हर लड़की चाहती है कि शादी पर दुलहन के रूप में उस का शृंगार पिया के मन में इस कदर बस जाए कि दूल्हे को दुलहन के रूप के आगे चांद भी फीका नजर आए. दुलहन की इसी चाहत को पूरा करने में सहायक होते हैं-ब्राइडल पैकेज. तो आइए जानते हैं इन्हीं पैकेज के बारे में :
- नौर्मल ब्राइडल पैकेज
हर छोटेबड़े पार्लर और सैलून में नौर्मल ब्राइडल पैकेज उपलब्ध होता है जोकि इस महंगाई के जमाने में आप की जेब पर भारी भी नहीं पड़ता है. इस पैकेज में आमतौर पर 2 तरह के फेशियल (गोल्ड/डायमंड/पर्ल), फेस और नेक ब्लीच, मैनीक्योर, पैडीक्योर, फुल बौडी वैक्सिंग, हौट औयल मसाज, हेयरडू, आईब्रो, अपरलिप्स, फोरहैड और वाटरप्रूफ मेकअप शामिल होता है. इसलिए अगर आप को लगता है कि आप की त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं है और आप का बजट भी कम है तो नौर्मल ब्राइडल पैकेज आप के लिए उपयुक्त है, इस पैकेज की कीमत क्व8 हजार से क्व10 हजार तक है.
2. स्पैशल ब्राइडल पैकेज
स्पैशल ब्राइडल पैकेज में त्वचा के अनुरूप स्पा फेशियल, हेयर स्पा, फैं्रच मैनीक्योर, फैं्रच पैडीक्योर, बौडी मसाज, फुल बौडी वैक्सिंग, ब्लीच, स्ट्रेस रिमूवर थेरैपी, आईब्रो, अपरलिप्स, फोरहैड, कंप्लीट मेकअप तकनीक व हेयरडू एवं वाटरप्रूफ हाईलाइटिंग किया जाता है. इस के अलावा गिफ्ट के तौर पर ब्यूटी केयर टिप्स व ग्लोइंग पैक भी डेली यूज के लिए दिया जाता है. इस पैकेज की कीमत क्व10 हजार से क्व15 हजार तक होती है.
3. गार्जियस ब्राइडल इंडोवैस्टर्न पैकेज
इस पैकेज में स्किन के अनुसार और जरूरत के आधार पर ब्यूटी ट्रीटमैंट दिया जाता है, जिस से त्वचा के दागधब्बे, पिंपल्स और एक्ने आदि का उपचार किया जाता है ताकि दुलहन के रूप में आप ग्लोइंग व गार्जियस नजर आएं. इस में फेस टोनिंग, स्पा (स्किन के अनुरूप), फेशियल, हेयर स्पा, बौडी स्पा, कंप्लीट प्री ब्राइडल, ग्लोइंग स्किन टिप्स, रिफै्रशिंग ब्यूटी पैक आदि शामिल होते हैं. इस में मेकअप स्पैशल तकनीक से कपल के अनुरूप वाटरप्रूफ व लौंगलास्टिंग किया जाता है. इस पैकेज की कीमत क्व17 हजार से 20-22 हजार के आसपास होती है.
इस के अलावा ब्राइडल पैकेज में आप अपनी पसंद के अनुसार शादी के दिन के लिए कई आकर्षक मेकअप भी करा सकती हैं, जिस में दुलहन को मेकअप, हेयरस्टाइल और पल्लू ड्रैपिंग से अलग लुक दिया जाता है.
4. ट्रैडिशनल ब्राइड
इस स्टाइल में 90 के दशक का हैवी वर्क लहंगा, हैवी वेणी गजरा, जूड़ाचोटी, गुजराती स्टाइल पल्लू तथा टीकाबिंदी व ऐक्स्ट्रा बिंदी से दुलहन को ट्रैडिशनल लुक दिया जाता है. इस लुक को पारंपरिक परिवारों में आज भी पसंद किया जाता है. इस में लहंगा भी ज्यादा घेरे वाला होता है और चुन्नी में भी हैवी वर्क होता है.
