आंखों की सुंदरता को बढ़ाने में पलकों का विशेष महत्त्व है. पलकों का हलका, कमजोर और पतला या फिर घना होना प्रकृति की देन है, फिर भी आप अपनी पलकों को चेहरे के अनुरूप आकर्षक लुक दे सकती हैं. मसकारा का पलकों के मेकअप में विशेष योगदान है. इस की मदद से आप अपनी आंखों में चमक व आकर्षण ला सकती हैं. आईलैश कर्लर : अगर आप की पलकें बाहर की तरफ मुड़ी हुई नहीं हैं, तो मसकारा के साथ आईलैश कर्लर का भी प्रयोग करें. आईलैश कर्लर की सहायता से पलकों को कर्ल करें फिर मसकारा लगाएं. लेकिन आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, नहीं तो आप की त्वचा भी इस के दायरे में आ सकती है.

प्राइमर : अगर आप की पलकें कुछ ज्यादा ही पतली हैं, तो आईलैश कर्लर का उपयोग करने से पहले प्राइमर लगा सकती हैं. यह ट्रांसपरैंट द्रव बाजार में उपलब्ध है. इसे आई प्राइमर कहते हैं.

मसकारा : इसे पलकों को काला और घना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह द्रव, केक और जैल के रूप में बाजार में उपलब्ध है. मसकारा लगाने के लिए हमेशा ऊपर की तरफ देखते हुए अपनी पलकों को ब्रश के साथ रोल करना चाहिए. मसकारा का एक कोट लगाने के बाद पहले कोट के सूखने के बाद ही दूसरा कोट लगाना चाहिए.

मसकारा ब्रश : मसकारा लगाने के बाद अकसर आईलैशेज चिपकीचिपकी दिखाई देती हैं. इस के लिए अलग से एक मसकारा ब्रश रखें. मसकारा लगाने के बाद कुछ देर रुक कर मसकारा ब्रश से चिपकी पलकों को अलगअलग कर लें. पलकें काली, घनी और बड़ी दिखाई देंगी.

विभिन्न लुक : डे लुक के लिए आईलैशेज कर्लर से लैशेज कर्ल करें और ट्रांसपरैंट मसकारा लगाएं. इस से आंखों में सौम्यता का आभास होगा. जबकि नाइट लुक के लिए वाल्यूम बूस्टिंग मसकारा के 2-3 कोट अप्लाई करें. यह आप की आंखों को ग्लैमरस लुक प्रदान करेगा. इसी प्रकार अगर आप की आंखों के बीच की दूरी कम दिखाई देती है, तो मसकारा लगाते समय ध्यान रखें कि आउटर कौर्नर पर इनरकौर्नर से एक कोट ज्यादा लगाएं. अगर आप की आंखें ज्यादा उभरी हुई हैं, तो मसकारा के 2-3 कोट जरूर अप्लाई करें.

मसकारा ट्रिक्स

अपनी पलकों को भारी व घना दिखाने के लिए बहुत सारा मसकारा लगाएं.

अपनी पलकों को घना व लंबा दिखाने के

लिए लेंथेनिंग मसकारा का डबल या ट्रिपल कोट लगाएं.

मसकारा लगाते समय ध्यान रखें कि जरूरत  से ज्यादा मसकारा के कोट लगाने पर पलकें कुछ ज्यादा ही हाईलाइट नहीं होने लगें.

मसकारा के उपयोग से आप आईब्रो को गहरा भी दिखा सकती हैं, इस के लिए ब्राउन मसकारे का हलका कोट लगा कर ब्रश से सैट करें.

मसकारा को समय से पहले सूखने से बचाने के लिए उस में 1 बूंद बौडी लोशन डाल कर शेक करें.

मसकारा लगाते समय टिशू पेपर हाथों में रखें, ताकि ऐक्स्ट्रा लगने पर सूखने से पहले ही उसे तुरंत रिमूव किया जा सके.

लैशेज को ज्यादा घना दिखाने के लिए मसकारा का एक कोट लगाने के बाद पलकों पर थोड़ा सा पाउडर लगा कर दूसरा कोट लगाएं.

