सीन: 1 (मेकअप)
टीवीपर प्रसारित होने वाले एक विज्ञापन में एक युवा लड़की अपने बौयफ्रैंड से मिलने जाने के लिए बड़ी बेसब्री से तैयार हो रही होती है. वह अपनी अलमारी से खूबसूरत वन पीस रैड कलर की ड्रैस निकालती है और मिरर के सामने अपनी रैग्युलर क्रीम लगाने खड़ी हो जाती है. तभी उसे एक आवाज सुनाई पड़ती है, ‘बौयफ्रैंड से मिलने जाना है और यह रोजाना वाली क्रीम? इस में तो तुम रोजाना की तरह ही दिखोगी.’ फिर उसे एक दूसरी क्रीम लगाने की सलाह मिलती है. ठीक ऐसे ही अगर आप को भी किसी से मिलने या फिर किसी फंक्शन में जाना हो, तो आप अपने रोजाना के मेकअप किट से जरा दूर ही रहें, क्योंकि अगर ऐसा करती हैं, तो आप भी रोज की तरह ही दिखेंगी और पार्टी में तो कोई आप को खासतौर से देखेगा भी नहीं.
सीन: 2 (हेयरस्टाइल)
श्वेता दिखने में जितनी खूबसूरत थी, उतने ही उस के बाल रूखेसूखे और बेजान थे. अपने बालों की वजह से वह बिलकुल भी अट्रैक्टिव नहीं दिखती थी. लेकिन उसे लगता था कि बस उस की खूबसूरती ही काफी है. एक दिन उस ने फंक्शन में जाने के लिए एक डिजाइनर ड्रैस खरीद ली. साथ ही उस ने फंक्शन के लिए ही मैचिंग सैंडल और इयररिंग्स भी खरीद लिए. लेकिन हेयरस्टाइल के नाम पर उस ने अपने बालों को ओपन ही छोड़ दिया. मेकअप के नाम पर उस ने हलका फाउंडेशन लगा लिपग्लौस लगा लिया. अब फंक्शन में श्वेता की तारीफ तो किसी ने नहीं की, बल्कि उसे उसी की सहेली तनुश्री ने टोका भी कि यार, तुझे तो ड्रैसिंग सैंस नहीं. यह सुन कर श्वेता को बुरा लगना लाजिम था. उस की दोस्त तनुश्री ने भी उसी स्टाइल की सेम ड्रैस पहनी थी. फर्क सिर्फ इतना था कि उस ने एक खूबसूरत हेयरस्टाइल भी बनवाया था. सभी उस की तारीफ कर रहे थे. अगर आप भी श्वेता की तरह सोचती हैं तो आप आज के जमाने में पीछे रह जाएंगी.
अकसर इस तरह की गलतियां आप सभी से हो जाया करती हैं. लेकिन इस से बाहर निकलने के भी काफी विकल्प मौजूद हैं. आप भी सही मेकअप और प्रौपर हेयरस्टाइल से अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं. फेब मीटिंग के दौरान मेकअप डिजाइनर रचना अरोड़ा और हेयरस्टाइलिस्ट आरती ठाकुर ने मेकअप और हेयरस्टाइल के कुछ स्मार्ट टिप्स बताए जो यहां पेश हैं आप के लिए:
ब्राइड की मम्मी का हेयरस्टाइल
मम्मियों के बाल ज्यादातर हलके होते हैं, लेकिन दुलहन की मम्मी होने के चलते उन्हें भी सुंदर दिखना होता है. ऐसे में वे हमेशा ही हैवी हेयरस्टाइल की डिमांड किया करती हैं. हैवी लुक देने के लिए सब से पहले नीचे की तरफ एक पोनीटेल बना लें. आगे के बालों की सैक्शनिंग कर उन्हें छोड़ दें और पीछे की ओर बैककौंबिंग करें. अब फ्रंट के बालों को बैककौंबिंग किए बालों पर अच्छी तरह से फैलाएं. अब अच्छे से पिनिंग करें. पोनी में स्टफिंग डाल कर उसे पफ में अंदर की ओर पिनअप कर दें. अब हेयरस्प्रे से बाल सैट करती जाएं. बचे हुए साइड के बालों को रोल कर के उस पर फ्लौवर या कोई ऐक्सैसरीज लगा दें. हलके होने की वजह से अगर सामने के बालों में गैप नजर आए तो उसे भरने के लिए हेयर बिल्डर कलर लगाएं. यह पाउडर फौर्म में होता है. ऐसे आप कम बालों में हैवी हेयरस्टाइल बना सकती हैं.
लेडीज संगीत का हेयरस्टाइल
अगर आप के बाल लंबे हों तो उस में कई तरह के हेयरस्टाइल बन जाते हैं. आप को लेडीज संगीत जैसे प्रोग्राम में साड़ी या चूड़ीदार पहनना है तो उस के लिए बीच में से मांग निकाल कर पीछे की तरफ सिंपल हाई पोनी बनाएं और उसे गूंथ लें. ऐसे फंक्शन में ट्रैडिशनल चोटी बहुत फबेगी. इस चोटी में चमकीले रिबन को जिगजैग कर लपेटें और ड्रैस से मैचिंग हेयर ऐक्सैसरीज लगाएं, तो आप ही पार्टी की शान नजर आएंगी. मांग टीका भी जरूर लगाएं. यह आप के लुक को पूरी तरह से बदल देता है. इस हेयरस्टाइल पर सामने की साइड के बालों पर स्टिकर भी लगा कर उसे आकर्षक बनाया जा सकता है.
