रंग हमारे जिंदगी के हर पहलुओ से जुड़े होते है, रंग ही तो हैं जो आपको खुशनुमा अहसास दिलाते हैं. आपके फैशन से लेकर मेकअप तक ये रंग बेहद ही खास भूमिका निभाते हैं. त्वचा की रंगत के हिसाब से सही रंग के कास्मेटिक्स का चयन आपके लुक में चार चांद लगा सकता है. खूबसूरत दिखने के लिए कास्मेटिक्स का सही चयन करना उतना ही जरूरी है जितना इन्हें सही तरीके से लगाना. फाउंडेशन के चयन के लिए त्वचा की रंगत एक प्रमुख आधार है तो आइए जानते हैं कि आपके लिए किस तरह का फाउंडेशन सही रहेगा.
फेयर कलर
अगर आप गोरी हैं और आपका गोरापन लालिमा लिए हुए है तो रोजी टिंट युक्त बेज कलर टोन वाला फाउंडेशन आपके ऊपर अच्छा दिखेगा. साथ ही आप आरेंज शेड का फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं. वहीं अगर आपका गोरापन सुनहरी यानी कि गोल्डन रंगत लिए हुए है तो बेज या बिस्किट कलर टोन वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें.
व्हीटिश
ज्यादातर भारतीय महिलाओं की रंगत ऐसी ही होती है. अगर आप भी इसी श्रेणी में आती हैं तो हल्के रंग का फाउंडेशन लगाने से बचें और अपनी त्वचा के रंग से मेल खाते हुए वाटर बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें.
डस्की/आलिव
ब्राउनिश बेज शेड का फाउंडेशन डस्की रंगत वाली त्वचा पर अच्छा लगता है और यह आपकी त्वचा पर निखार लाता है. डार्क पिंक या ब्राउन शेड्स का ब्लशर आप पर अच्छा लगेगा. इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा. मोव और लाइट पिंक जैसे कलर्स का ब्लशर लगाने से बचें. ब्रान्जर का इस्तेमाल एकदम न करें.
डार्क टोन