केवल फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र की महिलाओं को खूबसूरत दिखना होता है. लेकिन इस बीच देशविदेश में लागू लौकडाउन की वजह से बहुत से लोगों को जमीनी हकीकत यानी रियल लुक पर ले आया है.

जाहिर है, इस दौरान न आप मेकअप आर्टिस्ट से मेकअप करवा सकती हैं और न ही खुद को ग्रूम करने के लिए किसी ब्यूटीपार्लर में जा सकती हैं. ऐसे में अब कईयों का रियल लुक नजर आने लगा है.

अचानक क्यों होने लगी चर्चा

‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने इस रियल लुक को ले कर स्टोरी की है. हाल ही में जब मशहूर अर्थशास्त्री जैफरी सैच ने टीवी पर एक चर्चा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को इडियट प्रैसिडैंट कहा तो अचानक से वे चर्चा में आ गए.

दरअसल, उन के चेहरे पर बालों की लटें आ रही थीं. जाहिर सी बात है कि इस कमैंट की वजह से वे एकदम से चर्चा में आ गए. हालांकि अगर यह लौकडाउन से पहले का वक्त होता तो मेकअप परफैक्ट होता और चेहरे पर बालों की लटें आने का सवाल ही नहीं होता.

सिर्फ जैफरी जैसे ऐक्सपर्ट ही नहीं, अमेरिका के कई न्यूज ऐंकर इस लौकडाउन के चलते अपने रियल लुक में नजर आ रहे हैं.

एक वह दौर भी था

भारत के संदर्भ में बात करें तो दूरदर्शन की अपने जमाने की मशहूर न्यूज रीडर सलमा सुलतान की याद आती है. खुबसूरत और सलीकेदार साड़ी और बालों में कान के पीछे लगा गुलाब 80 के दशक में उन की पहचान बन चुकी थी.

उस दौर को याद कर सलमा कहती हैं कि उस वक्त न तो दूरदर्शन के पास इतना बजट था कि वह हम लोगों के लिए कोई स्टाइलिस्ट रख सकें और न ही इस की कोई दरकार थी. खबरें पेश करनी होती थीं तो जाहिर है कि कुछ मेकअप करना पड़ता था, जिस में फाउंडेशन, लिपस्टिक और काजल ही शामिल हुआ करते थे.

सलमा बताती हैं,”अपनी स्टाइलिंग हम खुद ही किया करते थे. मेरे घर के बगीचे में तब भी और आज भी बहुत गुलाब हुआ करते हैं. एक दिन बगीचे में बैठी थी तो खयाल आया कि क्यों न आज गुलाब का फूल बालों मे लगा लूं.

ये भी पढ़ें- स्किन हाइजीन से न करें समझौता

“दूसरे दिन भी मैं ने ऐसे ही फूल बालों मे लगा लिए. 2 दिन लगाने के बाद तीसरे दिन छोड़ दिया. इस के बाद अचानक पत्रों और फोन की जैसे बाढ़ आ गई. लोग पूछने लगे कि वे गुलाब कहां गए?
“फिर इस के बाद न्यूज पढ़ते वक्त मैं नियमित रूप से गुलाब लगाने लगी.”

सलमा कहती हैं कि मैं यह नहीं कहती कि आप इस फील्ड में हैं तो मेकअप न करें. लेकिन मेकअप की परतों के अंदर खुद की खूबसूरती को न छिपाएं. मेकअप एक कला है, पर शख्सियत पर हावी होते ही आप खो जाएंगे. अच्छा है कि इस लौकडाउन ने मेकअप की परतों में कैद लोगों और खासकर महिलाओं को राहत देने में मदद की है.

नो मेकअप लुक का आया जमाना

कोरोना वायरस के कारण कुछ तो लौकडाउन और कुछ सोशल डिस्टैंसिंग की वजह से न ही पार्लर खुले हैं और न ही कौस्मेटिक शौप. अगर खुल भी गए, तो पहले जैसी बात नहीं रह जाएगी, क्योंकि एक डर बना रहेगा कि कहीं हम संक्रमण के शिकार न हो जाएं.

लेकिन इन सब के बीच एक चैलेंज इस समय बहुत तेजी से चल रहा है और वह है नो मेकअप चैलेंज, जिस में महिलाएंलड़कियां बिना मेकअप किए अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं, जिसे ‘नो मेकअप लुक’ के नाम से जाना जा रहा है.

