आज के समय में एक महिला का आत्मनिर्भर होना और अपने बल पर जीना बहुत जरूरी है. वैसे भी आज महिलाओं के पास आगे बढऩे के बहुत से मौके हैं जिन का उपयोग कर वे सहजता से अपना करियर बना सकती हैं. लेकिन महिलाओं के जीवन में आगे बढऩे के रास्ते में कई तरह की बाधाएं आती हैं. कभी घर परिवार और बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी तो कभी बड़े बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी. ऐसे में चाहते हुए भी वे आगे नहीं बढ़ पातीं. उन्हें अपना काम छोडऩा पड़ता है. महिलाओं की इसी समस्या को देखते हुए एवॉन आप को घर से काम करने की सुविधा देता है. ताकि आप घर की जिम्मेदारियां निभाते हुए या दूसरे काम करते हुए भी बहुत आसानी से अपना एक मुकाम बना सकें.

हम ऐसी ही महिलाओं का अनुभव आप के लिए ले कर आए हैं जिन से आप को एवॉन के साथ जुड़ कर अपना करियर बनाने का रास्ता खोजने की प्रेरणा मिलेगी:

मेरठ में रहने वाली 42 साल की शालिनी खन्ना पिछले करीब 14 सालों से एवॉन से जुड़ी हुई हैं और अब वह 50,000 तक की कमाई करती हैं. उनके दो बेटे हैं जिनकी उम्र 25 साल और 23 साल की है. शालिनी बताती हैं, एक बार मैं किसी मीटिंग में गई थी. वहीं मैं ने एवॉन के बारे में सुना. एक ऐसी कंपनी जिसके जरिए आप को घर बैठे काम करने का मौका मिलता है. आप बिना ज्यादा परेशान हुए अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं.

avon

यह कांसेप्ट मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने इसके कुछ प्रोडक्टस खरीदे जो मुझे बहुत पसंद आए. फिर मैंने अपनी फैमिली मेंबर्स और रिलेटिव्स को ये प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया. उन लोगों ने प्रोडक्ट्स खरीदे और बहुत खुश हुए क्योंकि प्रोडक्ट्स की क्वालिटी बहुत अच्छी थी. इस तरह मेरा काम शुरू हुआ और एवॉन के जरिए मैं अपने करियर के रास्ते में आगे बढ़ती चली गई.

एवॉन के जरिए शालिनी अब तक पांच इंटरनेशनल ट्रिप्स कर चुकी हैं और कई नेशनल ट्रिप्स पर जा चुकी हैं. वह बताती हैं, मेरे किचन के ज्यादातर इक्विपमेंट्स और यहाँ तक कि वाशिंग मशीन भी एवॉन से गिफ्ट्स के रूप में मिले हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि आप का कोई बॉस नहीं होता. कोई पूछने वाला नहीं होता कि आप ने क्या काम किया है क्या नहीं. आप को अपने हिसाब से काम करने की अनुमति मिलती है. इस काम के सिलसिले में हमें डोर टू डोर नहीं जाना होता है बल्कि मैं पार्लर में कैटलॉग दे कर आती हूं. फिर हमें आर्डर मिलता है.

आजकल तो कैटलॉग वगैरह भी ऑनलाइन भेजे जा सकते हैं. इस काम के लिए सब से जरूरी है टाइम मैनेजमेंट. कभी कंपनी हमारे साथ और कभी हम अपने कस्टमर्स के साथ मीटिंग्स करते हैं. कंपनी कुछ नया लांच करती है तो हम लोगों को इनवाइट करते हैं. उन्हें डेमो देते हैं और फिर अगर प्रोडक्ट्स उन्हें पसंद आता है तो हम ऑर्डर मंगवाते हैं. हमें घर बैठे काम करने को मिल रहा है इस से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. वैसे भी ऑनलाइन सारे काम हो जाते हैं. वह बताती हैं कि कंपनी ने हमेशा उन का सपोर्ट किया.

इसी तरह 26 साल की गुरुग्राम में रहने वाली अनमोल बग्गा भी करीब 10 सालों से एवॉन से जुड़ कर काम कर रही हैं. उन की माँ हाउसवाइफ है और पिता का इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस है. अनमोल बताती हैं, जब मैं 16 साल की थी तब क्लास 10 में थी. उस समय मुझे स्कूल और ट्यूशन जाना होता था. मेरी एक कजिन मेरे घर में रहती थी और वह एवॉन की मेंबर थीं.

avon

उन्होंने मुझे बोला कि एवॉन की कैटलॉग अपने ट्यूशन में ले जाना. तेरी किसी सहेली को कुछ पसंद आए तो मुझे बताना. मेरे अंदर शुरू से ही मार्केटिंग स्किल बहुत अच्छी थी. मैं किसी को कोई बात इस तरह समझाती हूँ कि सामने वाला उसे मान जाता है.

