Writer- Monika Aggarwal
lipstick: हर महिला मेकअप करना बेहद पसंद करती हैं क्योंकि मेकअप से आपके चेहरे की सुंदरता निखरती है. ऐसे में अगर हम आपसे पूछे कि मेकअप में सबसे ज्यादा क्या जरूरी होता है तो शायद आप भी यही जवाब देंगे कि लिपस्टिक. लिपस्टिक हर लड़की के पास होती है चाहे वह स्टूडेंट हो या काम करने वाली महिलाएं. जब महिलाओं के पास मेकअप के लिए खास समय नहीं होता तब लिपस्टिक के इस्तेमाल से ही महिलाएं फ्रेश और अट्रैक्टिव लुक पा सकती है. लिपस्टिक न सिर्फ होठों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बल्कि चेहरे पर इस्तेमाल करने से भी खूबसूरत दिख सकती है.
लिपस्टिक को आप मेकअप की तरह चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि लिपस्टिक को कंसीलर, ब्लश और अन्य तरीकों से कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है तो आईए जानते हैं इसके बारे में-
- कंसीलर की तरह
महिलाएं लिपस्टिक को कंसीलर की तरह भी इस्तेमाल करती हैं. कंसीलर आंखों के नीचे काले घेरे या दाग धब्बे और सूजन को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कंसीलर के स्थान पर आप लिपस्टिक का इस्तेमाल कर भी मेकअप का अट्रैक्टिव लुक पा सकते हैं.
2. ब्लश की तरह लगाएं
ज्यादातर महिलाएं लिपस्टिक को ब्लश की तरह भी इस्तेमाल करती हैं. इससे आप ब्लश खरीदने की परेशानी से भी बच सकते हैं. ब्लश के रूप में आप गुलाबी या लाल लिपस्टिक का उपयोग कर अपने गालों को चमकदार और आकर्षक बना सकते हैं. यह ब्लश लंबे समय तक आपके गालों पर टिका रहता है और आपके चीकबोन्स को हाईलाइट करता है.
3. आईशैडो की तरह
महिलाएं आईशैडो की तरह लिपस्टिक का उपयोग भी करती है. आप जिस शेड का आईशैडो लगाना पसंद करती हैं उस शेड की लिपस्टिक का चुनाव करें और अपनी आंखों को लिपस्टिक से अट्रैक्टिव लुक दे. आपकी आंखों के लिए ग्लिटर वाली लिपस्टिक भी अच्छी रहेगी.
लिपस्टिक को अपनी उंगलियों से आंखों पर लगायें और फिनिशिंग देने के लिए स्पंज से अच्छी तरह ब्लेंड करें. इस तरह इन तरीकों से आप अपने मेकअप को पूरा कर सकते हैं. यह आपके लिए एक नया और आसान तरीका हो सकता है.