किसी पार्टी में सुन्दर दिखने के लिए आंखों का सुन्दर दिखना काफी आवश्यक है. अगर आप अपनी आंखों को सही प्रकार से हाईलाइट कर पा रही हैं तो आपका आधा मेकअप ऐसे ही हो जाता है. आई शैडो आपकी आंखों को हाईलाइट करने तथा सुन्दर बनाने में काफी बड़ी भूमिका निभाता है. आई शैडो लगाने के कई अच्छे तरीके हैं. जिसके निरंतर अभ्यास के साथ आप एक पेशेवर आई मेकअप स्पेशलिस्ट बन सकती हैं.

आई शैडो प्राइमर, फलों के रस आधारित बेस या कंसीलर लगाएं. इससे पलकों पर आई शैडो काफी सुन्दर दिखेगी. इससे गालों तथा आंखों के बीच के मेकअप का संतुलन भी बना रहेगा. प्राइमर का प्रयोग मेकअप स्पंज या साफ उंगलियों से करें.

आई शैडो ब्रश का चुनाव

आई शैडो लगाने के लिए सही ब्रश का चुनाव भी आवश्यक है. आप आंखों के लिए विभिन्न तरह के ब्रश का प्रयोग कर सकती हैं. एक ब्रश का उपयोग आंखों को ढकने के लिए किया जाता है, तो दूसरे ब्रश का प्रयोग हाईलाइट करने के लिए. आपकी आंखों के कोनों को तीक्ष्ण करने के लिए आपको पतले तथा नुकीले ब्रश की और क्रीज पर सौम्य तथा कठोर डोम ब्रश की आवश्यकता होगी. अगर आप पलकों के काफी पास आई शैडो लगा रही हैं तो इसके लिए एक नरम पेंसिल ब्रश का प्रयोग करें.

शेड चुनें

जब आप आई शैडो लगाने की प्रक्रिया में हों, तो विभिन्न आई शैडो शेड्स में से एक अच्छे रंग का चुनाव करना आवश्यक है. आई शैडो चुनते समय अपने चेहरे के रंग की तरफ भी ध्यान दें. अगर आपकी त्वचा का रंग सांवला है तो सारे रंग आप पर अच्छे नहीं लगेंगे. इसी वजह से त्वचा के रंग के आधार पर आई शैडो चुनना काफी जरूरी है.

आई शैडो लगाना

अच्छे आई मेकअप के लिए आपको आइ शैडो लगाने का सही तरीका ज्ञात होना आवश्यक है. इसके लिए आपके ब्रश स्ट्रोक्स सही होने चाहिए जिससे कि आई शैडो प्राकृतिक लगे. अगर आप गलत या उलटे ब्रश स्ट्रोक्स लगाती हैं तो पूरा मेकअप बिगड़ सकता है. आई शैडो को इस तरह लगाना चाहिए कि आंखों की लाइनिंग तथा पलकें एक सीधी रेखा में रहे. जब आप पहली बार आई शैडो लगाएं तो उसे अच्छे से दबाकर आंखों के पास ब्रश से सही करने की कोशिश करें.

बीच के रंग का प्रयोग

जब आप आंखों पर आइ शैडो लगा रही हों तो आपको इसके विभिन्न शेड्स के बारे में पता होना चाहिए. सबसे पहले सबसे हल्का रंग प्रयोग में लाएं. इसके बाद बीच का रंग डालें जो कि आपके द्वारा प्रयोग किये गए हलके रंग से एक शेड गाढ़ा होना चाहिए. एक समतल ब्रश का प्रयोग इन रंगों पर करें तथा इन्हें पूरी आंखों पर फैलाएं. इस बात का ध्यान रखें कि आंखों की क्रीज के ऊपर ज्यादा ना जाएं.

आखिरी कदम तक ले जाना

आपको आई शैडो लगाने के सही समय का भी ज्ञान होना चाहिए. जब आप चेहरे का मेकअप कर रही हों, तो हर एक चीज को नियम के मुताबिक किया जाना आवश्यक होता है. इसी तरह जब आप आंखों के मेकअप को करने के बारे में सोचती हैं, तो इसे सबसे अंत में करना चाहिए. फाउंडेशन, कंसीलर तथा काम्पैक्ट लगाने के बाद आई शैडो का प्रयोग करें. आपको आइ शैडो प्राइमर का प्रयोग करना भी अति आवश्यक है क्योंकि इससे आपका आई मेकअप लम्बे समय तक टिकता है. अगर आप इस कदम का प्रयोग नहीं करेंगी तो आपकी त्वचा के ऊपर पाया जाने वाला प्राकृतिक तेल आंखों के पास से रिसने लगेगा, जिससे आपकी आंखें काफी खराब दिखेंगी. कुछ महिलाएं आंखों पर पहले मस्कारा तथा उसके बाद आई शैडो लगाने की गलती करती हैं. ये पूरी तरह गलत है. आपको आई शैडो का प्रयोग करने के बाद ही मस्कारे का प्रयोग करना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...