आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो आईशैडो का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं. लेक्मे अकेडमी की मैकअप आर्टिस्ट कनिष्का कुशवाहा ने बताया, “आईशैडो का इस्तेमाल हम सिंपल से ले कर बोल्ड लुक के लिए कर सकते हैं. आईशैडो के इस्तेमाल से हम अपनी आंखों को कई तरह से कलर कर सकते हैं. अभी के ट्रेंड में ग्लिटरी, स्मोकी, डबलशेड आईशैडो लुक ज्यादा ट्रेंडी है. हम इन्हीं से कई अलगअलग लुक क्रिएट कर सकते हैं.”

आइए, जानते हैं ट्रेंड के अनुसार आंखों को खूबसूरत कैसे दिखाएं.

स्मोकी आई लुक

smokey-eye

स्मोकी आई बहुत क्लासी लुक देती है. ज्यादातर स्मोकी लुक के लिए ब्लैक आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आप किसी भी डार्क शैड का इस्तेमाल कर स्मोकी लुक दे सकती हैं. यह लुक आप की आंखों को बहुत खूबसूरत बना देता है. अगर आप को समझ नहीं आ रहा कौन सा शैड बेहतर होगा, तो आप ब्लैक और ग्रे कलर भी चुन सकती हैं. इस के अलावा ब्राउन और ब्रोंज का कौम्बीनेशन भी अच्छा लगता है.
आईशैडो इस्तेमाल करने से पहले आईलिड पर प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें. प्राइमर के इस्तेमाल से आई मेकअप सेट रहता है. अब कंसीलर का इस्तेमाल करें.

स्मोकी लुक के लिए ड्रेस के कलर से मैच करता मैट आईशैडो लगाएं. बड़े आईब्रश से इसे अच्छी तरह स्मज करें. अब डार्क शैड से एक शैड लाइट आई शैडो को आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाएं.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी केयर के नए तरीके

इसे लगाने के बाद ब्लैंडिंग ब्रश से अच्छे से ब्लैंड करें. ज्यादा स्मोकी लुक देने के लिए आईलिड के कौर्नर में ब्लैक आईशैडो का इस्तेमाल करें.
आंखों को और भी अट्रेक्टिव दिखाने के लिए लाइनर और मसकारा जरूर लागाएं.

सौफ्ट पर्पल स्मोकी लुक

blu

पर्पल शैड बहुत ही खूबसूरत शैड होता है. अगर आप ने कुछ फ्लोरल या लाइट कलर की ड्रेस पहनी है तो यह लुक आप पर बहुत फबेगा. यह बहुत आसान लुक है. आप इस लुक को और भी आईशैड के साथ ट्राई कर सकती हैं. बस ध्यान रहे दोनों शैड एक ही कलर के हों, वो भी एक डार्क और लाइट.

सौफ्ट पर्पल लुक के लिए सब से पहले आईशैडो बेस लगा लें. अब लाइट पर्पल आई शैडो को आईलिड पर लागाएं और इसे शेप में ब्लैंड करें. आई शैडो जितनी अच्छी तरीके से ब्लैंड होगा आप की आंखें उतनी ही खूबसूरत दिखेंगी.

ब्लैंड करने के बाद आप डार्क पर्पल शैड को लाइनर की तरह आंखों पर लगाएं. मसकारा या आईलैश लगा कर आप अपनी आंखों को और भी खूबसूरत और बड़ी दिखा सकती हैं.

सनसेट आई मेकअप

sunset

सनसेट आई मेकअप बहुत ही फ्रेश लुक देता है. सनसेट लुक के लिए आंखों पर प्राइमर का इस्तेमाल कर लें. जब प्राइमर सेट हो जाए तो लाइट गोल्डन शैड को अपने आईलिड पर लगा लें. अब औरेंज आईशैडो से आधी आईलिड कवर करें. यानी गोल्डन और औरेंज दोनों ही शैड आप की आईलिड पर दिखनी चाहिए. इसे अच्छे से ब्लैंड करें. अब आउटर कौर्नर पर पर्पल शैड से ब्लैंड करें. अब क्रीज लाइन पर ब्राउन और रेड शैडो का इस्तेमाल करें. सनसेट आई मेकअप में लोअर लैशलाइन को भी कवर करना जरूरी है. लोअर लैशलाइन को कवर करने के लिए औरेंज और गोल्डन शैड का इस्तेमाल करें.

मैटेलिक आईशैडो लुक

sparkle

मैटेलिक आई मेकअप लुक बहुत ही बोल्ड लुक देता है. मैटेलिक लुक के लिए मैटेलिक आईशैडो का इस्तेमाल किया जाता है. इस के लिए ब्लैक, ग्रे, पीच, पिंक और ब्राउन शैड का इस्तेमाल किया जाता है. यह सभी शैड शिमरी होते हैं.

मैटेलिक लुक के लिए भी आंखों पर प्राइमर लगाएं. उस के बाद पूरे आईलिड और क्रीज को पीच शिमरी पिंक से कवर करें और अच्छे से ब्लैंड कर लें. यहां आप ब्लैंडिंग के लिए अपनी उंगलियों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. शिमरी आईशैडो उंगलियों से अच्छे से ब्लैंड होते हैं.

अब आईलीड पर ग्रे शैडो का इस्तेमाल करें. ब्लैक आई शैडो को अपर लैश लाइन पर अच्छे से ब्लैंड करें. आईशैडो के ऊपर आप स्पार्कल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आप की आंखों को ग्लिटरी मैटेलिक लुक देगा.

ये  भी पढ़ें- बालों के रूखेपन से मिलेगा छुटकारा, अपनाये ये 4 हेयर पैक

लोअर लैश लाइन पर भी आईशैडो का इस्तेमाल करें.

आई मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान

• शैडो लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें.

• प्राइमर नहीं है तो कंसीलार या फाउंडेशन से बैस बनाएं.

• आइब्रो को जरूर सेट करें.

• आईशैडो शेप में लगे इस के लिए आईकौर्नर पर टैप का इस्तेमाल करें.

• आईशैडो हमेशा लाइट शैड से लगाना शुरू करें. पहले डार्क शैड का इस्तेमाल न करें.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...