डार्क सर्कल की समस्या है, तो निचली लैशेज पर मसकारा न लगाएं, क्योंकि ऐसा करने से डार्क  सर्कल और ज्यादा उभर के दिखेंगे.

मसकारा ब्रैंड : बाजार में मसकारा के कई ब्रैंड उपलब्ध हैं. जैसे, मेबेलिन, लक्मे, रेवलौन व लोरियल. इन के अलावा एवौन सुपरशौक, लोरियल पैरिस डबल एक्सटेंशन व कलरएसेंस वाटरप्रूफ मसकारा.

मसकारा कलर : पलकों की खूबसूरती के लिए मसकारा विभिन्न रंगों में बाजार में उपलब्ध है. जैसे, नेवी ब्लू, ब्लैक, टर्किश, ब्राउन, बरगंडी, कौपर, गोल्डन, ट्रांसपरैंट, प्राइमर व जूम फाइबर आदि.

रखरखाव : मसकारा ब्रश को 10-15 दिनों में कम से कम एक बार जरूर साफ करें ताकि उस पर बैक्टीरिया न पनपें. इस के लिए मसकारा ब्रश को कुनकुने पानी में थोड़ा सा क्लीनिक पाउडर डाल कर साफ करें. पलकों से मसकारा रिमूव करने के लिए आई मेकअप रिमूवर का ही हलके हाथों से इस्तेमाल करें.

पलकों से कभी भी रगड़ कर मसकारा नहीं उतारें, क्योंकि इस से पलकों के बाल टूट सकते हैं.

सोने से पहले आई मेकअप रिमूव कर दें.

मसकारे के उपयोग की अवधि सीमित (6 से 8 माह) होती है, इसलिए गंधपरिवर्तन अथवा सूख जाने पर इस का इस्तेमाल न करें.

हमेशा ब्रैंडेड कंपनी का ही मसकारा उपयोग में लाएं.                      

मानसून में मेकअप : कुछ जरूरी बातें

आमतौर पर ब्राइडल हेयरस्टाइल में गजरों को बहुत ज्यादा संख्या में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन मानसून के मौसम में ये फ्रैश लुक नहीं देते और स्मैली हो सकते हैं, इसलिए इन का प्रयोग न कर के हेयर ऐक्सैसरीज से केशों को सजाना चाहिए.

ब्राइडल मेकअप लौक किया जाता है ताकि यह लंबे समय के लिए बरकरार रहे. इसलिए इसे अच्छी तरह और सही तरीके से रिमूव करना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो त्वचा के लिए यह नुकसानदायक हो सकता है. मानसून के मौसम में किए गए ट्रांसपरैंट मेकअप को पहले सूखे कौटन से रब करें. फिर क्लींजर का प्रयोग करना चाहिए. वहीं नौर्मल मेकअप को सिर्फ क्लींजर से साफ किया जा सकता है.

मानसून के मौसम में अन्य स्किन टोन की अपेक्षा औयली स्किन वाली ब्राइड के लिए मेकअप को मैंटेन करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि औयली स्किन में पसीना अधिक आता है और ह्यूमिडिटी के कारण चेहरे पर मेकअप फैलने के चांसेज ज्यादा रहते हैं. इसलिए इस तरह की स्किन टोन की महिलाओं को शादी वाले दिन बिलकुल भी रिस्क नहीं लेना चाहिए और वाटरप्रूफ मेकअप करवाने के साथसाथ शादी से पहले भी अपनी त्वचा और डाइट का खास खयाल रखना चाहिए.

आप का मेकअप ट्रैंडी होगा तो ही आप शादी वाले दिन सही माने में सैंटर औफ अट्रैक्शन बन सकेंगी. इसलिए पुराने स्टाइल के मेकअप को न अपना कर ट्रैंडी शिमर मेकअप कराएं.

इस के अलावा कुछ महिलाएं इस दिन ऐलिगैंट और सिंपल लुक में रहना चाहती हैं. इन की पसंद के अनुसार मेकअप करते समय चेहरे की अपेक्षा सिर्फ आंखों को ज्यादा सजाया जाता है. इन्हें डायमंड स्टोंस से हाईलाइट किया जाता है और बाकी चेहरे पर न्यूड मेकअप किया जाता है, जो देखने में काफी आकर्षक  लगता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...