काजल लगाना किसे अच्छा नहीं लगता. ये आंखों को उभारने के साथसाथ आपकी सुंदरता में चारचांद लगाने का काम करता है. सही ही कहा जाता है कि काजल के बिना आंखों का आकर्षण पूरा नहीं माना जाता. लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपकी काजल लगाने को लेकर छोटी सी भूल आपके पूरे लुक को बिगाड़ने का काम कर सकती है. ऐसे में जरूरी है आपके लिए उन टिप्स को जानना, जिससे आप अपनी आंखों को ऐसा लुक दे पाएंगी, जिससे लोग आपकी तारीफ किए बिना नहीं थकेंगे.

1. काजल से नो समझौता 

चाहे काजल की बात हो या फिर अन्य किसी ब्यूटी प्रोडक्ट की, कभी भी उसकी क्वालिटी से समझौता नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे एक तो आपका आई मेकअप बिगड़ेगा और दूसरा आंखों को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए हमेशा अपनी आंखों की सेंसिटिविटी के हिसाब से ब्रैंडेड काजल को ही खरीदें. मार्केट में आपको हर्बल, जैल बेस्ड, गुलाबखस युक्त , आर्गेनिक काजल मिल जाएंगे, जो आपकी आंखों की केयर करने का काम करेंगे. अगर आपके काजल में केम्फर व आलमंड आयल भी मिला हुआ हो , तो ये आपकी पलकों की ग्रोथ के साथ आपकी आंखों की कोमलता से केयर करने का काम करेगा. इस तरह के काजल लौंग लास्टिंग होने के साथ इनके फैलने का डर नहीं रहता.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं फेशियल औयल के इन फायदों के बारे में

2. आंखों के आसपास की स्किन को साफ करें 

आपने देखा होगा कि बहुत से लोगों के आंखों के आसपास वाली स्किन पर आयल नजर आता है, जो न तो दिखने में अच्छा लगता है और न ही वो लंबे समय तक आपके मेकअप को टिकने देता है. ऐसे में जरूरी है कि जब भी आप आई मेकअप करें तो अपनी स्किन को जरूर क्लीन करें.अगर क्लीन करने के बाद भी आपकी स्किन पर आयल नजर आने लगे तो आप अपनी आंखों के नीचे फिंगर की मदद से पाउडर लगाएं. इससे आपका काजल लंबे समय तक टिकने के साथसाथ फैलेगा नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...