लेखिका- दीप्ति गुप्ता
शादी का सीजन चल रहा है. इन दिनों हर किसी को शादी में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार रहता है. अच्छे आउटफिट और शानदार मेकअप करने का जो मौका मिल जाता है. वैसे भी शादी -पार्टी में हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है और चाहती है कि उसके लुक्स में कोई कमी न रहे. इसके लिए वे महंगे से महंगा मेकअप कराती हैं. मेकअप के लिए अच्छे से अच्छा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट तक यूज करती हैं, ताकि वह सबसे सुंदर दिखे. हालांकि कभी-कभी जल्दबाजी में, समय की कमी या बुनियादी मेकअप प्रोडक्टस के कारण मेकअप बिगड़ जाता है और एकदम परफेक्ट दिखने का सपना लगभग अधूरा रह जाता है. ऐसे में पैसे भी बर्बाद और समय भी. तो अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ यह स्थिति न बने, तो इस शादी के सीजन के लिए यहां कुछ मेकअप हैक्स बताए जा रहे हैं, जो आपको कुछ ही समय में सुंदर दिखने में मदद करेंगे.
1. कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करें-
शादी के फंक्शन में रातभर जागने से आंखें सूज सकती हैं. इस लुक के साथ स्वभाविक रूप से आप शादी में शामिल नहीं होना चाहेंगे. इस तरह की सूजी हुई आखों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करना. एक टॉवेल को ठंडे पानी में डुबोएं. 7-10 मिनट के लिए आपनी आंखों पर इस कपड़े को रखें. आपकी सूजी हुई आखों में बहुत फर्क दिखाई देगा. अब आप आसानी से आंखों पर मेकअप कर सकते हैं.
2. काजल को बिंदी की तरह इस्तेमाल करें
अगर आप किसी फंक्शन में ट्रेडिशनल लुक के साथ जा रहे हैं और अचानक से बिंदी लगाना भूल गए हैं, तो चिंता न करें. आप काजल पेंसिल का इस्तेमाल बिंदी लगाने के लिए कर सकती हैं. अपनी काजल पेंसिल से अपने माथे पर बिंदी का डिजाइन बनाएं. यह शानदार तरीका आपके ट्रेडिशनल लुक को पूरा कर देगा.
ये भी पढे़ं- खूबसूरत स्किन के लिए Homemade Facepack
3. रेडी टू यूज वैक्सिंग स्ट्रिप का यूज करें-
शादी समारोह के बीच हो सकता है आपको पार्लर जाने का टाइम न मिले. ऐसे में अगर आप हाथ और पैरों के बाल साफ करना चाहती हैं, तो आपके पास एक अच्छा तरीका है. चिकनी और बालों से मुक्त त्वचा पाने के लिए आप रेडी टू यूज वैक्सिंग स्ट्रिप का उपयोग कर सकती हैं. इन्हें आपको गर्म करने की जरूरत नहीं है. यह रेडी टू यूज स्ट्रिप आपका बहुत समय बचाएंगी.
4. मस्कारा लगाने के लिए चम्मच का इस्तेमाल करें-
मस्कारा लगाने में बहुत कम लोग परफेक्ट होते हैं. भले ही यह आपकी आंखों को बहुत ही प्यारा लुक देता है, लेकिन इसे सही तरीके से लगाना बड़ा मुश्किल काम है. हालांकि अपनी पलकों पर चम्मच का उपयोग करके आप इस समस्या को बहुत जल्दी हल कर सकते हैं. मस्कारा लुक पाने के लिए पलकों पर चम्मच पकड़कर मस्कारा लगाएं. जब आप इसे अपनी पलको पर लगाएंगे, तो मस्कारा वैंड के अवशेष आपकी त्वचा के बजाए चम्मच के पिछले हिस्से पर गिरेंगे.
5. आईशैडो को लिपस्टिक की तरह इस्तेमाल करें-
लिपस्टिक लगाने से हमारे चेहरे की सुंदरता में निखार आ जाता है. यह हमारे मेकअप लुक को पूरा करने में मदद करती है. हालांकि, अगर आप लिपस्टिक लगाना भूल गए हैं, तो टेंशन न लें, बल्कि अपने आईशैडो को लिपस्टिक में बदल लीजिए. ऐसा करने के लिए सबसे पहले ध्यान रखें कि आपके होंठ साफ हों , अपने होंठों पर उंगली से पाउडर ब्लश या आईशैडो लगाएं और इस जगह पर थपथपाएं. शिमरिंग के लिए लिप ग्लॉस या फिर लिप बाम की एक लेयर लगा सकते हैं. इससे आपका आईशैडो होठों पर काफी देर तक टिका रहेगा.
यहां बताए गए टिप्स आपको शादी के फंक्शन के लिए बहुत जल्दी तैयार होने में मदद करेंगे. इसलिए इन्हें ट्राय करें और फिर देखिए एक वेडिंग में जाने के लिए आपका लुक कितना प्यारा लगता है.