रविवार के बाद आने वाला सोमवार अपने साथ सुस्ती, अरुचि, नीरसता जैसे कितने ही भाव ले कर आता है. इस का असर चेहरे पर साफ नजर आता है. नतीजतन खिला और निखरा चेहरा भी डल और मुरझाया दिखता है.

मंडे ब्लूज के इस इफैक्ट को कम करने के लिए आजमाइए मेकअप के न्यू रूल्स ताकि मंडे को भी आप का चेहरा तरोताजा नजर आए और आप न्यू मेकअप लुक के साथ औफिस जाने के लिए बेताब हो जाएं.

  1. आईकैची आईलाइनर

फुल मेकअप करने के बजाय आईलाइनर पर फोकस करें. इस के लिए जैट ब्लैक, डार्क ब्राउन या रौयल ब्लू शेड का आईलाइनर चुनें. अब आउटफिट से मेल खाता (ब्लैक, ब्राउन, ब्लू में से कोई एक) आईलाइनर आंखों की सिर्फ ऊपरी आईलिड पर थोड़ा चौड़ा लगाएं ताकि यह उभर कर नजर आए.

इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए आईलाइनर के पिछले छोर को ऊपर की तरफ ले जा कर छोड़ दें. इसी तरह फिश स्टाइल आईलाइनर से भी आंखों को अट्रैक्टिव इफैक्ट दे सकती हैं. इस के लिए आंखों की ऊपरी आईलिड पर थिक आईलाइनर लगाएं और इन के छोर को ऊपर की तरफ ले जाएं.

अब निचली आई लिड के ठीक बीच से आईलाइनर लगाना शुरू करें और इसे छोर पर ले जा कर नीचे की तरफ मोड़ दें. इस आई मेकअप के साथ आईशैडो, मसकारा और डार्क लिपस्टिक लगाने से बचें वरना लुक गौडी नजर आ सकता है.

2. आईकैंडी आईशैडो

आईलाइनर के बजाय आईशैडो का इफैक्ट भी मंडे ब्लूज की डलनैस को कम कर सकता है, लेकिन तब जब आप सही आईशैडो के शेड के साथ उसे अप्लाई करने का भी सही तरीका अपनाएंगी. आईशैडो के लिए शैंपेन, ब्रौंज या व्हाइट शेड का चुनाव करें. इन दिनों ये तीनों ही शेड्स फैशन में हैं.

आईकैंडी लुक के लिए शैंपेन शेड का आईशैडो पलकों पर अप्लाई करें. अगर व्हाइट कलर का आईशैडो यूज करना चाहती हैं तो पूरी पलकों पर आईशैडो लगाने के बजाय ब्रश की सहायता से सिर्फ आंखों के दोनों पिछले छोरों पर लगाएं.

इस से आप की आंखों को व्हाइट इफैक्ट मिलेगा. इसी तरह ब्रौंज शेड आईशैडो को भी सिर्फ आंखों की पिछले छोरों पर ऊपर की तरह कोना निकालते हुए लगाएं. इस से आप की आंखें और भी आकर्षक नजर आएंगी. इस के बाद आईलाइनर, मसकारा या बोल्ड लिपस्टिक न लगाएं वरना लुक बिगड़ सकता है.

3. मसकारा मैजिक

अगर आप मिनिमल आई मेकअप करना चाहती हैं, तो आईशैडो और आईलाइनर के बजाय आई मेकअप के लिए सिर्फ मसकारे का इस्तेमाल करें. जी हां, आकर्षक लुक के लिए मसकारा भी काफी है. इस के लिए ब्लैक, ब्राउन, ब्लू या फिर ट्रांसपैरेंट शेड का मसकारा खरीद सकती हैं. आंखों के ऊपरी आईलैशेज पर मसकारा लगाते वक्त उन्हें ऊपर की तरफ कर्ल करें और निचली आईलैशेज पर मसकारा लगा कर नीचे की तरफ कर्ल करें.

