किसी खास अवसर पर अपने लुक में और भी निखार लाने के लिए पेश हैं, कुछ ब्यूटी टिप्स, जिन्हें आजमा कर आप भी बन सकती हैं ब्यूटी क्वीन.

प्री मेकअप टिप्स:

उम्र चाहे जो भी हो, सीटीएमपी नामक 4 स्टैप्स हर हाल में मेकअप से पहले जरूरी हैं. एक उम्र के बाद त्वचा अधिकतर ड्राई हो जाती है, इसलिए क्लींजिंग के लिए केवल नरिशिंग क्लींजिंग मिल्क या फिर क्लींजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें. यह त्वचा को रूखा किए बिना डीप क्लीन करेगी. बढ़ती उम्र की निशानियों में बेहद कौमन समस्या है ओपन पोर्स की. समय के साथ पोर्स बढ़ जाते हैं, जिस के चलते स्किन पर ऐजिंग नजर आने लगती है. इन पोर्स को मिनिमाइज करने के लिए क्लींजिंग के बाद टोनिंग जरूर करें. मौइश्चर की कमी से चेहरे पर रिंकल्स दिखाई दे सकती हैं, इसलिए स्किन पर मौइश्चराइजर जरूर लगाएं. सूर्य की हानिकारक किरणें न केवल त्वचा को झुलसा देती हैं, बल्कि इन से त्वचा में झुर्रियां, ब्राउन स्पौट्स आदि भी दिखाई देने लगते हैं. इसलिए धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगा कर स्किन को इन हानिकारक किरणों से प्रोटैक्ट करें.

फेस मेकअप:

मेकअप की परफैक्ट शुरुआत के लिए सब से पहले फेस पर प्राइमर का इस्तेमाल करें. इस के अंदर सिलिकौन होता है, जो चेहरे की फाइन लाइंस व रिंकल्स वाली जगह को भर देता है. चूंकि मेकअप करने के बाद ऐजिंग साइंस ज्यादा दिखाई देते हैं, इसलिए इन्हें मेकअप से पहले फिल करना जरूरी होता है. डीडी यानी डैमेज डिफाइंग क्रीम से चेहरे को स्मूद टैक्स्चर दें. इस क्रीम में शामिल विटामिन और मिनरल्स स्किन को रिंकल्स से बचाते हैं. अगर चेहरे पर मार्क्स या स्कार्स हैं तो उन्हें लिक्विड कंसीलर की मदद से कवर करें और अगर आंखों के नीचे गड्ढे हैं, तो उस जगह पर लाइट डिफ्यूजर पैन का इस्तेमाल करें. यह पैन लाइट को रिफ्लैक्ट करता है, जिस से वह जगह भरी हुई नजर आती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...