करीना कपूर, विद्या बालन, कैटरीना कैफ, ऐंजेलिना जौली, अमीषा पटेल, सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, जरीन खान, समीरा रेड्डी आदि कितनी हीरोइनें हैं, जो खूबसूरत शरीर के साथसाथ बेहतरीन नयननक्श की मलिका भी हैं. पर कभी आप ने गौर किया कि उन का चेहरा उन के पतले शरीर की तुलना में कितना भारी है? नहीं न? इसलिए कि उन के चेहरे की खूबसूरती आप को दीवाना जो बना देती है और इस की वजह है कुछ स्लिमिंग मेकअप तकनीक, जिस में बिना किसी महंगी सर्जरी के भी आप अपने चेहरे को पतला व खूबसूरत दिखा सकती हैं.
परफैक्ट आईज
स्लिमिंग मेकअप तकनीक में मुख्यरूप से नयननक्श को उभारा जाता है जैसेकि अगर आप के गाल उभरे हुए हैं तो उन्हें कम दिखाने के लिए आंखों का मेकअप ऐसा करें जिस से छोटी आंखें भी बड़ी दिखें, इस के लिए इन टिप्स को अपनाएं.
– आर्टिफिशियल आईलैशेज का इस्तेमाल करें तथा साथ में नैचुरल लैशेज को मिला कर मसकारा की डबल कोटिंग करें.
– आउटर कौर्नर पर लाइनर को स्मज कर के लगाएं.
– ब्लैक काजल की जगह व्हाइट पैंसिल का इस्तेमाल करें.
– लाइनर लगाते समय ऊपर की पलक पर लाइनर की मोटी लाइन व नीचे की पलक पर पतली लाइन बनाएं.
– कैट आईज लुक क्रिएट करें. लेकिन ज्यादा ब्लैक कलर इस्तेमाल न करें, बल्कि ब्लैक को शेडिंग के तौर पर इस्तेमाल करें.
– आंखों को बड़ा दिखाने के लिए कलर ब्लास्ट या कंट्रास्ट लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध है.
– लोअर लैशेज पर ट्रांसपेरैंट मसकारा लगाएं.
– आंखों को बोल्ड दिखाने के लिए कलर कौंटैक्ट लैंस का इस्तेमाल करें.
– आईलैशेज पर शिमर बेज आईशेड का इस्तेमाल कर के ग्लैमर लुक दें.
– आई शेड के 2-3 कलर मैच कर के आई मेकअप करने से आंखें और ज्यादा उभर आती हैं.
जूसी लिप्स
स्लिमिंग मेकअप तकनीक में चबी चिक्स को कम दिखाने के लिए होंठों को भी उभारा जाता है. मेकअप आर्टिस्ट स्लिमिंग मेकअप तकनीक का इस्तेमाल कर के स्किनटोन के अनुरूप ऐसी सैंसुअल लिपस्टिक शेड का उपयोग करते हैं जोकि होंठों की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा दे.
– लिपस्टिक को हमेशा होंठों के कोनों से बीच के हिस्से में लगाएं.
– लिपस्टिक लगाने के बाद उस पर हलका लिपग्लौस या हाईग्लौस जरूर लगाएं.
– लिपस्टिक लगाने के बाद मैट इफैक्ट के लिए टिशू पेपर रख कर होंठों पर पाउडर लगाएं.
– ग्लैमर लुक के लिए रैग्युलर लिपस्टिक में गोल्ड पिगमैंट मिक्स करें.
– मैक क्रेमस्टिक लिप लाइनर से होंठों को सैंसुअल लुक दीजिए इस में बारबार टचअप की जरूरत नहीं रहती.
– डैड स्किन रिमूव करने के लिए होंठों पर लिप बाम लगा कर टूथब्रश से जैंटली रबिंग करें. यह होंठों की डैड स्किन रिमूव कर के उन्हें मौइश्चराइज करेगा.
– फनलविंग लुक के लिए रूबी रैड, प्लम, पिंक, स्पैनिश पिंक, पीच आदि का चुनाव करें.
– नाइट पार्टी में डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं.
