जब बात हो स्पैशल दिखने की तो सोचना पड़ता है कि मेकअप और हेयरस्टाइल कैसा हो, जो आप को सब से अलग और खूबसूरत दिखाए. जानिए, 2 अलगअलग मेकअप और हेयरस्टाइल्स के बारे में, जो आप को देंगी आप का मनचाह लुक:
ग्लैमरस मेकअप स्टाइल
सब से पहले चेहरे को वाश करें और चेहरे की क्लींजिंग, टोनिंग और मौइश्चराइजिंग करें. फिर चेहरे पर प्राइमर लगाएं. इस के लिए स्किन को ध्यान में रखते हुए मैचिंग बेस चुनें और उसे चेहरे से गरदन तक लगाएं. फिर पौलिशिंग ब्रश को चेहरे पर राउंड में घुमाएं. इस से बेस अच्छी तरह से मर्ज हो जाएगा. फिर चेहरे को शार्प करने के लिए डार्क बेस से नोज, चीक्स व फोरहैड कट दें और स्मूथ लुक के लिए चेहरे पर ब्रश से लूज पाउडर लगाएं. चेहरे का बेस पूरा होने के बाद आईज मेकअप शुरू करें.
आईज मेकअप: आईबौल्स पर बेस कलर लगाएं फिर ब्रश से आईशैडो लगाएं. आंखों के बाहरी कोने पर डार्क कलर ब्राउन या ब्लैक लगाएं और अंदर की तरफ औरेंज व पिंक कलर लगाएं. शैडो के बाद जैल व क्रीम आईलाइनर से आंखों पर लाइनर लगाएं. आंखों की शेप को देखते हुए मोटा या पतला आईलाइनर प्रयोग कर सकती हैं. अगर आईलैशेज घनी नहीं हैं तो आर्टिफिशियल आईलैशेज प्रयोग करें, पर उसे आंखों की साइज के अनुसार बना कर ही प्रयोग करें. आंखों के ऊपरी एरिया और आईब्रोज के नीचे हाईलाइटर जरूर लगाएं. वाटरलाइन एरिया में काजल लगाएं या पतला लाइनर बाहरी एरिया में भी लगा सकती हैं. फिर मसकारा लगा कर आंखों का मेकअप पूरा करें.
चीक्स मेकअप: गालों को उभारने के लिए गालों पर पिंक व रैडिश ब्राउन ब्लशर ब्रश से लगाएं. पर इसे चीक्स बोंस पर ही लगाएं, आगे तक न फैलाएं. ज्यादा आगे तक ब्लशर लगाने से चेहरे का शेप बिगड़ जाता है.
लिप्स मेकअप: लिप्स पर बेस लगा कर लिप पैंसिल से आउटलाइन बनाएं. फिर उस में लिपस्टिक लगाएं. चाहें तो आउटलाइन बनाने के बाद सिर्फ ग्लौस भी लगा सकती हैं. यह अच्छा लुक देगा
हेयरस्टाइल: सब से पहले हेयर को स्टे्रट कर लें. फिर स्पे्र डालें और कौंब करें. अब टेल कौंब ले कर केशों का इयर टु इयर एक भाग बनाएं. क्राउन एरिया के एक सैक्शन की एक लट निकाल लें और पीछे के पूरे केशों की एक पोनी बनाएं. अब क्राउन एरिया के निकाले हुए भाग की बैक कौंबिंग करें. छोटीछोटी एकएक लट ले कर बैक कौंबिंग करने से पफ अच्छा बनता है. एक लट को ले कर ऊंचा पफ बनाएं और उसे पिन से सैट करती जाएं. फिर उस पर स्प्रे डालें. फिर पफ की निकली हुई लटों के हिस्से को पोनी में ही लपेट कर पिन से सैट करें.
अब पोनी के ऊपरी केशों की एक लट ले कर राइट से लेफ्ट में लगाएं और पिन से सैट करें. केशों का जो स्टैंड सब से पहले टर्न किया था, उस का रोल बनाना है और सैकंड रोल को क्रौस करना है. दोनों लटों की बैक कौंबिंग कर के एक साइड में सैट करें. अब केशों के तीसरे स्टैंड की बैक कौंबिंग कर के अपोजिट साइड में रोल करें और उसे पिन से सैट कर दें. ऐसे ही पीछे के पूरे केशों के रोल बना कर सैट करें. आगे के केशों की एकएक लट ले कर ढीली चोटी गूंथें और चोटी के नीचे रबड़बैंड लगा कर उसे लौक करें. चोटी की एक लट को खींच कर पिन से सैट करें. आगे के केशों की वन साइड लट को छोड़ दें. उसे स्ट्रेट करें.
