने से छुटकारा पा सकती हैं, साथ ही इस से आप का मेकअप भी चेहरे से नहीं पिघलेगा.

सनस्क्रीन और सनग्लास

समुद्र किनारे स्किन टैनिंग होना आम बात है. ऐसे में आप अपने साथ सनस्क्रीन जरूर रखें. जब आप होटल से बीच के लिए जा रही तो 20 मिनट पहले अपने चेहरे, गरदन, पैरों, हाथों पर सनस्क्रीन लगा लें. इस से सूर्य की यूवी किरणों से स्किन के नुकसान नहीं होगा. धूप में 1 घंटा समय बिताने के बाद दोबारा सनस्क्रीन लगा लें. सैंसिटिव स्किन के लिए 40 एसपीएफ या फिर इस से अधिक का सनस्क्रीन लगाना चाहिए.

मेकअप प्राइमर भी जरूरी

मेकअप को स्टे रखने के लिए अच्छे प्राइमर की जरूरत होती है. स्किन को हाइड्रो ग्रिप और औयल फ्री रखने के लिए प्राइमर मददगार होता है. यह मेकअप में 12 घंटे तक लौक रहता है जिस से स्किन हाइड्रेट और स्मूथ रहती है व धूप में मेकअप डल नहीं दिखता. मेकअप प्राइमर को चेहरे पर रगड़ने के बजाय थपथपा कर लगाएं.

मेकअप सैटिंग स्प्रे

बीच में जाने से पहले मेकअप के बाद सैटिंग स्प्रे जरूर इस्तेमाल करें. मेकअप सैटिंग स्प्रे चेहरे को पसीने से बचाता है और स्मज पू्रफ रखता है. इस के अलावा यह औयल कंट्रोल भी करता है और आप के मेकअप को लौंग लास्टिंग बनाता है. बीच में वैकेशन ऐंजौय करने के लिए निकल रही हैं तो मेकअप करने के अंत में इस का इस्तेमाल करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...