हर दुल्हन चाहती है कि उस का मेकअप व हेयरस्टाइल ऐसी हो, जिस में खींची गई तसवीरें हमेशा दिलोदिमाग पर छाई रहें.

दिल्ली प्रैस भवन में आयोजित फेब मीटिंग में कौस्मेटौलौजिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट व हेयरस्टाइलिस्ट अवलीन खोखर ने ब्राइडल मेकअप, हेयरस्टाइल व इंस्टैंट ग्लैम के कुछ खास अंदाज बताए.

ब्राइडल मेकअप

दुल्हन  का मेकअप ऐसा होना चाहिए जो 8-10 घंटे टिका रहे. मेकअप के लिए वह बेस प्रयोग करें जिस से स्किन के पोर्स बंद न हों. मेकअप करने से पहले त्वचा को अच्छी तरह जांचें कि वह औयली है, ड्राई है, कौंबिनेशन है, ऐक्ने वाली है या अनइवन टोन है.

अगर त्वचा औयली है तो उस क्लींजर का प्रयोग करें जो त्वचा से सारा औयल निकाल दे. औयली स्किन पर ओवर मसाज न करें. इस से औयल ग्लैंड्स ऐक्टिवेट हो जाते हैं. ब्राइडल मेकअप के लिए पहले त्वचा को तैयार करें. फिर न्यूट्रालाइज करें. उस के बाद कंसीलिंग करें. अगर चेहरे की त्वचा को 100% कवरेज देना चाहती हैं तो डर्मा का प्रयोग करें. यह हैवी होता है.

50-60% कवरेज हर त्वचा को चाहिए होती है, इस के लिए सुप्रा या अल्ट्रा बेस का प्रयोग करें.

अगर त्वचा ड्राई है और सर्दियां हैं, तो सुप्रा बेस का प्रयोग करें. बेस को कभी भी आपस में मिक्स न करें. बेस लगाने के बाद रंग का चुनाव करें. प्राइमर सिलिकौन बेस यूज करें. यह स्किन को न्यूट्रीलाइज करने का काम करता है. त्वचा की कंसीलिंग हमेशा डैबिंग करते हुए करें. पौलिशिंग करें. इस से त्वचा पर नीट लुक आता है. चेहरे पर लाइंस न दिखें, इस के लिए ट्रांसल्यूसैंट पाउडर लगाएं. इस से फाउंडेशन या बेस फिक्स हो जाता है.

ध्यान रखें कि कंसीलिंग अगर डर्मा बेस से कर रही हों तो बाकी बेस के लिए सुप्रा बेस का प्रयोग करें. अगर चेहरा पिगमैंटेड है तो रैड कंसीलर यूज करें. गालों पर चमक लाने के लिए शिमरी ब्लशर लगाएं व ऐक्स्ट्रा शाइन के लिए बफिंग करें. मेकअप उतना ही लगाएं जितना कैरी कर सकें.

आई मेकअप

दुल्हन  की आंखें खूबसूरत दिखें, इस के लिए मेकअप की शुरुआत से पहले आईगार्ड लगाएं ताकि मेकअप न गिरे. अगर  दुल्हन  का लहंगा पिंक है तो आंखों पर पिंक, ब्लू, सिल्वर आईशैडो यूज करें. आंखों पर भी पहले बेस बनाएं. हाईलाइटिंग सिर्फ 1 पौइंट पर करें. फिर ब्लैडिंग ब्रश द्वारा ब्लैडिंग करें. आईब्रोज को शेप देने के लिए काली पैंसिल का प्रयोग करने के बजाय आईशैडो का ब्राउन कलर यूज करें. गालों को उभार देने व हाईलाइट करने के लिए पीच पिंक ब्लशर लगाएं. रौयल टच लिया हुआ यह ब्राइडल मेकअप आप को देगा खास अंदाज.

स्टाइलिश हेयरस्टाइल

हेयरस्टाइल बनाने की शुरूआत इयर टू इयर पोनीटेल बनाने से करें. आगे के बालों के सी सैक्शन को उठा कर लाइट बैक कौंबिंग करें. आगे के बालों से एक फ्लिक छोड़ कर बाकी बालों को पीछे ले जा कर पोनी टेल को कवर करें. आगे की फ्लिक को बैक कौंब कर के मांगटीके को कवर करें व साइड में फोरहैड पर छोड़ दें. पीछे के सारे बालों को उठा कर डोनट लगाएं. इस से बालों को हाइट मिलेगी. पीछे के बचे बालों से रोल बनाएं व फूलों से सजाएं. माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाएं, जो आप की खूबसूरती को और उभार देगी.

स्मोकी आईज विद परफैक्ट वैस्टर्न लुक

अगर आप यंग हैं, तो लाइट बेस यूज करें. डर्मा बेस का प्रयोग करें. अच्छी तरह पौलिशिंग करें. पिंक कलर के ब्लशर से गालों को हाईलाइट करें. सौफ्टर स्मोकी आई मेकअप के लिए ब्लैक काजल लगाएं. यंग लड़कियां ट्रैंडी और स्टाइलिश नजर आने के लिए लाइनर, आईशैडो और काजल को लगाने के बाद अच्छी तरह मिक्स कर के ठीक से फैलाएं.

स्मोकी आईज लुक के लिए सब से पहले पलकों को औयल फ्री बनाने के लिए बेस या प्राइमर लगाएं व थोड़ी देर लगा रहने दें. ब्लैक, ग्रे या ब्राउन जिस भी कलर की आंखें चाहती हैं उस कलर का गाढ़ा आईलाइनर ऊपर की पलकों पर बीच में लगाएं.

यदि आप ज्वैल टोंड स्मोकी आईज चाहती हैं तो ब्लू, पर्पल व डीप ग्रीन कलर का चुनाव करें. नीचे की पलक पर काजल लगाने के बाद उसे अच्छी तरह फैला लें. स्मोकी आई मेकअप के लिए हमेशा लाइट कलर के आईशैडो बेस को डार्क कलर के साथ लगाएं. आईशैडो ब्रश से आईशैडो लगाने के बाद अच्छी तरह फैला लें ताकि आईलाइनर छिप जाए. गर्ल्स पर्पल, टरकौइश व ग्रीन कलर का यूज ड्रामैटिक लुक के लिए करें. अंत में मसकारा लगाएं. गालों पर सिल्वर हाईलाइटर लगाएं.

वैस्टर्न यंग लुकिंग हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल यंग गर्ल्स पर खूब फबता है और स्टाइलिश वैस्टर्न लुक देता है. इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सिर के ऊपर से बालों का राउंड सैक्शन लें व डोनट लगाएं और उसे बालों से कवर करें. आगे के बालों को फोरहैड के एक साइड ले जाते हुए पिनअप करें. दूसरी साइड के बालों को बैक कौंबिंग करें. साइड के बालों को उठाउठा कर डोनट के ऊपर पिन से लगाती जाएं व डोनट को पूरी तरह कवर कर दें. बचे बालों को ऊपर ले जा कर रोज के फूल का आकार देते हुए पिन से फिक्स करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...