कम से कम मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ ही मेकअप के लाइट शेड्स से बहुत कम समय में आप न्यूड मेकअप लुक पा सकती हैं. यह काफी क्लासी और सौफिस्टिकेटेड नजर आता है. खास मौकों के साथ ही औफिशियल मीटिंग्स और रेग्युलर डेज में भी न्यूड मेकअप लुक कैरी किया जा सकता है. अगर आपको भी न्यूड मेकअप लुक पसंद है तो चलिए हम आपको देते हैं इससे जुड़े कुछ टिप्स.
- न्यूड मेकअप में सबसे जरूरी है कि आपकी आंखें प्राकृतिक रूप से सुंदर दिखें. इसके लिए आप पलकों पर गाढ़े काले कलर का मस्कारा लगाएं और उन्हें कर्लर से कर्ल जरूर करें. इससे आपकी आंखें प्राकृतिक रूप से काफी सुंदर दिखेंगी.
- पलकों में अंदर के तरफ से हल्का सा काजल लगाएं. याद रखें की अंदरूनी कोने पर भी काजल अच्छी तरह से लगा हो. इससे आपकी पलकें काफी घनी और काली नजर आएंगी.
- अपने गालों को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाने के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप चीकबोन्स पर हाइलाइटर लगाएं और क्योंकि ये न्यूड मेकअप है इसलिए अपनी त्वचा की रंगत अनुसार ही हाइलाइटर चुने.
- न्यूड मेकअप में आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता है लिपस्टिक के कलर का. इसके लिए ज्यादा चटख शेड्स का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं. इसमें आप बेबी पिंक जैसे लाइट शेड्स का इस्तेमाल ही कर सकती हैं. अगर आप चाहें तो शाइनी लिप ग्लास का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
- चेहरे पर लाइट बेस लगाएं और जहां जरूरत हो वहां हल्के हाथों से पाउडर या कौम्पैक लगाएं. न्यूड मेकअप में आप एक ही कलर के कई लाइट शेड भी इस्तेमाल कर सकती हैं.