हर महिला चाहती है कि वह मेकअप के अलग अलग लुक्स अपना कर पार्टी की शान बने. मेकअप के अलग अलग लुक्स व्यक्तित्व को निखारने के साथ साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं. महिलाओं की इसी चाह को ध्यान में रखते हुए सैलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अभिषेक खेत्रपाल ने फेब मीटिंग में यूरोपियन लुक मेकअप करना सिखाया. आइए, जानें कि किस तरह इस लुक को अपना कर आप भी बन सकती हैं वैडिंग पार्टी की शान:
बेस मेकअप
मेकअप की शुरुआत करने से पहले क्लींजिंग से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. फिर टोनिंग और मौइश्चराइजिंग करें. इस के बाद कंसीलर लगा कर फेस के दागधब्बों को छिपाएं.
अब बारी आती है फाउंडेशन यानी बेस से चेहरे को स्मूद लुक देने की. बेस का चुनाव अपनी स्किनटोन के हिसाब से करें. स्किनटोन के हिसाब से बेस चुनने के लिए बेस को फोरहैड और चीक्स पर लगा कर देखें. अगर वह चेहरे की त्वचा से मैच कर रहा हो तो उसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं.
बेस लगाते समय लाफिंग लाइंस, आई कौर्नर्स, लिप कौर्नर्स पर खास ध्यान रखें और उन्हें अपलिफ्ट करें. बेस लगाते समय उसे त्वचा पर अच्छी तरह ब्लैंड करना न भूलें. ओपन पोर्स को अच्छी तरह फिल करें ताकि पूरे चेहरे की त्वचा को स्मूद लुक मिले.
अगर त्वचा ज्यादा ड्राई हो तो प्राइमर या मौइश्चराइजर लगाएं और अगर ग्रीसी यानी औयली हो तो मैट फिनिश बेस का इस्तेमाल करें, साथ ही मेकअप से पहले टोनर लगाना न भूलें. इस से स्किन पर औयल आना बंद हो जाएगा.
बेस की ब्लैंडिंग करते समय हाथों का प्रैशर हलका रखें. आई बौल्स एरिया पर बेस न लगाएं वरना आंखें छोटी लगेंगी.
ट्रांसल्यूशन पाउडर
चेहरे पर बेस को अच्छी तरह ब्लैंड करने के बाद उस पर ट्रांसल्यूशन पाउडर राउंड डाइरैक्शन में लगाएं. अगर ट्रांसल्यूशन पाउडर ज्यादा लग जाए तो ब्रश की सहायता से ऐक्स्ट्रा पाउडर हटा लें. लाफिंग लाइंस न दिखें, इस के लिए ब्लैंडिंग अच्छी तरह करें.
अगर पैनकेक लगा रही हैं, तो उसे पानी से ही लगाएं और मेकअप उतारते समय औयल की सहायता से हटाएं. पैनकेक मेकअप को वाटरप्रूफ और लौंगलास्टिंग बनाता है. अगर रात की पार्टी में जाना है और वैस्टर्न ड्रैस पहन रही हैं, तो पूरे चेहरे पर मैटेलिक शाइनर लगाएं.
ब्लशर
मेकअप में ब्लशर बहुत जरूरी होता है. इस से डल स्किन में फ्रैश और रोजी ग्लो आता है. ब्लशर से फीचर्स को उभार मिलता है और चेहरे को डैफिनेशन. ब्लशर की सहायता से चेहरे को शेप देने के अलावा कंटूर भी किया जा सकता है. इसे लगाने के लिए डोम शेप्ड ब्लशर ब्रश को ब्लशर पर रख कर गोलाई में घुमाएं और चीक्स के उभार पर हलके स्ट्रोक्स देते हुए लगाएं तथा फोरहैड की तरफ ले जाते हुए ब्रश से अच्छी तरह ब्लैंड करें.
यदि ब्लशर ज्यादा लग जाए, तो पाउडर पफ पर साफ टिशू लपेटें और ब्लशर में थोड़ा गोल्डन शिमर मिला कर लगाएं. ऐसा करने से फीचर्स को उभार मिलेगा. अगर स्किनटोन डार्क हो तो पेल पेस्टल शेड्स लगाने से बचें. इस से त्वचा की रंगत ग्रे दिखेगी.
हेयरस्टाइल
किसी भी स्टाइल के मेकअप व ड्रैस का परफैक्ट लुक तभी आता है जब हेयरस्टाइल मैचिंग व परफैक्ट हो. यूरोपियन मेकअप के साथ स्टाइलिश हेयरस्टाइल के लिए सब से पहले बालों को ब्लो ड्राई कर लें ताकि वे सुलझ कर स्मूद हो जाएं.
उस के बाद बालों को 3 हिस्सों में बांट लें. पीछे के बालों के हिस्से को रोल करते हुए जूड़े का आकार दें. इस के बाद दोनों तरफ के बालों को 1-1 कर के गूंथें और रबड़ से बांध लें. फिर दोनों तरफ की ब्रेड को जूड़े के ऊपर पिनअप कर दें. तैयार हेयरस्टाइल को ऐक्सैसराइज करने के लिए छोटे छोटे आर्टिफिशियल या नैचुरल फूल लगाएं.
आई मेकअप
आई मेकअप के लिए पहले ऊपरी पलकों पर फाउंडेशन और लूज पाउडर लगाएं. इस के बाद आई पैंसिल से ऊपर की पलकों पर पतली रेखा खींच कर उसे अच्छी तरह ब्लैंड कर लें ताकि आईलिड बड़ी दिखें.
इस के बाद आईशैडो लगाएं.
दिन के समय लाइट शेड का आईशैडो लगाएं, तो रात को ब्राइट शेड के आईशैडो का प्रयोग करें. आईज को ग्लिटरी लुक देने के लिए ग्लिटर सिर्फ आउटलाइन पर ही लगाएं.
लिप मेकअप
होंठों के मेकअप के लिए लिपस्टिक के शेड से मैच करते लिपलाइनर से आउटलाइन बनाएं. आउट लाइनिंग के लिए डार्क शैड का प्रयोग न करें. अगर होंठ पतले हों और उन्हें मोटा दिखाना हो तो लिपलाइनर को होंठों के बाहरी किनारों पर लगाएं. इस के बाद ड्रैस से मैचिंग लिपस्टिक का शेड ले कर पूरे होंठों को फिल करें. लिपस्टिक लगाने के बाद लिपग्लौस की सहायता से होंठों को हाईलाइट करें.
VIDEO : कलरफुल स्ट्रिप्स नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.