5. रेट्रो लुक ब्राइड
आजकल पुराने दौर का मेकअप, हेयरस्टाइल और पुराने स्टाइल की पोशाकें युवा पीढ़ी में विशेष पसंद की जा रही हैं. इसी क्रेज को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर भी ब्राइडल वियर में जरी, गोटा, नग, मोती आदि के वर्क वाले लहंगें बना रहे हैं, जो युवतियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इसी प्रकार पार्लरों और सैलूनों में भी 60 के दशक के फैशन को अपनाते हुए ब्राइडल को हाई हैवी हेयरस्टाइल, हैवी ब्रंच हेयर ऐक्सैसरीज और मेकअप में हैवी काजल, आईलाइनर और टाइट चुन्नी या साड़ी ड्रैपिंग से ब्यूटीफुल लुक दिया जाता है.
6. इंडोवैस्टर्न ब्राइड
जो युवतियां हैवी मेकअप से बचना चाहती हैं, उन के लिए इंडोवैस्टर्न टच परफैक्ट है. इस में लाइट मेकअप से दुलहन की नैचुरल ग्लोइंग ब्यूटी निखार दी जाती है. इस में थिक ग्लिटर शेड्स की जगह लाइट शिमरी इफैक्ट होता है, ट्रैडिशनल जूड़ाचोटी की जगह मौडर्न टच हेयरस्टाइल व हेयरडू इस्तेमाल किया जाता है. इस में दुलहन का लहंगा फिश कट में तथा चुन्नी लाइटवेट होती है. मेकअप में मल्टीकलर इफैक्ट व कंप्लीट लुक में इंडोवैस्टर्न टच होता है. ज्वैलरी व हेयर ऐक्सैसरीज में भी ऐक्स्पैरिमैंट होते रहते हैं.
जब बनने जा रही हों दुलहन
- शादी से कम से कम 2-3 महीने पहले ही ब्यूटीशियन से मिल कर प्री ब्राइडल व ब्राइडल मेकअप बुकिंग करवा लें और स्किन व हेयर ट्रीटमैंट लेना शुरू कर दें. कोई स्किन प्रौब्लम हो तो पहले ही बता दें.
- कई लड़कियों को ज्वैलरी और मेकअप से ऐलर्जी होती है, जिस से उन की स्किन पर रैशेज हो जाते हैं. अगर आप भी इस श्रेणी में हैं, तो ब्यूटी ऐक्सपर्ट को पहले ही बता दें.
- वेट कंट्रोल के लिए योगासन या डांस का सहारा लें. रोज सुबहशाम ताजा हवा में टहलें ताकि आप की खूबसूरती में गजब का निखार आए.
- भरपूर नींद लें और तनाव को दूर भगाएं, क्योंकि जैसेजैसे शादी का दिन करीब आता जाता है वैसेवैसे लड़की के मन में भावी जीवन के प्रति उधेड़बुन होनी शुरू हो जाती है, इसलिए सभी चिंताओं को दूर भगा कर पिया के सपनों में विचरण करें.
- खूबसूरती को निखारने के लिए उचित खानपान बेहद जरूरी है. अत: पौष्टिक आहार लें और दिन में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं.
- अपनी ब्यूटीशियन को पहले ही बता दें कि आप किस प्रकार का लुक चाहती हैं और शादी से 1 हफ्ता पहले ही अपनी वेडिंग ड्रैस ब्यूटीशियन को दिखा दें ताकि वह आप को परफैक्ट लुक दे सके.
- शादी से 2-3 महीने पहले से ही अपने ऊपर ऐक्स्पैरिमैंट बंद कर दें. मतलब, किसी नए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि किसी भी तरह का रिएक्शन होने पर दिक्कत आ सकती है.
- शादी के दिन तैयार होते समय ब्यूटीशियन को सुझाव तो दें, लेकिन अनावश्यक दबाव न डालें, क्योंकि जरूरी नहीं कि आप की डेली मेकअप सैंस उस दिन भी आप को सूट करे.
- शादी से कम से कम 15-20 दिन पहले धूप में निकलना बंद कर दें. बाहर जाना जरूरी हो तो छतरी और चेहरे पर सनस्क्रीन लगा कर ही निकलें.
- ब्यूटीशियन द्वारा दिए जाने वाले ब्यूटी पैक व ब्यूटी टिप्स का उपयोग करें, उन्हें व्यर्थ न समझें.
- कई पार्लरों व सैलूनों में ब्राइडल के लिए सैल्फ ग्रूमिंग कोर्स भी कराया जाता है, जिस का चयन अपनी जरूरत व बजट के हिसाब से कर सकती हैं.
- शादी का दिन बेहद खास होता है, इसलिए खुश रहें.