ऐसा ही यहां भी हुआ. मुझे पहले ही दिन 20-30 हजार का आर्डर मिल गया. मेरी कजिन शॉक्ड हो गई और कहने लगी कि मुझे तो पिछले 2 साल में इतने आर्डर नहीं मिले जो तू एक बार में ले आई. फिर कुछ समय बाद वह मेरे घर से चली गई मगर मुझे आर्डर आते रहे. तब मैंने एवॉन ज्वाइन कर लिया. मेरा ग्रुप्स बढ़ते गए. स्कूल और ट्यूशन के अलावा भी मेरी बहुत फ्रेंड्स थीं. 2 साल इसी तरह बीत गए. मैं समझ गई थी कि आगे जाकर मुझे मार्केटिंग के फील्ड में ही आगे जाना है.

इधर मेरे पापा विदेश में जिन के साथ बिजनेस करते थे उन के बेटे ने वहीं एक कॉस्मेटिक्स की दुकान खोली. तब मैंने उन के बेटे से बात की और बताया कि ये प्रोडक्ट्स कितने नेचुरल होते हैं. मैंने उनको डिस्काउंट्स भी दिए. मुझे पता था कि मुझे महीने का 10-15 लाख का आर्डर मिल रहा है. मैंने सारी कैलकुलेशन बिठाई कि किस हिसाब से मेरे गिफ़्ट्स बनेंगे. मुझे कितना कमीशन मिलेगा और मैं उस को मैक्सिमम कितने डिस्काउंट्स दे सकती हूँ कि मेरा भी फायदा हो.

मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. यहाँ मेरे नए कॉन्टेक्ट्स बने. सोशल मीडिया पर मैंने अपनी टीम बनाई. लोग मेरे नीचे जुडऩे लग गए. कॉलेज का अपना पूरा खर्च मैं खुद उठाती थी. चेक अच्छा आने लगा. फिर मेरी एमबीए की पढ़ाई शुरू हुई. एवॉन की मार्केटिंग का एक्सपीरियंस वहां काफी काम आया. मुंबई में गर्ल्स हॉस्टल में मेरे कॉन्टेक्ट्स बढ़े. मुंबई में भी मैंने एवॉन के लिए टीम बना ली. अब मैं एक अच्छी कंपनी में फुल टाइम जॉब भी कर रही हूँ और साथ ही पार्ट टाइम एवॉन का बिजनेस भी कर रही हूँ. एवॉन से मुझे करीब 4 लाख सालाना इनकम है.

42 साल की आशा कुकरेजा चंडीगढ़ से बिलॉन्ग करती है। उनके पति बिजनेसमैन है जब कि बेटी कॉलेज में और बेटा बारहवीं में पढ़ाई कर रहा है. आशा कुकरेजा एक जॉइंट फैमिली से संबंध रखती है. करीब 12 साल पहले जब उन्होंने एवॉन से जुड़ कर काम करना शुरू किया.

avon

वह बताती हैं, शुरुआत में एवॉन के साथ मैं केवल सेलिंग परपस से जुड़ी थी. घरवालों को लगता था कि छोटी मोटी चीजें बेच कर कितना कमा लेगी. मगर धीरे धीरे मैंने टीम बनाई, लोगों से जुड़ती गई और मेरी सेल बढ़ी तो एवॉन की तरफ से बहुत सारे गिफ्ट्स आए. घर के मैक्सिमम इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे फ्रिज, फुली ऑटोमेटिक मशीन, एयरफ्रायर, माइक्रोवेव वगैरह सब मुझे गिफ्ट में एवॉन के जरिए मिला. यही नहीं मैं मलेशिया का फॉरेन ट्रिप भी कर के आ चुकी हूं.

एवॉन से जुडऩे के बेनिफिट के बारे बताते हुए आशा कुकरेजा कहती हैं, फाइनेंसियल बेनिफिट के अलावा मेरा सोशल सर्कल बना है और आत्मविश्वास बढ़ा है. एवॉन के द्वारा अवार्ड शो होते हैं जिस में हमें रिकॉग्निशन मिलती है. इस उम्र में आकर इस तरह की पहचान बनना बहुत बड़ी बात है. यही नहीं मुझे कॉस्मेटिक्स, ब्यूटी प्रोडक्टस और स्किन केयर की काफी नॉलेज हो गई है.

लोग मुझ से सलाह लेते हैं. बच्चों को भी मेरे लिए प्राउड फील होता है. उस समय मुझ में इतना आत्मविश्वास नहीं था. लेकिन एवॉन से जुडऩे के बाद मेरी अपनी अलग आइडेंटिटी बनी. ऐसा लगता है जैसे मैं ने एक मुकाम को छू लिया है. यह अहसास मेरे लिए सब से बड़ा बेनिफिट है. यही नहीं हर ऑर्डर के साथ हर महीना गिफ्ट जरूर आता है और यह एक हाउसहोल्ड गिफ्ट होता है जो महिलाओं को बहुत पसंद आता है.

एवॉन से जुड़ी ज्यादातर महिलाओं की ऐसी ही कहानी है. एवॉन ने उन के सपने सच करने में उन का काफी साथ दिया है. उन के जीवन को एक दिशा और गति दी. उन्हें आत्मनिर्भर और सक्षम बनाया. उन के इरादों को बुलंदी और करियर को नया मुकाम दिया.

or Call today on
+919205602866
and avail exciting joining gift

Self-Appointment link:
www.avon.co.in/become-a-representative

साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
Website: www.avon.co.in

आप हमें इंस्टाग्राम पर भी फौलो कर सकते हैं.

@in.avon

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...