आईलाइनर और आईशैडो ही नहीं, मार्केट में यलो से ले कर ब्लू, पिंक से ले कर ग्रीन शेड के मसकारों के कलैक्शन में कोई कमी नहीं है. ऐसे में अगर आप भी नियमित ब्लैक और ट्रांसपैरेंट शेड का मसकारा लगा कर ऊब चुकी हैं, तो एक बार कलरफुल मसकारा जरूर ट्राई करें. मसकारा के कलरफुल शेड्स आंखों को बिग और ब्राइट लुक देते हैं. ब्लैक मसकारे के मुकाबले ये काफी आकर्षक भी नजर आते हैं, बशर्ते इन का चुनाव करते वक्त अपनी स्किनटोन के साथसाथ आंखों के रंग का भी खास खयाल रखा जाए.
ब्लू मसकारा
अगर आप की आंखों का रंग ग्रे, ब्राउन या लाइट ग्रीन है, तो आप अपने वैनिटी बौक्स में ब्लू शेड का मसकारा रख सकती हैं. मार्केट में ब्लू के कई शेड्स का मसकारा उपलब्ध है जैसे रौयल ब्लू, नेवी ब्लू, सी ब्लू आदि. ब्लू के ये सारे शेड्स फेयर कौंप्लैक्शन वाली महिलाओं पर ही नहीं, बल्कि डार्क और मीडियम कौंप्लैक्शन वाली महिलाओं पर भी सूट करते हैं, लेकिन ब्लू शेड का मसकारा नाइट के बजाय डे पार्टी में ज्यादा उभरा नजर आता है.
ग्रीन मसकारा
डार्क ब्राउन शेड्स की आंखों में ग्रीन शेड का मसकारा बेहद खूबसूरत नजर आता है. लेकिन बात यदि स्किनटोन की करें तो ब्लू की तरह ग्रीन कलर का मसकारा भी डार्क, फेयर, मीडियम हर तरह की स्किनटोन वाली महिलाओं पर फबता है. अगर आप चाहती हैं कि आप का ग्रीन मसकारा उभरा नजर आए, तो जब भी ग्रीन कलर का मसकारा लगाएं, उस के साथ डार्क शेड का आईशैडो या आईलाइनर लगाने की भूल न करें वरना डार्क शेड के आगे आप के मसकारे का रंग फीका पड़ सकता है.
ब्राउन मसकारा
ब्लैक के तुरंत बाद कलरफुल मसकारा लगाने से झिझक महसूस कर रही हैं तो शुरुआत ब्राउन मसकारे से करें. यह ब्लैक शेड्स से थोड़ा लाइट होता है, लेकिन इस का इफैक्ट काफी नैचुरल नजर आता है. मीडियम और फेयर कौंप्लैक्शन वाली महिलाओं के साथ ही ब्राउन आंखों वाली महिलाओं पर भी ब्राउन शेड का मसकारा काफी खूबसूरत दिखता है. इसे पार्टी, फंक्शन जैसे खास मौकों के साथसाथ रोजाना भी लगाया जा सकता है. यह दिन रात दोनों समय आकर्षक नजर आता है.
गोल्डन मसकारा
अगर आप किसी नाइट पार्टी की जान बनना चाहती हैं तो ग्रीन, ब्लू, पर्पल जैसे शेड्स के मसकारे को छोड़ कर गोल्डन शेड का मसकारा चुन सकती हैं. यह हर शेड की आंखों पर बेहद खूबसूरत नजर आता है. डार्क से ले कर मीडियम और फेयर स्किनटोन वाली महिलाओं पर भी गोल्डन शेड का मसकारा जंचता है यानी बाकी शेड्स का मसकारा रखें या न रखें, लेकिन पार्टी की जान बनने के लिए गोल्डन शेड के मसकारे को अपने वैनिटी बौक्स में जरूर खास जगह दें.
पर्पल मसकारा
अगर आप की आंखें छोटी हैं और आप उन्हें बिगर लुक देना चाहती हैं, तो आंख मूंद कर पर्पल शेड के मसकारे को अपने मेकअप बौक्स में रख लें. ये ग्रीन, ब्राउन और ब्लू कलर की आंखों पर ज्यादा सूट करता है. इस के खासकर 3 शेड ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं- रौयल पर्पल, प्लम और वायलेट. अगर आप की स्किनटोन डार्क है तो पर्पल शेड का मसकारा खरीदें. अगर फेयर है तो वायलेट शेड और मीडियम है तो प्लम शेड चुन सकती हैं. नाइट के मुकाबले पर्पल शेड का मसकारा डे पार्टी में काफी खूबसूरत लुक देता है.
सुपर स्टाइलिश आइडियाज
– आर्टिफिशियल आईलैशेज लगा कर मसकारा लगाएं. लंबीघनी पलकों पर लगा मसकारा बेहद खूबसूरत नजर आता है.
– सुपर स्टाइलिश लुक के लिए जिस शेड का मसकारा लगा रही हैं, उसी शेड का आईशैडो लगाएं.
– एक ही शेड का मसकारा और आईलाइनर लगा कर भी आप अपनी आंखों को आकर्षक लुक दे सकती हैं.
– ड्रामैटिक आई मेकअप के लिए 2 डिफरैंट शेड्स का मसकारा लगाएं, जैसे ऊपर की आईलैशेज पर ब्लू और नीचे की आईलैशेज पर ग्रीन.
– ट्रैंड सैटर कहलाने के लिए आईलैशेज को 3 भागों में बांट दें और फिर तीनों पर अलग अलग 3 शेड्स का मसकारा लगाएं.
– अगर नाइट पार्टी में जा रही हैं तो ग्लिटर वाला कलरफुल अप्लाई करें. इसे लगाने से आप का आई मेकअप कलरफुल भी नजर आएगा और चमक भी उठेगा.
– चूंकि आप कलरफुल मसकारे से आईर् मेकअप को हैवी लुक दे रही हैं, इसलिए लिपस्टिक और ब्लशऔन के लिए नैचुरल शेड्स का चुनाव करें वरना आप का लुक गौदी नजर आ सकता है.
जब लगाएं मसकारा
– अगर आप चाहती हैं कि आप का मसकारा लौंग लास्टिंग रहे तो वाटरप्रूफ मसकारा खरीदें.
– मसकारा पहले ऊपर की आईलैशेज पर फिर निचली आईलैशेज पर लगाएं.
– मसकारा लगाते वक्त आईलैशेज को घुमा कर ऊपर की तरफ ले जाएं. इस से पलकें घनी नजर आती हैं.
– मसकारे को हवा के संपर्क में न आने दें वरना वह सूख कर जल्दी खराब हो सकता है.
– अच्छे परिणाम के लिए मसकारे का सिंगल नहीं, डबल कोट लगाएं.
– सोने से पहले मसकारा रिमूव करना न भूलें वरना आप की आईलैशेज कमजोर हो सकती हैं.