हौट, गौर्जियस और फैब्यूलस लुक के लिए नए ट्रैंड को समझ उसे अपना कर अपनी पर्सनैलिटी में नया निखार लाया जा सकता है. यह जरूरी नहीं कि खूबसूरत दिखने की चाह में घर में सौंदर्य प्रसाधनों की दुकान खोल लें, बल्कि जरूरत है फैशन, ब्यूटी व मेकअप के बदलते ट्रैंड के साथ अपनी पर्सनैलिटी को अपडेट करने की.

पौप रैड ग्लैम लिप्स

इस सीजन में लिप्स के लिए 100% पौप ग्लैम आइडिया बैस्ट रहेगा यानी निओन मेकअप के चलन के साथ हौट रैड, निओन शेड, प्लम शेड और पिंक ग्लैमरस शेड्स का चलन रहेगा, इसलिए लिपस्टिक का चुनाव करते समय थोड़े बोल्ड और ग्लैमरस शेड शामिल करें.

हेयर वर्क

बालों में फंकी पिनअप, अनइवन लुक, रोलर, शाइनिंग, स्ट्रेटनिंग, सौफ्टी रोलिंग, वीविंग, निटिंग, ट्विस्ट पफ, अनटाइडिंग स्मजिंग चोटी, नोटिड बन आदि स्टाइल का चलन रहेगा, जिन्हें ग्लैमराईज करने के लिए आर्टिफिशियल फ्लोरल से डाईग्नल डिजाइन में डैकोरेट किया जाएगा. इस के अलावा जरकन, पर्ल, ग्लिटर, फैदर आदि से न्यू लुक पाने का चलन रहेगा.

निओन मेकअप

2016 के शुरू में निओन मेकअप का चलन रहेगा. अगर आप आत्मविश्वास से भरपूर फन लविंग पर्सनैलिटी की स्वामिनी हैं और यही अपने मेकअप में दर्शाना चाहती हैं तो निओन मेकअप से बेहतर दूसरा विकल्प नहीं है. अगर आप सब से अलग दिखना चाहती हैं तो अपनी स्किनटोन से

1 शेड लाइटर फाउंडेशन का चुनाव करें. आईशैडो में फन लविंग वाईब्रैंट कलर यलो, औरेंज, पिंक, ब्लू, पर्पल, फ्यूशिया ग्रीन, फ्लोरो ग्रीन, मजैंटा आदि शैड चुनें. वौल्यूमाइजिंग थिक लेयर मसकारा व हैवी ट्रांसपैरेंट लिपग्लौस विद निओन व पेस्टल लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट करें. आंखों की क्रीज के लिए वाटरलाइन में व्हाइट लाइनर या पैंसिल का इस्तेमाल करें. यंगर लुकिंग के लिए पिंक शेड ब्राइट लिपस्टिक का चुनाव करें.

हाईलाइटिंग

बालों को हाईलाइट करने में क्रिएटिविटी पर जोर रहेगा. ऐक्सपैरिमैंटल फंकी व निओन हाईलाइटिंग का ट्रैंड रहेगा, जिस में हेयर स्प्रे, हेयर चोक व हेयर ग्लिटर प्रमुख रहेंगे. केवल गोल्डन कौपर हाईलाइटिंग ही नहीं वरन इस बार वाईब्रैंट कलर का भी चलन रहेगा.

शीट मास्क

इंस्टैंट ग्लो के लिए कोरियन शीट मास्क का चलन रहेगा. इस के बेहतर परिणाम के कारण इस का आने वाले सालों में भी ट्रैंड बढ़ेगा. शीट मास्क लगाने में बेहद सरल व सुगम है. यह फेस स्किन को ऐक्सफौलिएशन के द्वारा गजब का निखार देता है. शीट मास्क में ऐंटीऐजिंग, ब्राइटनिंग, हाईड्रेटिंग, मौइश्चराइजिंग, ऐंटीऐक्ने, हाइड्रोजैल, पर्ल मास्क आदि प्रमुख हैं. इन्हें आप औनलाइन भी और्डर कर सकती हैं.

केरैटिन स्मूदनिंग

हेयर ट्रीटमैंट की बात करें तो केरैटिन ट्रीटमैंट का चलन रहेगा. इस में प्रोफैशनल हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से डैमेज हेयर्स को रिपेयर करने में मदद तो मिलती ही है, साथ ही हेयर्स को नरिश व विटामिन मैरिन बोटैनिकल की मदद से बालों में स्मूदनैस व शाइन भी आता है.

मैग्नेटिक नेल आर्ट

नेल आर्ट में एक्रेलिक नेल आर्ट डिजाइन व मैग्नैटिक नेलपेंट्स का काफी चलन देखने को मिलेगा. इस के अलावा निओन शेड पेस्टल, गोल्ड डस्ट, थीम बेस, ज्वैल नेल, नेल पियर्सिंग, फ्यूजन टिप नेल आर्ट आदि का चलन रहेगा. इस के साथ रूटीन लाइफ में मार्बल आर्ट, वर्टिकल लाइन, फैदर टच व फ्लोरल और रेनबो का इफैक्ट देखने को मिलेगा. जिन महिलाओं को ग्लिटर नेलपेंट का शौक है उन के लिए ग्लिटर रिमूवर नेल स्क्रबिंग पैड भी मार्केट में उपलब्ध रहेगा.

स्मोकी विद लौंग लैशेज आईज

इस सीजन में स्मूदी, स्मोकी, मैटेलिक फिनिश ऐक्वैटिक और फौरस्टिंग कलर्स का ट्रैंड देखने को मिलेगा. आईज लुक को कंप्लीट करने के लिए लौंग फेयर आर्टिफिशियल लैशेज से आंखों की ब्यूटी को बढ़ाया जाएगा.

ग्राफिक आईलाइनर

इस सीजन में डबल विंग्स वाला स्ट्रेट थिक आउटर कौर्नर वाले कैट लुक आईलाइनर का फैशन रहेगा. ग्लैमरस लुक के लिए आर्टिफिशियल लैशेज के साथ उभार लिए हुए आईलाइनर का उपयोग डबल विंग्स और ज्योमैटिक विंग्स के रूप में खासा पसंद किया जाएगा. इस के अलावा कलर्स मैटेलिक फिनिशिंग लाइनर का भी क्रेज देखने को मिलेगा.

आई ग्लौस

आई ग्लौस आईज मेकअप का ट्रैंड रहेगा, जिस में कार्बन ग्लौस लाइनर हो या वाइब्रैंट ग्लौस. टोटली स्मजफ्री और लौंगलास्टिंग इफैक्ट के साथ बैस्ट आइडियल फौर 1 मिनट टचअप के लिए ट्राई करें लोरियल पैरिस, लैक्मे व कलरबार.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...