रैंप मेकअप स्टाइल
चेहरे को क्लीन कर के चेहरे की क्लींजिंग, टोनिंग और मौइश्चराइजिंग करे. फिर फेस पर प्राइमर लगाएं. इस के लिए एफएस28 बेस को स्पौंज से चेहरे गरदन तक अच्छी तरह लगाएं. फिर बेस को मर्ज करने व चेहरे पर शाइनिंग के लिए पौलिशिंग ब्रश को चेहरे पर राउंड में घुमाएं. फिर फेस की कंटूरिंग करें. नोज चीक्स, फोरहैड व चिन को आवश्यकतानुसार डार्क बेस से एक शेप दें. फिर पाउडर पफ या ब्रश से लगाएं.
आईज मेकअप: आई बौल्स पर पहले बेस कलर लगाएं. फिर ब्रश से ब्लू, पिंक, ब्राउन शैडो व जैल ग्लिटर लगाएं. इसे आंखों के नीचे भी लगाएं. आईब्रोज के नीचे थोड़ा शिमरी लुक वाला हाईलाइटर लगाएं. आंखों के अंदर के एरिया के आईबौल्स पर पिंक, सैंटर में ब्लू और बाहरी एरिया में ब्राउन कलर का शैडो ब्रश से लगाएं. फिर आंखों की शेप के अनुसार आईलाइनर लगाएं और उसे ब्रश से हलका मर्ज कर के स्मूथ बनाएं. वाटरलाइन एरिया में काजल ब्रश से लगाएं और उसे भी ब्रश से मर्ज कर दें. रैंप मेकअप के लिए आर्टिफिशियल आईलैशेज को जिन में स्टोन लगा हो, आईलैशेज की जगह ग्लू से चिपका दें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर लैशेज पर मसकारा लगाएं.
चीक्स मेकअप: गालों को खूबसूरत बनाने के लिए ब्लशर ब्रश से ब्राउन या पीच कलर का शाइन वाला ब्लशर लगाएं. इसे चीक्स बोंस से ले कर कान तक लगाएं और मर्ज करें. फोरहैड व चिन के नीचे भी हलका ब्रश चलाएं.
लिप मेकअप: लिप्स पर बेस लगाएं फिर लिप्स के आकार को देख कर ही लिप पैंसिल से उस की आउटलाइन बनाएं. अगर पतले लिप्स हैं तो आउटलाइन थोड़ी बाहर निकाल कर बनाएं और अगर लिप्स मोटे हैं तो अंदर की तरफ करते हुए लाइन बनाएं. फिर ग्लिटर व शाइन वाली लिपस्टिक लगाएं. अगर चाहें तो लिपस्टिक पर ही ग्लौस लगा लें.
रैंप हेयरस्टाइल: हेयरवाश के बाद केशों में मूस लगाए. फिर केशों की बैक कौंबिंग करें. फिर बीच की मांग निकाल कर केशों को इयर टू इयर डिवाइड करें और क्राउन एरिया के केशों में स्टफ लगाएं. पिन से सैट करें फिर पीछे के केशों की ऊंची पोनी बनाएं और स्प्रे डालें. आगे के केशों की एकएक लट ले कर बैक कौंबिंग करें और स्प्रे डालें. फिर बैक कौंबिंग वाली लटों को स्टफ के ऊपर एकएक कर के ला कर पिन से सैट करें और आगे की कुछ लटों को छोड़ दें.
अब पोनी की एकएक लट को ले कर बैक कौंबिंग कर के स्प्रे डालें और उसे उठा कर पिन से पोनी पर ही सैट करें. ऐसे ही पोनी के सभी केशों को करें. अब आगे के केशों की बैक कौंबिंग करें और स्प्रे डालें. फिर केशों को कौंब कर के वन साइड करें और कान के पीछे ला कर पिन से सैट कर दें. दूसरी साइउ में भी ऐसे ही करें और बाईं तरफ के केशों से एक लट निकाल कर उसे रोल कर के छोड़ दें. अब पूरे केशों में स्प्रे डालें और इस जूड़े में हेयर ऐक्सैसरीज लगाएं. आगे केशों में एक छोटा सा क्राउन लगाएं. रैंप मेकअप के साथ रैंप हेयरस्टाइल हो, तभी लुक निखर कर आता है.