वह जमाना गया जब मांएं घर का कामकाज और बच्चों की देखरेख ही करती थीं. जैसेजैसे टाइम ऐडवांस होता जा रहा है, वैसेवैसे ही मांएं भी सुपर ऐडवांस होती जा रही हैं. खुद को प्रोफैशनली स्टैंड करने के साथसाथ आज की मांएं अपने लुक्स में भी चेंज ला रही हैं. आज हर मां अपनी उम्र से यंग दिखना चाहती है. ऐसी ही सुपर मौम्स के लिए पेश हैं, कुछ खास ग्रूमिंग व मेकअप टिप्स, जिन पर गौर फरमा कर न केवल खूबसूरत, बल्कि यंग भी दिखेंगी:

फेस मेकअप

मेकअप की परफैक्ट शुरुआत के लिए सब से पहले फेस पर प्राइमर का इस्तेमाल करें. इस के अंदर सिलिकौन होता है, जो चेहरे की फाइन लाइंस व रिंकल्स वाली जगह को भर देता है. चूंकि मेकअप करने के बाद ऐजिंग साइन ज्यादा दिखाई देते हैं, इसलिए उन्हें मेकअप से पहले फिल करना जरूरी है. डीडी यानी डैमेज डिफाइंग क्रीम से चेहरे को स्मूद टैक्सचर दें. इस क्रीम में शामिल विटामिन और मिनरल्स स्किन को रिंकल्स से बचाते हैं  अगर चेहरे पर कोई मार्क्स या स्कार्स है, तो उसे लिक्विड कंसीलर की मदद से कवर करें. आई मेकअप से पहले चेहरे पर लूज पाउडर लगा कर फेस मेकअप फिक्स करें. फेस के फीचर्स को हाइड नहीं, बल्कि हाईलाइट करें. इस के लिए चीकबोंस के ऊपर, आईब्रोज के नीचे और ब्रिज औफ द नोज पर हाईलाइटर का इस्तेमाल करें और चीकबोंस पर क्रीम बेस्ड ब्लशऔन लगाएं. यह स्किन को हाइड्रेट तो करेगा ही, साथ ही मेकअप पर ग्लो भी लाएगा.

ब्यूटी रेजीम

स्किन की इलास्टिसिटी और फ्लैक्सिबिलिटी को बनाए रखने के लिए 2-3 माह में 1 बार कोलोजन मास्क जरूर लगवाएं. यह त्वचा में कसाव लाता है और उसे साइन औफ ऐजिंग के प्रभाव से भी बचाता है. रात को चेहरा धोने के बाद एएचए क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें. इस उम्र में लगभग 20 से 25 दिनों के अंतराल पर अपनी स्किन के मुताबिक फेशियल जरूर लें. 40 साल की उम्र के बाद त्वचा में नमी की कमी होने लगती है, इसलिए इस उम्र में मौइश्चराइजर बेस्ड ब्यूटी व स्किन केयर प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. घरेलू उपाय के तौर पर चिरौंजी को कुछ देर दूध में भिगो कर फिर दरदरा पीस लें. अब इस पेस्ट में 1/2 चम्मच मुलतानी मिट्टी और 1/2 चम्मच चंदन पाउडर मिला कर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को धो लें. यह एक अच्छा नरिशिंग पैक है. इस से त्वचा में चमक एवं ताजगी आ जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...