कालेज सत्र आरंभ होने के साथ ही एक आजादी की भावना भी मन में हिलोरे लेने लगती है. स्कूल यूनीफौर्म से छुटकारा मिलता है और हम नितनई पोशाक पहनने को उत्सुक रहते हैं. कालेज में क्या पहनना है, यह तो आप ने सोच ही लिया होगा. लेकिन कालेज की जिंदगी में ‘कालेज फैस्ट’ और ‘रौक कौंसर्ट’ भी होते रहते हैं. वहां अगर हम सादे कपड़े पहन कर जाएं, तो अच्छा नहीं लगेगा, ऐसे मौकों के लिए चाहिए कुछ खास परिधान और खास तैयारी. तो जानिए कुछ टिप्स, जिन के द्वारा आप भीड़ में भी आकर्षक लगेंगे :

लुक पर दें ध्यान

मौसम के अनुसार ही कपड़ों का चुनाव करें. जैसे, सर्दी का मौसम हो तो लैदर की जैगिंग या स्किनी के ऊपर प्रिंट वाली जैकेट और साथ में रेशमी स्कार्फ या चेहरे पर फबती हैट पहनी जा सकती है. यदि गरमी का मौसम हो तो छोटा, बिना बाजू का जंपसूट या फूलों का प्रिंट वाला रोंपर जंचेगा.

डैनिम ऐसा कपड़ा है जो हर मौसम में अच्छा लगता है. इस की सब से खास बात यह है कि यह कितना भी गंदा हो जाए, फिर भी फैशनेबल लगता है. जहां गरमियों में आप डैनिम के शौर्ट्स के साथ फूलों के प्रिंट वाली शर्ट या टैंक टौप या बिना कंधों वाला टौप पहन इतरा सकती हैं, वहीं सर्दियों में डैनिम की अच्छी फिटिंग वाली जींस के साथ एक ही रंग या प्रिंट का जिपर या रंगीन प्रिंट वाली जैकेट पहन सकती हैं.

रौक कौंसर्ट में आप ‘बैंड’ की प्रिंट वाली टीशर्ट पहन कर अलग दिख सकती हैं. टीशर्ट पर ऐसा प्रिंट भी होता है जो रात के अंधेरे में चमकता है. तो क्यों न ऐसी कोई टीशर्ट पहन कर महफिल में चमका जाए?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...