‘‘भारतीय महिलाएं बेहद सौम्य और सुंदर होती हैं. उन के नैननक्ष बेहद सजीले होते हैं,’’ यह कहना है स्वीडन के मेकअप कलाकार योसन रैमल का.

योसन का मानना है कि एक बढि़या तरीके से दुलहन का शृंगार जिस में ग्लिटर हो और साथ ही मटैलिक, हरे और भूरे रंग हों वह इस मौसम में बहुत प्रभावशील लगता है. इस के अलावा पारंपरिक लाल और सुनहरे रंग तो दुनियाभर में छाए ही रहते हैं. उन्होंने भौंहों को खास आकार देना और आंखों को सम्मोहक बनाने के तरीके बताए. उन्होंने बताया कि इस समय मटमैले और भूरे रंग का भी अधिक इस्तेमाल होगा.

मौडल का मेकअप करते समय फाउंडेशन हमेशा चीकबोंस से लगाना शुरू करें. इस के बाद ब्लशर के ब्रश को माथे से शुरू करते हुए ठोड़ी तक ला कर छोड़ें यानी ब्रश को माथे से ठोड़ी तक नंबर-3 के आकार में ला कर खत्म करें. दुलहन का मेकअप करते समय आंखों के मेकअप पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. सब से पहले व्हाइट आईशैडो ले कर आंखों के दोनों कोनों में लगाएं. इस से आंखें स्मोकी लगती हैं.

ड्रैस से मैच करता आईशैडो

अब आधी आंखों पर व्हाइट और बाकी पर गोल्डन आईर्शैडो लगाएं. मेकअप अधिक समय तक टिका रहे इस के लिए उसे अच्छी तरह फैलाएं. गोल्डन आईशैडो को भौंहों के नीचे से शुरू करते हुए गोल्डन में मर्ज कर दें. दुलहन की डै्रस से मैच करता आईशैडो इस्तेमाल करा जा सकता है.

काजल पैंसिल से आंखों के अंदर की तरफ और ऊपर की तरफ काजल लगाएं. इस के बाद आइलाइनर लगाएं. मसकारा लगाते समय ध्यान रखें कि 3 ऐंगल्स से लगाना चाहिए ताकि मसकारा लगाने के बाद ऊपर और नीचे की पलकें आपस में मिलने के बाद मसकारा फैले नहीं.

इस के लिए आप को मसकारा पैंसिल को पलकों को 3 भागों में बांट कर 3 दिशाओं में घुमाते हुए लगाना होगा. सब से पहले ऊपर की पलकों में आंखों के कोनों की तरफ की पलकों पर पैंसिल को नाक की ओर घुमाते हुए लगाएं.

इस के बाद बीच की पलकों पर ऊपर की ओर पैंसिंल को घुमाते और बाकी बची पलकों पर पेंसिल को बाहर की ओर घुमाते हुए मसकारा लगाएं.

होंठों का मेकअप

होंठों का मेकअप करते समय ध्यान रखें कि लिपस्टिक हमेशा निचले होंठ पर लगाएं. लिपस्टिक अधिक समय तक टिकी रहे इस के लिए लिपस्टिक लगाने के बाद उस पर पाउडर शाइन लगा दें. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लिपबाम लगा लें. इस से लिपस्टिक अच्छी तरह फैलती है. अंत में एक खूबसूरत बिंदी दुलहन की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.                 –

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...