खूबसूरत दिखना हर लड़की की ख्वाहिश होती है. कालेज गोइंग गर्ल्स में तो खासकर इस बात की प्रतिस्पर्धा रहती है कि कौन कितनी खूबसूरत दिख रही है. पर खूबसूरत दिखने के लिए थोड़ाबहुत मेकअप तो हर लड़की को करना ही पड़ता है. लेकिन अकसर खूबसूरत दिखने की होड़ में लड़कियां बाजार में आए हर नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर अपनी त्वचा को खराब कर लेती हैं. इसलिए हर लड़की को यह जानकारी होनी चाहिए कि उस की मेकअप किट में कौनकौन से ब्यूटी प्रोडक्ट्स होने चाहिए, क्योंकि यह जरूरी नहीं की हर ब्यूटी प्रोडक्ट उस की त्वचा के अनुरूप हो या फिर उस का हर दिन इस्तेमाल कर सकती हो.
इस बाबत ब्यूटीशियन शीतल नागपाल कहती हैं कि हर लड़की को सजनेसंवरने का शौक होता है और इस में कोई बुराई भी नहीं है, लेकिन मेकअप प्रोडक्ट्स का चयन न केवल त्वचा बल्कि उम्र के हिसाब से भी होना चाहिए. बात अगर कालेज जाने वाली लड़कियों की की जाए तो बहुत भड़कीला मेकअप इस उम्र में अच्छा नहीं लगता. हलका मेकअप ही अच्छा लगता है, जो ब्यूटी को निखारे और नैचुरल लुक को बनाए रखे. बाजार में कई ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स मुहैया हैं, जो सिर्फ ब्यूटी को निखारते हैं. ब्यूटीशियन शीतल आगे बताती हैं कि काजल, मसकारा, लिपस्टिक, फाउंडेशन इन सभी प्रोडक्ट्स को कम उम्र की लड़कियां अपनी मेकअप किट में रख सकती हैं. लेकिन इन्हें चुनने और इन का इस्तेमाल करने की समझ भी उन्हें होनी चाहिए, क्योंकि यदि आप को प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना ही नहीं आएगा इस से खूबसूरती बढ़ने की जगह घटेगी ही.