जितने शादी के लिए आउटफिट्स जरूरी होते हैं, उतना ही मेकअप आर्टिस्ट क्योंकि वही हमारे चेहरे को महका कर आउटफिट्स में चारचांद लगाने का काम करती है. लेकिन अगर इस के चयन में गलती हो गई, फिर तो आप के इतने यादगार दिन का खराब होना तय है ही. ऐसे में जब भी आप मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें तो अच्छे से रिसर्च करें.

ब्यूटी ऐक्सपर्ट पूजा नागदेव का कहना है कि इस के लिए आप अपने फ्रैंड्स, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वैबसाइट की मदद से उन के कौंटैक्ट नंबर ले कर उन से अपौइंटमैंट ले कर उन से सीधे बात करें. उन्होंने पिछले कुछ समय में किस तरह का मेकअप किया है, उस के बारे में भी डिटेल में जानकारी लें. इस से आप को अंदाजा लग जाएगा कि स्पैशल डे पर किस तरह का मेकअप किया जाएगा.

मेकअप ट्रैंड्स की हो जानकारी

मेकअप आर्टिस्ट होना बड़ी बात नहीं, लेकिन खुद को मेकअप में अपडेट रखना यह हर किसी मेकअप आर्टिस्ट के बस में नहीं और आज वही इस फील्ड में खुद को जमा पा रही है, जो मेकअप की नइनई तकनीकों को अपनाने के साथसाथ खुद को भी अप टू डेट रखती है. ऐसे में जब भी आप अपने लिए मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें तो सब से पहले उन से जानने की कोशिश करें कि उन्हें लेटैस्ट मेकअप ट्रैंड्स की कितनी जानकारी है.

इस के लिए आप को भी रिसर्च करनी होगी. जैसे वह इस स्पैशल डे पर आप के फेस पर कौन सा मेकअप करने वाली हैं. आज कई तरह के मेकअप ट्रैंड्स में हैं, लेकिन हर तरह की स्किन के लिए अलगअलग हैं. इस बारे में पूछ लें कि उन्हें इस की जानकारी है या नहीं जैसे:

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...