मौका वेडिंग पार्टी का हो और खुद को औरों से बेहतर न दिखाएं भला यह कैसे हो सकता है. यों तो शादीविवाह व किसी खास अवसर पर सजनासंवरना हर महिला चाहती है पर दिन जब सर्दियों के हों तो त्वचा के साथसाथ हेयरस्टाइल पर भी विशेषरूप से ध्यान देना चाहिए. आइए, जानते हैं कि वेडिंग पार्टी में कैसा लुक अपनाएं कि आप औरों से दिखें कुछ खास:
- यों दमकाएं त्वचा
- त्वचा में चमक लाने के लिए एक साफ कपड़े में पाउडर दूध, बादाम, चावल का पाउडर और गुलाब की पत्तियां मिला लें. नहाते समय धीरेधीरे इसे त्वचा पर रगड़ें. इस से त्वचा मुलायम, नर्म व आकर्षक लगती है. यह प्राकृतिक रूप से त्वचा को खुशबूदार व ताजा बनाता है.
- मुलतानी मिट्टी त्वचा को साफ करने व चमकदार बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. तैलीय त्वचा के लिए मुलतानी मिट्टी में गुलाबजल मिला कर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं. आंखों के आसपास व होंठों पर लगाने से बचें. सूखने पर चेहरा धो लें. मिलीजुली त्वचा के लिए त्वचा की तैलीय जगह पर मास्क लगाएं. मुंहासों व दानों के लिए इस में चंदन पाउडर, गुलाबजल और नीम की पत्तियों का पाउडर मिला कर पेस्ट बना लें. फिर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें.
2. बालों की देखभाल
- 1 अंडा या 1 छोटा चम्मच बादाम तेल में 1 चम्मच सिरका मिलाएं. इस से बालों की मालिश करें. फिर बालों में गरम तौलिया लपेट लें. 1 घंटे बाद बालों को धो लें. इस से बाल मुलायम व चमकदार होते हैं.
- रूखे व घुंघराले बालों को मुलायम करने के लिए क्रीम युक्त हेयर कंडीशनर में कुछ पानी मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर कर रख लें. बालों में इस मिश्रण को लगाएं. उस के बाद कंघी करें ताकि यह पूरे बालों में लग जाए.