साइड बन भी खूब फबेगा
आप फ्रंट के बालों को ले कर एक साइड पफ बनाएं. फिर गरदन के ऊपर पीछे के बालों को ले कर 3 स्विच लगा कर जूड़ा बनाएं. अब नकली बालों से तैयार फूलों वाली ऐक्सैसरीज लगाएं. इस तरह के हेयरस्टाइल पर साड़ी और हैंगिंग इयररिंग्स जरूर पहनें. इस से परफैक्ट लुक लगेगा.
हाई बन इन डिमांड
साड़ी और लाचा के साथ हाई बन का स्टाइल खूब जंचता है. बालों को नया लुक देने के लिए सिंपल जूड़े की जगह हाई बन बनाएं. यह बनाने में आसान तो है ही, साथ ही देर तक टिके रहने वाला हेयरस्टाइल भी है. इस हेयरस्टाइल में जम कर डांस के ठुमके लगाए जा सकते हैं. इस के लिए बालों की फ्रंट सैक्शनिंग कर पीछे बैककौंबिंग कर उस पर आगे बाल अटैच कर पिनअप कर दें और हाथों से सैट करते हुए एक ऊंचा जूड़ा बना दें. अब हेयर कलर या ड्रैस से मिलतेजुलते फौल्स लें. जूड़ा बनाने के बाद उन का इस्तेमाल करें और अच्छे से सैट करें. आखिर में हेयर ऐक्सैसरीज से सजाएं और हेयर स्प्रे करना न भूलें.
नकली चोटी
किसी के फंक्शन में अगर आप घाघरा पहन रही हैं तो उस पर फैंसी चोटी वाला हेयरस्टाइल बनाएं. युवतियों पर यह हेयरस्टाइल काफी सूट करता है. इस के लिए मांग निकाल कर पीछे के बालों पर स्विच की मदद से ऊंचा जूड़ा बनाएं और चोटी को उस में अच्छी तरह अटैच कर दें ताकि वह निकल न पाए. आजकल मार्केट में भी ऐक्सैसरीज लगी हुई तैयार नकली चोटी मिल रही है. इसे जूड़े के आसपास रोल कर के अच्छे से पिनिंग करें और बाकी की लटकती चोटी तो आप नग, स्टिकर या रिबन से सजा सकती हैं. यह हेयरस्टाइल आप की ड्रैस पर काफी सूट करेगा.
ड्रैस के अनुसार हो हेयरस्टाइल
अगर आप ने पार्टी में सब से अच्छा दिखने की ठान ही ली है, तो फिर ड्रैस के साथ अपना हेयरस्टाइल भी बदलें. हौल्टर नैक वाली ड्रैस पर साइड पफ बन बनाएं और उसे हेयर अटैचमैंट से ऐसे सजाएं कि सब देखते रह जाएं. यकीन मानिए, आप का यह नया लुक सब को पसंद आएगा.
क्विक मेकअप
आजकल सभी को औफिस या कालेज जाने की जल्दी की वजह से या फिर पार्टी में जाना हो तब भी फटाफट मेकअप ही पसंद आता है. अब पार्लर में भी घंटों मेकअप कोई भी नहीं कराता. सब को क्विक मेकअप ही चाहिए, जिस के टिप्स ये हैं:
मेकअप 2 मिनट में
चेहरे व गरदन तक पहले क्लींजिंग करें. फिर फाउंडेशन या क्रीम बेस्ड प्राइमर लगाएं. इस के बाद कौंपैक्ट या ट्रांसल्यूसैंट पाउडर लगाएं. आंखों को हाईलाइट करने के लिए पर्ल शैडो का आईशैडो लगाएं. आंखों को डिफाइन करने के लिए ब्लैक आईलाइनर लगाएं. अब मसकारा लगाएं. यंग लुक देने के लिए गालों पर पीच या पिंक कलर का ब्लशऔन लगाएं. फिर लिपग्लौस या लिपस्टिक लगाएं.
मेकअप 5 मिनट में
चेहरे और गरदन को क्लीन करें. फिर प्राइमर क्रीम बेस्ड लगाएं. फिर डार्क सर्कल या डार्क टोन को छिपाने के लिए डर्मा की डी5 लगाएं. उस के बाद डी30 लगाने के लिए 10 मिनट का इंतजार करें. इस से पिंपल पैचेज को हलका करने में मदद मिलेगी. ध्यान रहे कि यह क्रीम सिर्फ डार्क स्किन या किसी पैच वाली जगह पर ही लगानी होती है. अब ब्रश से चेहरा ब्लैंड करें ताकि परफैक्ट कवरेज मिल सके. फिर ब्लशर लगा कर ब्लैंड करें. बेहतर होगा कि पाउडर ब्लशर का इस्तेमाल करें. अब आईलाइनर व आउटफिट के अनुसार आईशैडो लगाएं और मसकारा से आंखों को खूबसूरत लुक दें. अंत में लिप ब्रश से होंठों पर ड्रैस के मैचिंग कलर अप्लाई करें.
ईवनिंग पार्टी
त्वचा के अनुसार ही फाउंडेशन यूज करें. इसे चेहरे के साथसाथ गरदन तक लगाएं. चेहरे के उभार वाले स्थान पर या जहां आप उभार चाहती हों उस पर गहरे रंग का फाउंडेशन लगाएं.
दिन की पार्टी
क्लींजिंग मिल्क लगा कर चेहरा साफ करें. फिर त्वचा के अनुसार टोनर लगाएं. आखिर में मौइश्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा की कोमलता बनी रहे.