बौलीवुड भी पीछे नहीं

बौलीवुड अदाकारा भी इस नो मेकअप लुक को काफी पसंद कर रही हैं. तसवीरें शेयर करने का ट्रैंड चल रहा है. लौकडाउन की वजह से बौलीवुड के सैलिब्रिटीज भी अपने घरों में समय बिता रहे हैं. ऐसे में वे न तो खुद को ग्रूम कर पा रहे हैं और न ही मेकअप कर रहे हैं.

लौकडाउन के बीच उन्होंने अपनी ऐसी ही कुछ तसवीरें शेयर कीं, जिन में उन का बदला हुआ लुक नजर आया.

बौलीवुड ऐक्ट्रैस करीना कपूर खान भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं. वे अकसर अपनी तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में करीना ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर कीं, इन में वे बिना मेकअप नजर आईं. फैंस को उन का यह रूप काफी पसंद भी आ रहा है.

लोगों ने तारीफ करते हुए लिखा कि बिना मेकअप सामने आने के लिए हिम्मत चाहिए, तो किसी ने उन के नो मेकअप लुक पर भद्दे कमैंट्स भी किए.

भोजपुरी फिल्म और टीवी ऐक्ट्रैस मोनालिसा ने भी नो मेकअप तसवीरें शेयर की हैं. बिना मेकअप के वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. फैंस ने भी उन की तसवीरों पर कमैंट्स करते हुए कहा कि वे बिना मेकअप के भी काफी अच्छी लग रही हैं.

मेकअप की जगह स्किन पर दें ध्यान

इन दिनों टीवी सैलिब्रिटीज भी अपने घर पर ही हैं. वे भी मेकअप से दूर अपनी स्किन की देखभाल करने में लगी हैं. अलादीन फेम अवनीत कौर ने अपने ब्यूटी टिप्स शेयर किए, जिन्हें आप भी आजमा सकती हैं.

वे कहती हैं,”मैं हमेशा खुद को फिट ऐंड फाइन रखती हूं. मैं फेसमास्क लगाती हूं, जिस में हलदी, नीबू, दही जैसी चीजें शामिल हैं जोकि हमारे किचन में आसानी से मिल जाते हैं.

“मैं उन ब्यूटी ट्रिक्स का इस्तेमाल करती हूं जो मेरी त्वचा को कैमरे के लिए हरदम तैयार करने में मदद करते हैं.”

आमतौर पर सैलिब्रिटीज को शूटिंग के दौरान इतना समय नहीं मिलता है कि वे खुद का ठीक ढंग से खयाल रख पाएं. लेकिन इस समय कोरोना वायरस के चलते देश में अधिकतर बाजारें बंद हैं, जिस के कारण बौलीवुड सैलिब्रिटीज अपना खयाल खुद ही रख रहे हैं.

हाल में ही करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है, जिस में वे फेस मास्क लगाए हुए नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस फेसमास्क को बनाने की विधि के बारे में उन्होंने अपने फैंस को बताया है.

ऐसे बनाया करीना ने फेसपैक

एक बाउल में 2 चम्मच चंदन पाउडर, 2 बूंदें विटामिन ई और चुटकीभर हलदी के साथ थोड़ा सा दूध डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें. इस के बाद चेहरे पर लगाएं. कम से कम 20 मिनट लगा रहने दें. फिर साफ पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ब्यूटी केयर के 9 टिप्स

डू इट योरसैल्फ

इंडस्ट्रीज से जुड़े जावेद हबीब कहते हैं कि आने वाले दिनों में हेयर, ब्युटि और मेकअप इंडस्ट्री में बहुत कुछ बदलने वाला है. मेकअप में प्रोफैशनल के अलावा दूसरे लोगों में डू इट योरसैल्फ देखने को मिलेगा. इस का मतलब यह नहीं कि लोग सैलून जाना छोड़ देंगे, बल्कि वे स्किन ट्रीटमैंट लेंगे.

फेशियल मसाज बेहतर होगा. जाहिर है, महिलाओं का मेकअप पर फोकस कम होगा. ब्रैंड और क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान रहेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...