कोविड-19 के इस समय में मास्क हमारी जिंदगी का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है. जिंदगी भले ही ढर्रे पर लौटने लगी है लेकिन मास्क ने हमारे आधे चेहरे को ढक रखा है. ऐसे में ऑफिस जाना हो, दोस्तों के साथ बाहर निकलना हो या किसी शादी की पार्टी वगैरह में जाना हो, मेकअप करते समय मास्क आड़े आने लगता है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि मास्क के साथ हमारा मेकअप कैसा होना चाहिए ताकि हम ऑलटाइम खूबसूरत भी दिखें और सावधानी के लिए मास्क का साथ भी न छूटे. आइए जानते हैं मास्क के साथ मेकअप करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए;
जरूरी है लॉन्ग लास्टिंग मेकअप
मास्क के साथ मेकअप करते समय हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखना ताकि मास्क के कारण आए पसीने से मेकअप जल्दी खराब न हो या फिर मेकअप का कुछ हिस्सा मास्क में लगा न रह जाए.
मेकअप करने से पहले हमेशा अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखें. नियमित रूप से स्किन की क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग करें. हर रोज चेहरे की क्लीनिंग जरूरी है ताकि चेहरा साफ रहे और गंदगी से पैदा होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स या स्पॉट्स न हो. इसी तरह स्किन को मॉइस्चराइज करना भी बहुत जरूरी है. प्रदूषण की वजह से चेहरे पर काफी डेड स्किन आ जाते हैं. ऐसे में अगर हम अच्छा मॉइश्चराइजर यूज करते हैं तो स्किन हैल्दी बनी रहती है और आप का मेकअप सही ढंग से टिक पाता है.
ये भी पढ़ें- 6 TIPS: खूबसूरत स्किन के लिए ग्रीन टी फेस पैक
इस के बाद प्राइमर लगाना न भूलें. प्राइमर आप की स्किन पर लगाए गए मेकअप को लंबे समय तक लॉक रखने में मदद करता है. यदि आप की स्किन ऑयली है और आप मास्क लगाती हैं तो मेकअप मास्क में आ जाता है. ऐसे में प्राइमर लगा कर आप इस समस्या से बच सकती हैं क्योंकि प्राइमर आप के ओपन पोर्स को बंद कर देता है और मेकअप को लोंगलास्टिंग बनाता है यानी फिर मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है.
मेकअप टिप्स
अब हम बात करेंगे मेकअप की. सब से पहले मेकअप प्रोडक्ट्स लेने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि आप की स्किन टाइप क्या है. उस के अनुरूप ही हमें प्रोडक्ट्स यूज करने चाहिए. यदि आप की स्किन ड्राई है तो क्रीमबेस्ड प्रोडक्ट यूज करें और यदि स्किन ऑयली है तो वाटरबेस्ड प्रोडक्ट परफेक्ट रहेंगे.
प्रदूषण के कारण स्किन डार्क हो जाती है या फेस पर पिंपल्स होते रहते हैं. ऐसे में कलर करेक्टिंग का प्रयोग करें. यदि स्किन कहीं से डार्क है तो ऑरेंज कलर करैक्टर लगाएं और यदि स्किन कहीं से रेड है यानी पिंपल के रेड स्पॉट हैं तो ग्रीन कलर करैक्टर का प्रयोग करें. इस से स्किन के स्पॉट हट जाते हैं. अब इस के ऊपर फाउंडेशन के लेयर लगाएंगे तो दाग बिल्कुल ही नजर नहीं आएंगे.
अंत में कंसीलर का उपयोग करें. कंसीलर हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ लगाएं. लाइट कलर के कंसीलर से स्किन ग्रे या वाइट नजर आने लगती है. फ़ाउंडेशन भी सेम कलर का यूज करना चाहिए. इस से स्किन आकर्षक और नेचुरल नजर आती है.
