किसी इंटरव्यू के लिए जाने से पहले हम अपने कपड़ो को लेकर खासा तैयारी करते हैं. हम वह हर संभव कोशिश करते हैं जिस से हम फार्मल और स्मार्ट दिखें. अकसर हम इंटरव्यू के लिए जाने से पहले कपड़ों के लिए तो सोचते हैं लेकिन अपने मेकअप को नजरअंदाज कर देते हैं.
लेकिन क्या आप जानती हैं कि किसी इंटरव्यू के लिए जितना आपके फार्मल कपड़े जरूरी होते हैं उतना ही जरूरी होता है आपका मेकअप. तो चलिए आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताते हैं जो आपको कान्फिडेंट लुक देगा.
एक फीचर ही हाइलाइट करें
मेकप से फेस के किसी एक फीचर पर ही फोकस करें जैसे चिक्स, लिप्स या आइज. कभी भी इन तीनों को एक साथ हाइलाइट न करें.
स्किन साफ करें
इसके लिए रात में टमाटर की स्लाइस को चेहरे पर रगड़ें और 15 मिनट बाद धो लें. इससे पिगमेंटेशन और टैनिंग साफ हो जाएगी और आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ जाएगा.
फाउंडेशन न लगाएं
फाउंडेशन ड्राय और भड़कीला लगेगा. इसके जगह आप कोई BB क्रीम या माइश्चराइजर लगाएं और आखों के नीचे कंसीलर लगा लें ताकि डार्क सर्कल छिप जाएं.
पतला आइलाइनर लगाएं
इंटरव्यू के लिए ज्यादा मेकअप करने की जरूरत नहीं है. आप पतला आइलाइनर लगाएं और इसके साथ मस्कारा जरूर लगाएं. इससे आपकी आंखें खूबसूरत नजर आएंगी.
वेल-ग्रूम्ड आइब्रो
फेस पर सबसे ज्यादा फर्क आइब्रो से पड़ता है. आप मेकप करें या न करें लेकिन आइब्रो शेप में होनी चाहिए. इसलिए आइब्रो बनाएं, अगर इनमें गैप हो तो आइब्रो पेंसिल से फिल करें.
आइशैडो न लगाएं
ये सिर्फ पार्टी या किसी फंक्शन के लिए ठीक है, इसे इंटरव्यू के लिए कभी न लगाएं. अगर आप चाहें तो व्हाइट आइलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं.