वैडिंग ज्वैलरी का चुनाव करना आसान नहीं. इस खास मौके पर रोजाना की तरह सिर्फ इयररिंग या नैकपीस पहन कर आप काम नहीं चला सकतीं. दुल्हन बनते वक्त नथ से ले कर मांगटीका, बाजूबंद से ले कर झुमके, नैकलैस से ले कर कमरपट्टा और चूडि़यों के साथ अंगूठी तक सैट करना जरूरी है. आइए, फैशन डिजाइनर शिल्पी सक्सेना से जानें कि इन दिनों कौन सी ब्राइडल ज्वैलरी ट्रैंड में है:
पोल्की ज्वैलरी: पोल्की ज्वैलरी दुलहन द्वारा सब से ज्यादा पसंद की जाती है. अनकट डायमंड से बनी यह ज्वैलरी ब्राइडल वियर यानी लहंगाचोली के साथ ही साड़ी पर भी काफी खूबसूरत नजर आती है. पोल्की ज्वैलरी से बना चोकर काफी आकर्षक लुक देता है, जबकि आप की ज्वैलरी के चोकर में वह बात नहीं होती.
कुंदन ज्वैलरी: कुंदन ज्वैलरी का भी एक अलग चार्म है. पोल्की ज्वैलरी के बाद इंडियन वैडिंग वियर के साथ ज्यादातर दुलहन कुंदन ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं. कुंदन ज्वैलरी हर ट्रैडिशनल वियर पर सूट करती है. इन दिनों कुंदन क्लच और मोजड़ी भी काफी पसंद की जा रही हैं.
स्टोन ज्वैलरी: सस्ती मगर अव्छी और एक ही नजर में दिल मोह लेने वाली स्टोन वैडिंग ज्वैलरी भी काफी आकर्षक नजर आती है. यह बात और है कि स्टोन ज्वैलरी लंबे समय तक आप का साथ नहीं देती. तेज धूप, पानी आदि के संपर्क में आने से स्टोन गिरने लगते हैं.
टैंपल ज्वैलरी: इन दिनों ब्राइडल टैंपल ज्वैलरी भी डिमांड में है. ज्यादातर इंडियन वैडिंग ज्वैलरी वैडिंग वियर पर ही जंचती है, लेकिन टैंपल ज्वैलरी ऐसी ज्वैलरी है जो लहंगाचोली और साड़ी ही नहीं, बल्कि इंडोवैस्टर्न वियर पर भी काफी सूट करती है यानी एक बार खरीद कर आप इसे कई बार पहन सकती हैं.
पर्ल ज्वैलरी: अगर आप लाइट या पेस्टल शेड का वैडिंग वियर पहन रही हैं, तो पर्ल ज्वैलरी को अपनी पहली पसंद बना सकती हैं. लाइट आउटफिट के साथ लाइट वेट पर्ल ज्वैलरी आप को रौयल लुक देगी. व्हाइट और यलो के साथ कलरफुल पर्ल का चुनाव भी कर सकती हैं.
गोल्ड ज्वैलरी: अगर शादी के लिए अच्छीखासी सेविंग की है, तो गोल्ड ज्वैलरी खरीद कर उन पैसों को इन्वैस्ट कर सकती हैं. गोल्ड ज्वैलरी की बात ही खास होती है, लेकिन यह भी सच है कि असली सोने से बनी ब्राइडल ज्वैलरी हर किसी के बस की बात नहीं होती. आप चाहें तो बाजार में उपलब्ध गोल्ड प्लेटेड वैडिंग ज्वैलरी भी पहन सकती हैं.
डायमंड ज्वैलरी: रिच लुक के लिए दुलहन डायमंड ज्वैलरी भी पहन सकती है. यह जरूरी नहीं कि आप असली डायमंड ही पहनें, मार्केट में असली डायमंड की तरह दिखने वाली आर्टिफिशियल डायमंड ज्वैलरी भी उपलब्ध है. चाहें तो ये भी खरीद सकती हैं.