फैशन हमेशा एकजैसा नहीं रहता. थोड़े थोड़े समय में कुछ न कुछ बदलाव आता रहता है. अगर आप खुद को फैशन के साथ अपडेट रखना चाहती हैं तो सिर्फ ड्रैस पर ही ध्यान देना काफी नहीं है, बल्कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी अपडेट करना होगा. तभी आप की पर्सनैलिटी अट्रैक्टिव लगेगी.
आजकल ऐसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं, जो अलग अलग स्किन और जरूरत के होते हैं. इन की खासीयत यह है कि ये लंबे समय तक तो चलते ही हैं, इस्तेमाल करने में भी आसान होते हैं.
इस बारे में एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक की मेकअप ऐक्सपर्ट इशिका तनेजा कहती हैं कि अधिकांश महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स फैशन के अनुसार नहीं खरीदतीं, बल्कि एकदूसरे की देखादेखी खरीदती हैं. फिर भले ही वह कलर उन की स्किनटोन से मैच करे या नहीं.
जिस तरह कपड़ों का फैशन आउटडेटेड होता है उसी तरह मेकअप में भी नए कलर, नए स्टाइल आते हैं, जिन से आप अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं.
लिपस्टिक में दिखे फैशन का रंग
आप को यह बात पता नहीं होगी, लेकिन लिपस्टिक भी चेहरे पर ग्लो लाती है. आप कितना भी अच्छा मेकअप कर लें, अगर आप ने लिपस्टिक नहीं लगाई है, तो आप का मेकअप अधूरा लगता है. इन दिनों फैशन ग्लौसी लिपस्टिक का नहीं वरन मैटी लिपस्टिक का है, इसलिए ग्लौसी लिपस्टिक लगाना बंद कर मैटी लिपस्टिक लगाना शुरू करें. मैटी लिपस्टिक काफी सोबर लगती है. यह डार्क कलर की होती है और होंठों पर चमक नहीं लाती, जिस कारण होंठ प्राकृतिक रूप से गहरे लगते हैं.
मैटी लिपस्टिक में डीप रैड, चैरी रैड, वाइन, ब्लम, बरगंडी, औक्स ब्लड, कोरल रैड, डार्क ब्राउन, मैरून, ब्लैकिश मैरून, ब्लैक कलर फैशन में हैं. इन दिनों आप औरेंज कलर की लिपस्टिक भी लगा सकती हैं. यह गोरी और सांवली सभी तरह की रंगत पर जंचती है. इस शेड की सब से बड़ी खासीयत यह है कि आप इसे कहीं भी और कभी भी लगा सकती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन