हर लड़की चाहती है कि वह सुंदर दिखे. इसके लिए वह पार्लर जाती है. आमतौर पर देखा जाता है कि लड़कियां सुंदर दिखने के लिए अपनी आई ब्रो को लेकर बेहद क्रेजी रहती हैं. वह कम उम्र में ही थ्रेडिंग बनवाने लग जाती हैं.
चेहरे पर मेकअप के साथ-साथ सही आईब्रो का शेप आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकता है. इसलिए जरूरी है यह जानना कि आपके फेस पर किस तरह की आइब्रो अच्छी लगेगी. जानिए, आईब्रो के शेप और कलर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें...
- किसी की दोनों आइब्रो पूरी तरह से एक बराबर नहीं होती है. इसलिए ध्यान रहे कि इन्हें एकसमान बनाना बहुत ज़रूरी है. छोटी-बड़ी आइब्रो आपकी सुंदरता बिगाड़ सकती हैं.
- बड़ी आंखों वाली महिलाएं अपनी आइब्रो ज्यादा मोटी ना रखें.
-पतली आंखों वाली महिलाएं मोटी आइब्रो रख सकती हैं.
-आइब्रो का आखिरी टिप कभी भी आइब्रो के शुरुआती टिप से बड़ा न रखें.
-ध्यान रहे कि ब्रो होरिजन लाइन पर या थोड़ा ऊंची रखें लेकिन नीचे कभी ना रखें.
-आइब्रो ज्यादा पतली ना करें, इससे आपका लुक मैच्योर लगेगा.
-आइब्रो पर उसी कलर की पेंसिल और पाउडर का इस्तेमाल करें, जिस कलर की वो हैं.
थ्रेडिंग कराने से पहले पाउडर का उपयोग करें. इससे बाल आसानी से निकल जाते है. आई ब्रो बनवाने से पहले मिंट टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं. थ्रेडिंग के बाद क्रीम या मॉइश्चराजर का इस्तेमाल करें. इससे आप बेहद राहत महसूस करेंगी. यदि आपकी आई ब्रो की ग्रोथ अधिक है तो ज्यादा समय तक बढ़ने ना दें. ज्यादा बड़े बाल होते है तो दर्द भी ज्यादा होता है.