इससे आप की पलकें घनी और आंखें आकर्षक नजर आएंगी. अगर आप की नैचुरल आईलैशेज की ग्रोथ बहुत कम है, तो आर्टिफिशियल आईलैशेज लगा कर भी मसकारा लगा सकती हैं. इस से लोगों की निगाहें आप की आंखों पर टिकी रहेंगी. मसकारे के साथ न्यूड शेड की लिपस्टिक आप को आकर्षक लुक देगी.

4. बोल्ड लिप कलर

आप चाहें तो आई मेकअप के बजाय लिप मेकअप को भी हाईलाइट कर सकती हैं. बोल्ड लुक के लिए ब्राइट शेड की लिपस्टिक चुनें जैसे ब्राइट औरेंज, ब्राइट पिंक, हौट रैड, मजैंटा आदि. ये शेड्स काफी अट्रैक्टिव नजर आते हैं.

परफैक्ट लिप मेकअप के लिए पहले होंठों पर मौइश्चराइजर लगाएं, फिर लिपलाइनर से आउटलाइन दें और फिर लिपस्टिक लगा लें. ग्लौसी के बजाय मैट टैक्स्चर वाली लिपस्टिक खरीदें. यह काफी स्टाइलिश नजर आती है.

यह जरूरी नहीं कि आप सिर्फ डार्क ऐंड बोल्ड शेड की लिपस्टिक लगा कर ही अपने लिप्स को हाईलाइट करें. लिपस्टिक के न्यूड शेड भी आप को सैक्सी लुक दे सकते हैं. इन्हें भी जरूर ट्राई करें.

5. लिक्विड फाउंडेशन

वीकैंड की थकावट के बाद त्वचा रूखी और मुरझाई सी नजर आती है. ऐसे में बेस मेकअप के लिए त्वचा पर पाउडर फाउंडेशन लगाने की भूल न करें वरना इस से आप का चेहरा और भी रूखा और पैची नजर आ सकता है.

फ्रैश लुक के लिए लिक्विड फाउंडेशन का चुनाव करें. यह चेहरे पर बहुत जल्दी और अच्छी तरह सैट हो जाता है और लंबे समय तक टिका भी रहता है.

6. ब्यूटीफुल ब्लशर

अगर आप आई और लिप मेकअप दोनों नहीं कर रही हैं, तो चीक मेकअप से भी आकर्षक लुक पा सकती हैं. चीक मेकअप को हाईलाइट करने के लिए पीच, पिंक, रोज, कोरल शेड का ब्लश औन खरीदें. लेकिन पाउडर के बजाय क्रीम बेस्ड ब्लशर लगाएं.

इस का इफैक्ट काफी फ्रैश नजर आता है, जबकि पाउडर ब्लशर से त्वचा रूखी नजर आती है. लेकिन ध्यान रहे अगर आप ब्लशर लगा रही हैं, तो डार्क लिपस्टिक और हैवी आईलाइनर न लगाएं.

7. स्मार्ट आइडियाज

मंडे ब्लूज से बचने के लिए सप्ताह की शुरुआत हौट और स्टाइलिश आउटफिट से करें जैसे वी नैक टौप, मिनी स्कर्ट, स्लीवलैस कुरती, स्किनी जींस आदि.

हैवी इयररिंग्स, लौंग नैकपीस, बिग रिंग और कफ में से किसी एक ज्वैलरी को अपना स्टाइल स्टेटमैंट बनाएं और मंडे ब्लूज को बीट करें.

फौर्मल फुटवियर के बजाय मंडे को हाई हील के सैक्सी सैंडल पहनें या फिर वैजेस भी ट्राई कर सकती हैं.

कोई भी स्टाललिश हेयरस्टाइल ले कर भी आप मंडे ब्लूज को मात दे सकती हैं जैसे हाई पोनी, हाई बन आदि.

रैग्यूलर लैदर या लैपटौप बैग के बजाय स्टाइलिश और ट्रैंडी हैंड बैग कैरी करें. मंडे ब्लूज खुदबखुद छूमंतर हो जाएगा.

आउटफिट से ले कर कोईर् भी न्यू ऐक्सैसरीज मंडे को पहनें. इस से औफिस जाने के लिए आप खुद ऐक्साइटेड रहेंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...