– लिपलाइनर व लिपस्टिक को परफैक्टली ब्लैंड करें. ध्यान रखें लिपलाइनर व लिपस्टिक का कलर एकसमान ही हो.
– लिपस्टिक पौलिशड, मैटी, फोमी, निओन आदि कोई भी हो, लेकिन हमेशा स्किनटोन के अनुरूप ही लगाएं.
फेस बेस मेकअप
स्लिमिंग मेकअप तकनीक में फेस कंटूरिंग का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. कंटूरिंग के जरीए अपनी चीकबोंस व जौलाइन को उभार सकती हैं, साथ ही चबी चीक्स, डबलचिन, मोटी नाक और पफी आईज जैसी प्रौब्लम्स को भी कवर कर सकती हैं. इस के लिए आप स्किन शेड से 2-3 डार्क शेड फाउंडेशन का इस्तेमाल कंटूरिंग करने के लिए कर सकती हैं तथा फाउंडेशन से स्किन से 2-3 लाइट शेड का चुनाव हाईलाइटिंग के लिए करें.
हाईलाइटिंग एरिया
बेसिकली टी जोन (माथे के बीच में, नाक की ब्रीज लाइन व चिन सैंटर में) और अंडर आई एरिया हाईलाइनटिंग पौइंट कहे जाते हैं.
डार्क शेडिंग एरिया
आउटर पोरशन फेस चीकबोंस से अंदर की तरफ नीचे, नैक लाइन शेडिंग पौइंट हैं जहां डार्क फाउंडेशन शेड का इस्तेमाल करें. ध्यान रखें नैचुरल लुक के लिए ब्लैडिंग जरूर करें.
ब्लशर तकनीक
एक ही ब्लशर पैलेट से 3 कलर के ब्लशटोन लीजिए. डार्क शेड का ब्लशर चीकबोंस से नीचे की तरफ लगाएं. फिर ब्लैंड करें. मीडियम शेड चीकबोंस में और डार्क शेड बीच के हिस्से में लगा कर ब्लैंड करें. परफैक्ट ब्लशर टोन के लिए लाइटशेड ब्लशर को फिर चीकबोंस पर लगा कर ब्लैंड करें.
परफैक्ट आईब्रोज
आईब्रोज से भी चेहरा पतला दिख सकता है. इस के लिए आईब्रोज को आर्च शेप में बनवाएं. इस से आंखें ज्यादा बड़ी और उठी हुई दिखाई देंगी और चेहरा स्लिम नजर आएगा. आईब्रोज को डिफाइन करने के लिए हाईलाइटर लगा कर उंगली से ब्लैंड करें. आईब्रोज शेप थिक व लौंगलैंथ बनवाएं.
बैस्ट हेयर कट – हेयरस्टाइल
मीडियम लैंथ हेयर विद साइड बैंग्स कट का चुनाव करें या फिर मिक्स लौंग लैंथ लेयर या फेयर कटिंग का चुनाव करें, जो चेहरे को स्लिम लुक प्रदान करे. लेकिन अगर बाल छोटे हैं, तो शार्प बौब विद स्ट्रेट पौइंट से न्यू कट दिया जा सकता है, जिस में खूबसूरती उभर कर आएगी. इस के अलावा बोल्ड बैंग्स, सिल्क विद स्ट्रेट कट, मल्टीलेयर्स, ए लाइन स्ट्रेट कट, हाई बन विद बैंग्स, वाटरफाल ट्विस्ट विद कर्ल्स, हाफ अपडू फंकीबन, ओपन हेयरस्टाइल विद कर्ल, टाइट कर्ल विद फ्रिंज्स, साइड ट्विस्ट कर्ल, वन साइड बैंग्स, हाई पफ विद लूज पोनीटेल, लूज फंकी ब्रोकन कर्ल, लेयर कर्ल विद टैक्स्चर आदि हेयर कट व हेयरस्टाइल फेस को स्लिम और आप को हौट, गौर्जियस व फैब्युलस लुक प्रदान करने में मदद करेंगे.
VIDEO : फंकी लेपर्ड नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.