किसी पार्टी में सुन्दर दिखने के लिए आंखों का सुन्दर दिखना काफी आवश्यक है. अगर आप अपनी आंखों को सही प्रकार से हाईलाइट कर पा रही हैं तो आपका आधा मेकअप ऐसे ही हो जाता है. आई शैडो आपकी आंखों को हाईलाइट करने तथा सुन्दर बनाने में काफी बड़ी भूमिका निभाता है. आई शैडो लगाने के कई अच्छे तरीके हैं. जिसके निरंतर अभ्यास के साथ आप एक पेशेवर आई मेकअप स्पेशलिस्ट बन सकती हैं.

आई शैडो प्राइमर, फलों के रस आधारित बेस या कंसीलर लगाएं. इससे पलकों पर आई शैडो काफी सुन्दर दिखेगी. इससे गालों तथा आंखों के बीच के मेकअप का संतुलन भी बना रहेगा. प्राइमर का प्रयोग मेकअप स्पंज या साफ उंगलियों से करें.

आई शैडो ब्रश का चुनाव

आई शैडो लगाने के लिए सही ब्रश का चुनाव भी आवश्यक है. आप आंखों के लिए विभिन्न तरह के ब्रश का प्रयोग कर सकती हैं. एक ब्रश का उपयोग आंखों को ढकने के लिए किया जाता है, तो दूसरे ब्रश का प्रयोग हाईलाइट करने के लिए. आपकी आंखों के कोनों को तीक्ष्ण करने के लिए आपको पतले तथा नुकीले ब्रश की और क्रीज पर सौम्य तथा कठोर डोम ब्रश की आवश्यकता होगी. अगर आप पलकों के काफी पास आई शैडो लगा रही हैं तो इसके लिए एक नरम पेंसिल ब्रश का प्रयोग करें.

शेड चुनें

जब आप आई शैडो लगाने की प्रक्रिया में हों, तो विभिन्न आई शैडो शेड्स में से एक अच्छे रंग का चुनाव करना आवश्यक है. आई शैडो चुनते समय अपने चेहरे के रंग की तरफ भी ध्यान दें. अगर आपकी त्वचा का रंग सांवला है तो सारे रंग आप पर अच्छे नहीं लगेंगे. इसी वजह से त्वचा के रंग के आधार पर आई शैडो चुनना काफी जरूरी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...