बिजी शैड्यूल के चलते औफिस गोइंग वूमन और फैस्टिव सीजन में गृहिणी के पास इतना वक्त नहीं होता कि वह फाउंडेशन से मेकअप की शुरुआत कर सैटिंग पाउडर से मेकअप कंप्लीट कर सके, लेकिन प्रेजैंटेबल लुक के लिए उस का मेकअप करना भी जरूरी है. कौन से मेकअप टिप्स बिजी वूमन को दे सकते हैं कम समय में प्रेजैंटेबल लुक? यह बता रहे हैं मेकअप आर्टिस्ट मनीष केरकर:
1. बीबी या सीसी क्रीम यूज करें
मेकअप तभी उभर कर दिखाई देता है जब बेस मेकअप अच्छी तरह किया जाए. इसलिए ज्यादातर महिलाएं मौइश्चराइजर, प्राइमर, कंसीलर आदि का इस्तेमाल बेस मेकअप के लिए करती हैं, जिस से उन का काफी समय बेस मेकअप में चला जाता है. समय की बचत के लिए बीबी या सीसी क्रीम का इस्तेमाल बेस मेकअप के लिए करें. ऐसी क्रीम मल्टीटास्किंग होती है. यह फाउंडेशन, प्राइमर और मौइश्चराइजर तीनों का काम करती है.
2. फैल्ट टिप आईलाइनर लगाएं
बिना आईलाइनर के आई मेकअप कंप्लीट नहीं हो सकता, लेकिन यह भी सच है कि आईशैडो, मसकारा लगाने में जितना समय लगता है उस से दोगुना समय आईलाइनर लगाने में लगता है. अगर आप अपना समय बचाना चाहती हैं तो पैंसिल या ब्रश से लिक्विड आईलाइनर लगाने के बजाय फैल्ट टिप आईलाइनर (पैननुमा आईलाइनर) इस्तेमाल करें. इस से खींची गई सिर्फ एक लाइन आई मेकअप के लिए काफी है.
3. चीक स्टेन से चीकबोंस करें हाईलाइट
चीक बोंस को हाईलाइट करने के लिए अगर आप भी ब्रश से ब्लशऔन या ब्लशर लगाती हैं तो अब अपने वैनिटी बौक्स में इन की जगह चीक स्टेन रखें. इसे एक बार गालों पर टच करें और फिर उंगली से चीकबोंस पर फैला दें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन