हर मौसम में खास अवसरों पर खास दिखने के लिए प्रस्तुत हैं, सही तरीके से सजनेसंवरने के अहम सुझाव:
1. लाइट रैडिएंट
इस लुक में सब कुछ हलका ग्लौसी व रैडिएंट नजर आएगा. परफैक्ट स्किनटोन के लिए लाइट बेस लगाएं. अपनी ड्रैस से मैचिंग लाइट शेड को आंखों पर लगाएं और फिर उस के ऊपर वैसलीन का हलका सा टच दें. लिप्स पर लिपस्टिक लगाएं और ऊपर से वैसलीन लगा कर उन्हें ग्लौसी लुक दें. लाइनर के बजाय मसकारा का डबल कोट लगाएं और चीकबोंस को हाईलाइट करने के लिए उन पर वैसलीन लगा कर अच्छी तरह ब्लैंड कर लें. बालों को स्ट्रेट करवा कर खुला छोड़ सकती हैं. अपने हेयरस्टाइल में थोड़ा सा स्टाइल ऐड करने के लिए फ्रंट से फ्रिंज निकाल लें और उसे हेयरचौक से टैंपेरेरी कलर कर लें, क्योंकि इन दिनों कलरफुल फ्रिंज फैशन में है.
2. कलर स्मोकी
अपनी स्किन को फ्लालैस लुक देने के लिए टिंटिड मौइश्चराइजर लगा लें. ऐसा करने से स्किन मौइश्चराइज व स्किनटोन ईवन नजर आएगी. गालों पर पीच शेड का ब्लशऔन लगाएं, साथ ही चीक्स पर हाईलाइट जरूर करें. फैशन और लेटैस्ट मेकअप मंत्रा के अनुसार आप अपनी ड्रैस से मैचिंग कलर को आंखों पर ऐड कर के उसे ब्लैक या गे्र शेड के साथ मर्ज कर दें. ऐसा करने से आप की आंखों पर स्मोकी लुक छा जाएगा. आई मेकअप डार्क है तो ऐसे में चेहरे पर मेकअप का बैलेंस बनाए रखने के लिए लिप्स पर लाइट शेड जैसे बेबी पिंक या लाइट पीच ही लगाएं. इन दिनों मैसी लुक इन है. आप बालों में मैसी साइड लो बन बना सकती हैं. चेहरे पर मेकअप लुक के बजाय नैचुरल लुक लाने के लिए जूड़े में से कुछ लटें जरूर निकाल दें. ऐसा करने से चेहरे पर रियल लुक नजर आएगा.