मेरी तरह आप भी वही पुराने आइ मेकअप लुक से बोर हो गयी होंगी. तो क्यों ना कुछ बदलाव किया जाए और नये साल में नये जोश और उत्साह के साथ इस नये लुक को अपनायें. क्योंकि आपके लिए इन दिनों आंखों का मेकअप लुक ही सबसे ज्यादा मायने रखता है.

दरअसल उन्हें खूबसूरत दिखना होता है. वो किसी से भी कम नहीं दिखना चाहती हैं. देखा जाए तो आज कल का ट्रेंड आई मेकअप का ही है. क्योंकि एक ट्रेंडी आई मेकअप ही आपको सबसे जुदा दिखा सकता है. आप अपने लुक के साथ कुछ हटकर करना चाहती हैं जिससे आप किसी से कम ना लगे. तो आज का हमारा ये लेख ख़ास आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे शानदार सेलेब्स की तरह इस साल ट्रेंडी पार्टी मेकअप कर सकती हैं. और खुद को परफेक्ट दिखा सकती हैं.

1. सनशाइन येल्लो आई मेकअप-

येल्लो आई मेकअप का आपको फंकी सा लुक देता है. इसे आप विंटर के साथ-साथ समर्स में भी अपना सकती हैं. आपको बता दें ये लुक मार्गोट रोबी ने अपनाया है. आप इस मेकअप के साथ परफेक्ट लुक के साथ साल की शुरुआत कर सकती हैं. आप इस साल पैनटोन रंग के साथ पार्टी सीजन में मेकअप लिए शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- इन 4 मेकअप प्रोडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल 

2. पर्पल और ग्रीन शिमर आई मेकअप-

आप कुछ अलग सा मेकअप लुक ट्राई करना चाहती हैं तो आप पर्पल और ग्रीन शिमर आई मेकअप का लुक आजमा सकती हैं. इस मेकअप लुक को होलीवुड अदाकारा कारा देवलिग्ने ने भी कैरी किया है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. ये लुक आप पर भी खूब फबेगा. इसमें पिस्ता ग्रीन और गहरा वायलट कलर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन यूज़ कीजिये. क्योंकि पार्टी अक्सर रात की होती है. तो रात के डार्कनेस ने इसका शिमर खूबसूरत दिखेगा. नये साल में आप पार्टी इस कलरफुल लुक के साथ करें. जो वाकई खूबसूरत दिखेगा.

3. नियॉन पिंक लिड्स-

नियॉन पिंक हर किसी को आकर्षित कर सकता है. आई मेकअप में इस लुक को दुआ लिपा ने भी कैरी किया है. जो फंकी व बेहद खूबसूरत है. ये मेकअप उन लोगों पर ज्यादा फबता है जो तेज तर्रार होते हैं और खुलकर जीना पसंद करते हैं. जिन्हें पिंक कलर से प्यार है वो लोग भी इस लुक के साथ कुछ ट्रेंडी सा एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.

4. गोल्ड ग्लिटर कॉफी टोंड मेकअप-

अगर आपको बहुत ही सिंपल सा लुक चाहिए तो आप डकोटा जॉनसन का गोल्ड ग्लिटर कॉफी टोंड मेकअप वाला लुक कैरी कर सकती हैं. ये लुक हल्के कॉफी कलर के साथ शाइनी भूरे रंग के आईशैडो बेस के साथ हॉट टोंड मेकअप लुक दे सकती हैं. तो पूरी पार्टी में जान डाल देगा.

5. सॉफ्ट शैम्पेन पिंक आई मेकअप-

पिंक के कई शेड होते हैं, और कई शेड के साथ कई लुक भी. उन्हीं में से एक है सॉफ्ट शैम्पेन पिंक. जो खुद अभिनेत्री सारा अली खाना ने भी किया है. इस तरह के आई मेकअप सेलेब्स सबसे ज्यादा पसंद करती हैं. क्योंकि इस लुक के जरिये आप दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं. इस लुक को निखारने के लिए लिक्विड आईशैडो और ब्राउन कोहल पेंसिल का इस्तेमाल ज़रूर करें.

ये भी पढ़ें- 5 TIPS: बालों को बचाना है तो उन्हें बांधे

6. ब्लू ग्लिटर लिड्स-

ब्लू कलर तो निश्चित ही आपको हॉट लुक देगा. इसे अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा भी इस ब्लू ग्लिटर लिड्स आई मेकअप के साथ स्पॉट की गयी हैं. ये लुक नाइट पार्टी को और भी शाइनी बना देगा. ये लुक आपको स्पार्कल फैक्टर को जोड़ता है जो पार्टी स्पेशल होते हैं. आप ब्लू आईलाइनर बेस के साथ प्ले करें और इस लुक के लिए ब्लू ग्लिटर के साथ इसे टैप करें.

7. मेटैलिक आई मेकअप-

जारा ज़ारा लार्सन का मेटैलिक आई मेकअप आपके लिए वाकई ट्रेंडी बन सकता है. जो बोल्ड और हॉट लगता है. आप इसके सरह गोल्डन आईलाइनर लगाएं. आप पार्टी में खुद को सबसे ज्यादा खूबसूरत बना पाएंगी.

ये कुछ ऐसी टिप्स हैं, जिनकी मदद से आप पार्टी मेकअप के लिए खुद को सेलेब्स जैसा ट्रेंडी लुक दे सकती हैं. ये लुक ऐसे हैं जो आपके लिए अलग भी होंगे और कुछ हटकर भी होंगे. तो फिर इन्तजार किस बात को खुद को इन सेलेब्स की तरह तैयार कीजिये और नये साल में पार्टी एंजॉय कीजिये.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...