इस के बाद आप लूज़ पाउडर से अपना मेकअप लॉक करें. जो लड़कियां ऑफिस, कॉलेज या दोस्तों के साथ आउटिंग पर जा रही हैं वे कंपैक्ट पाउडर यूज कर सकती हैं. कंपैक्ट पाउडर चेहरे से आयल हटाता है मगर टचअप बारबार देना पड़ता है. इसलिए जब आप लंबे समय के लिए किसी पार्टी वगैरह में जा रही हों और आप को लोंगलास्टिंग मेकअप चाहिए तो लूज पाउडर का प्रयोग करें. इस से मास्क के बावजूद आप का मेकअप खराब नहीं होगा.
जिन की ऑयली या कॉन्बिनेशन स्किन है वे पाउडर प्रोडक्ट यूज करें लेकिन जिन की स्किन ड्राई है वे लिक्विड प्रोडक्ट यूज करें क्योंकि ड्राई स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत पड़ती है.
मास्क के साथ मेकअप करते समय इसे जितना ब्लॉक कर के रखा जा सके उतना अच्छा है.
फेस पर मेकअप के बहुत सारे लेयर न लगाएं. आप जो भी मेकअप लगा रही हैं उसे फिंगर, ब्रश या स्पंज से अच्छे से ब्लेंड कर लें. इस से वह आप के चेहरे पर पूरी तरह अब्ज़ॉर्ब हो जाएगा और लेयरिंग नहीं दिखेगी. यदि ऐसा नहीं किया तो मेकअप का कुछ हिस्सा मास्क में लग जाएगा जो भद्दा दिखेगा. उदाहरण के लिए यदि ऑयली स्किन पर मेकअप के बहुत से लेयर लगाएं गए हैं तो मास्क लगा कर हटाने से चेहरे पर मेकअप फटा हुआ सा नजर आएगा और कुछ मेकअप हट कर मास्क पर आ भी जाएगा. इसलिए मेकअप हमेशा ब्लेंड करना जरूरी है.
पूरा मेकअप करने के बाद मेकअप फिक्सर स्प्रे का इस्तेमाल करें. यह मेकअप को लॉक कर देता है जिस से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है जैसे आप किसी शादी की पार्टी में जा रहे हैं तो लंबे समय तक मास्क पहनने की वजह चेहरे पर पसीना आएगा. ऐसे में मेकअप फिक्सर के प्रयोग से मास्क के बावजूद मेकअप खराब नहीं होगा और यह मास्क पर आएगा भी नहीं.
कोरोना में फेस मास्क के साथ स्किन का ख्याल रखें. मास्क लगाने से पसीना आ जाता है ऐसे में यदि मेकअप नहीं लगाया है तो हमेशा अपने साथ रोज वाटर या फेशियल वाइप्स रखें और फेस को वाइप करती रहें.
आंखों के साथ क्रिएटिविटी
कोविड के समय में लड़कियां मैचिंग या सेम कलर के फेस मास्क लगाती हैं. ऐसे में फेस मेकअप और लिप शेड्स लाइट रखें. आईज को हाइलाइट करें. मास्क के साथ अपनी आंखों का मेकअप मैच करें. आइब्रोज अच्छे से ग्रूम करें. ड्रेस से मैचिंग सेम कलर का आईशैडो लगा सकती हैं. कोहल काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं इस से आंखें कजरारी नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- 8 TIPS: बाल धोने के बाद न करें ऐसी गलतियां
विंग आईलाइनर लगाएं इस से आंखों पर फोकस जाता है. आँखें बड़ीबड़ी नजर आती हैं. आँखों के ऊपर, आइब्रो के नीचे हाइलाइटर लगा सकती हैं इस से आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है.
फौल्स आईलैशेस का इस्तेमाल करें. इस से आंखें आकर्षक नजर आएंगी. यदि आप की आंखें छोटी है और मास्क भी लगाया हुआ है तो आप फौल्स आईलैशेस का प्रयोग करें. यह आप की आंखों को उभारता है और आकर्षक बनाता है.
अपने साथ हमेशा एक मस्कारा रखें ताकि जब जरुरत हो आई मेकअप को टच अप दे सकें.
चीक्स पर हाइलाइटर या ब्लशर लगाएं.
( मेकअप आर्टिस्ट खुशबू ज़ेहरा से की गई बातचीत पर आधारित )