अच्छी त्वचा की देखभाल के लिए स्क्रीन रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी होता है. बदलते मौसम में
स्किन ड्राई होने लगती है इस वजह से हमारी त्वचा बेरंग और रूखी हो जाती है. बदलते मौसम में मेकअप का बह जाना, बिगड़ जाना या फिर मनचाहा लुक न आ पाने जैसीसमस्याएं आम होती हैं.

आइए जानें मेकअप करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स:

  1. कंसीलर लगाएं

इस मौसम में जरूरी हो तो ही कंसीलर लगाएं. कंसीलर लगाते समय पूरे चेहरे के बजाय आंखों के नीचे और दागधब्बों पर ही कंसीलर अप्लाई करें.

2. फेस कौंपैक्ट

इस मौसम में कौंपैक्ट लगाना जरूरी नहीं है, लेकिन जिन की स्किन औयली होती है उन्हें बदलते मौसम में कौंपैक्ट लगाना चाहिए. बदलते मौसम में अपनी स्किन की जरूरत के अनुसार कौंपैक्ट खरीदें.

3. ब्लशर न लगाएं

इस मौसम में हैवी मेकअप करना ठीक नहीं इसलिए हो सके तो ब्लशर न लगाएं. यदि ब्लशर लगाना ही चाहती हैं तो लाइट पिंक, पीच कलर का ब्लशर अप्लाई करें.

4. बालों को बांधे

इस मौसम में पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं इसलिए इस मौसम में बालों को जहां तक हो सके बांध कर रखें. हर दूसरे या तीसरे दिन बाल धोएं.

5. तेज धूप से बचे

इस मौसम में तेज धूप से बालों की हिफाजत करने के लिए घर से बाहर निकलते समय बालों को स्कार्फ से कवर करें.

6. माइल्ड फेसवाश से चेहरा धोएं

इस मौसम में फ्रैश और क्लीन लुक पाने के लिए दिन में 2-3 बार माइल्ड फेसवाश से चेहरा धोएं. मेकअप से पहले चेहरे पर आइस रब करें. आइस रब करने से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...