आपके पास लिप ग्लॉस और लिक्विड लिपस्टिक का स्टॉक हो सकता है, लेकिन अगर आप सही शुरुआत नहीं करते, तो दोपहर तक आपके होठों का लुक खराब हो सकता है. ऐसे में 90’s के ट्रेंड में मशहूर मेकअप ट्रिक डार्क शेड लिप लाइनर की आपको जरूरत होगी. तो लिप लाइनर लगाने के लिए इन बातों का रखे ख्याल.
90’s के दशक के सुपर मॉडल, पॉप स्टार को किसी डार्क शेड के लिप लाइनर के साथ अपने होंठों की आउटलाइन करते हुए काफी बार देखा गया है. यह ट्रेंड इतना लोकप्रिय था कि हम अपनी मम्मी को भी इसकी नकल करते हुए देखते थे. खैर इस बात मैं कोई शक नही की 90’s के दशक का हर फैशन ग्लॉसी और अनोखा था जिसकी अब धीरे धीरे वापसी हो रही है और अब सभी जगह 90’s के दशक का जलवा देखने को मिल रहा है. इसी में ही लिप मेकअप का भी ट्रेंड शामिल है और जब मेकअप की बात आती है, तो शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान किसी प्रोफेशनल से कम नही है.उसकी इंस्टाग्राम पेज , मेकअप इंस्पिरेशन से भरा हुआ है. सुहाना खान आज कल ’90 के डार्क शेड लिप लाइनर के ट्रेंड को बढ़ावा दे रही है.
View this post on Instagram
लेकिन अगर आप लिप लाइनर को इस्तेमाल करती हैं या करना चाहती है तो आपका यह जानना जरूरी है कि इसे किस तरह से इस्तेमाल करना है. तो चलिए आज हम आपको लिप लाइनर लगाने के सही तरीके के बारे में बता रहे हैं-
ये भी पढ़ें- ये 10 गलत आदतें बढ़ाती हैं मुंहासों की समस्या
लिप्स को करें रेडी :
View this post on Instagram
अगर आप अपने लिप्स को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो लिप लाइनर लगाने से पहले लिप्स को रेडी करें.आपके लिप्स का स्मूथ होना बहुत जरूरी है. कुछ महिलाएं सोचती हैं कि लिप मेकअप का पहला स्टेप लिप लाइनर लगाना है, जबकि ऐसा नहीं है. लिप लाइनर लगाने से पहले आप अपने टूथब्रश पर चीनी और शहद डालें और इसे धीरे से मलें. यह आपके लिप्स के डेड स्किन सेल्स को हटाकर उसे खूबसूरत बनाएगा. इसके बाद लिप्स पर बाम लगाएं. कुछ देर बाद ही आप लिप लाइनर का यूज करें.
एक जैसे लिप लाइनर और लिप कलर का करें इस्तेमाल :
लिप लाइनर के इस्तेमाल से पहले यह जरूरी है कि आप अपने लिए सही लिप लाइनर का चयन करें. कुछ महिलाएं अपने लिपस्टिक के कलर से बिलकुल अलग कलर के लिप लाइनर को यूज करती हैं, जिसके कारण उनके लिप्स की आउटलाइनिंग अलग से नजर आती हैं. जो देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती. इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने लिपस्टिक के कलर से मैचिंग लिप लाइनर को ही अपने मेकअप का हिस्सा बनाएं. लिप लाइनर गहरा होना चाहिए लेकिन लिप कलर से भी मैच होना चाहिए. अगर आप लाल रंग की लिपस्टिक लगा रही हैं तो ब्रिक कलर्ड लिप लाइनर का इस्तेमाल करें. बेज लिप्स के साथ ब्राउन लिप लाइनर का प्रयोग करें.
पहले लगाए लिप लाइनर फिर लिप्स को करें फील :
अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक फैले न तो अपने होंठो पर सबसे पहले लिप लाइनर ही लगाएं. कभी भी लिप लाइनर को बार बार ना लगाएं, इससे यह मोटा हो जाएगा और अच्छा नहीं लगेगा. लिप लाइनर को वहीं से लगाएं जहां से आपके होठों की नेचुरल लिप लाइन बनी हुई है और फिर अपने लिप्स को लिपस्टिक से फील करें.
ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं हेयर स्ट्रेटनर के 9 साइड इफैक्ट्स
इन टिप्स को पढ़ने के बाद आप भी अपने होंठों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा पाएंगी. अगर आप अपने लिप्स को बेहद ब्यूटीफुल दिखाना चाहती हैं तो आपको लिप लाइनर लगाते समय इन बातों का खास ध्यान रखना होगा. इन टिप्स को फॉलो करें और अपने लिप्स को बनाए ग्लॉसी.