आज करीब 75% से ज्यादा लोगों, जिन में बच्चे भी शामिल हैं की नजर कमजोर है, उन में अगर लड़कियों की बात की जाए तो यह एक मिथ करीब हर जगह दिखाई देगा कि लड़कियां चश्मा लगाती हैं तो उन के नैननक्श चाहे कितने भी सुंदर क्यों न हों, वे आकर्षक दिखाई नहीं देतीं. यही मिथ उन के आत्मविश्वास को गिराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आखिर क्यों हमेशा नारी को ही सुंदरता के पैमाने पर तोला जाता है, भले वह पुरुष के मुकाबले ज्यादा प्रतिभाशाली हो. महिला के व्यक्तित्व का साथी चश्मा उन के उपहास का और पुरुष की आंखों पर लगा चश्मा उन की गे्रसफुल पर्सनैलिटी का साक्षी कैसे बन जाता है?
दोहरी सोच को करें दरकिनार
इस पुरातन दोहरी सोच को दरकिनार कर के कितनी प्रतिभासंपन्न महिलाएं हैं, जिन्होंने अपने हुनर का परचम हर क्षेत्र में लहराया है. अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी कमजोरी आप की प्रतिभा पर भारी नहीं पड़ सकती है. ऐसी कई प्रतिभासंपन्न हस्तियां हैं, जिन की चश्मे के साथ ही सुंदरता और हुनर को हर कोई पहचानता है. जैसे लिंडसे लोहन, अमेरिकन मौडल, पौप सिंगर व ऐक्ट्रैस, मैडोना, फेमस पौप क्वीन. जेनिफर गार्नर, अमेरिकन ऐक्ट्रैस व फिल्म प्रोड्यूसर. इन के अलावा फेमस इंडियन ऐक्ट्रैस भी हैं, जिन की खूबसूरती के हजारों दीवाने हैं. कैटआईज क्वीन बिपाशा बसु, रानी मुखर्जी, काजोल, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका, श्रुति हसन आदि.
परफैक्ट मेकअप
चश्मे के साथ हौट व गौर्जियस नजर आने के लिए जरूरी है मेकअप की सही जानकारी होना:
करैक्टर कंसीलर: डार्क सर्कल्स और चश्मे की वजह से आंखें और ज्यादा काली नजर आने लगती हैं, इसलिए पीच व यलो टोन कंसीलर को ब्रश की मदद से लोअर लैश की शुरुआत से ले कर ऐंड तक ब्लैंड करते हुए लगाएं. आंखों के इनर कौर्नर तककंसीलर लगाना बिलकुल न भूलें.
फाउंडेशन व पाउडर: फाउंडेशन को अपने चेहरे पर अप्पर डाइरैक्शन में ईवनली लगाएं. आंखों के किनारों और नाक के आसपास लगाना न भूलें. कानों पर भी फाउंडेशन जरूर लगाएं ताकि चश्मा लगाने पर उन की त्वचा अलग नजर न आए. फिर जिंजर टोन फेस पाउडर का इस्तेमाल करें. आंखों के आसपास पाउडर पफ से डैब करते हुए लगाएं.
आईशैडो: सब से पहले आंखों पर बेस कोट लगाएं. बेस कोट अपनी त्वचा के रंग से एक शेड लाइट लें और वह भी शिमररहित, क्योंकि चश्मे के साथ अप्पर लिड पर ऐक्स्ट्रा शाइन आप की आंखों को छोटा दर्शाएगी, इसलिए शिमर का प्रयोग लोअर लिड पर सिर्फ टचअप के रूप में ही करें. आईशैडो में नैचुरल लुक के लिए न्यूट्रल पेस्टल शेड व ग्लैमरस लुक के लिए चश्मे के फ्रेम व आईबौल के विपरीत शेड्स का इस्तेमाल कर के उन्हें ईवनली स्मज करें. ध्यान रखें कि कोई अननैचुरल क्रीजलाइन न रहे.
आईलाइनर: अगर आप चश्मा पहन रही हैं तो कभी आईलाइनर लगाना न भूलें. इस के लिए जैलबेस लाइनर का चुनाव बेहतर रहता है, क्योंकि यह आंखों को अननैचुरल शाइन नहीं देता. लाइनर को जितना हो सके लैशलाइन के करीब लगाएं ताकि आप की आंखों की खूबसूरती डिफाइन हो सके. इनर कौर्नर से पतला लगाते हुए आउटर कौर्नर पर थोड़ी मोटाई देते हुए लगाएं.
मसकारा व लैशेज: यह एक मिथ है कि चश्मे के साथ मसकारा व आर्टिफिशियल लैशेज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, बल्कि मसकारा आंखों की सुंदरता को और अधिक निखारता है, इसलिए आर्टिफिशियल लैशेज का भी इस्तेमाल करें और मसकारा के 2 कोट लगा कर आंखों की खूबसूरती बढ़ाएं.
ब्लशर: चश्मा लगाती हैं तो ब्लशर लगाना न भूलें ताकि आप का चेहरा हाईलाइट हो. चीकबोंस से लाइट पिंक या पीच शेड के ब्लशर को ब्लैंड करते हुए कानों के ऊपरी तरफ लेते हुए जाएं व शिमरी विजन हाईलाइटिंग का हलके हाथ से स्मूथ स्ट्रोक दें.
लिप्स: इस मेकअप में आंखों को हाईलाइट किया गया है इसलिए लिप्स के लिए सौफ्ट व न्यूड शेड्स का ही इस्तेमाल करें. चाहें तो सिर्फ हाईग्लौस का ही इस्तेमाल करें.
आईब्रोज: आईब्रोज को आर्च शेप में ही बनवाएं. अगर वे पतली हैं तो जरूरत के अनुरूप ब्रो पाउडर या आईब्रो पैंसिल का इस्तेमाल आईब्रोज की शेप को परफैक्ट लुक देने के लिए करें. आर्च शेप की आईब्रोज से आप को गौर्जियस लुक मिलेगा.
हेयरस्टाइल: चश्मे के साथ हेयरस्टाइल ऐसा बनाएं, जिस से बालों को बाउंसी व पफी लुक मिले. चाहें तो रोल्स या क्रिपिंग मशीन का प्रयोग करें. बालों में वौल्यूम लाने के लिए वौल्यूमाइजिंग स्प्रे का भी प्रयोग कर सकती हैं.